17/11/2025
दर्द से तड़पते हुए व्यक्ति को जब राहत मिलती है तो वह अपने दिल से दुआ देता है ।
आज मुझे मेरे रोगी के भाई ओम अग्निहोत्री जी का बहुत ही सुंदर और दिल से लिखा हुआ रिव्यू पढ़ने को मिला।
उनके भाई ने vikrant poly clinic , बवासीर भगंदर फिसर चिकित्सा केंद्र Shahabad में पाइल्स का इलाज कराया और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
सबसे बड़ी खुशी यह थी कि उन्होंने न सिर्फ इलाज की सराहना की, बल्कि मेरे व्यवहार और बड़े भाई जैसे बातचीत के तरीके को भी महसूस किया।
यही मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है। 🙏
आप सबका विश्वास ही मुझे हर दिन और बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है।
धन्यवाद
Ayurvedacharya Manish Sharma
#आयुर्वेदसेउपचार #कांसाथाली #पाइल्स