28/11/2025
आपका भी दिमाग चलता है रॉकेट की तरह? 5वें घर का राहु देता है ओवरथिंकिंग, गलत इंसान पर भरोसा सब मिटा देगा!
राहु पाचवें भाव में होने से व्यक्ति तेज दिमाग, क्रिएटिव सोच और खास पहचान पाने की क्षमता रखता है, लेकिन फोकस की कमी, लव लाइफ में उतार-चढ़ाव और ओवरथिंकिंग भी बढ़ सकती है. सही उपाय और संतुलन से राहु के नेगेटिव असर काफी हद तक कम हो जाते हैं.
राहु पाचवें भाव में होने के सकारात्मक प्रभाव
1. तेज दिमाग और स्ट्रॉन्ग इंट्यूशन
ऐसे लोगों का दिमाग बहुत फास्ट चलता है. ये नई चीजें तुरंत पकड़ लेते हैं और कई बार दूसरों से पहले चीजों को भांप लेते हैं.
2. क्रिएटिव फील्ड में ग्रोथ
फिल्म, मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म, राइटिंग, डिजाइनिंग, म्यूजिक, रिक्रिएशन, स्टॉक मार्केट जैसे क्षेत्रों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
3. कंपटीशन में सफलता
अगर राहु शुभ फल दे, तो प्रतियोगी परीक्षा, इंटरव्यू, गेम्स, टेक्निकल स्किल्स और रिसर्च जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन नतीजे मिलते हैं.
4. लव लाइफ में आकर्षण
ऐसे लोगों की पर्सनालिटी में एक खास मैग्नेटिक इफेक्ट होता है, जिससे लोग आसानी से आकर्षित होते हैं.
राहु पाचवें भाव में होने के नकारात्मक प्रभाव
1. फोकस की कमी
दिमाग बहुत तेज होने के बावजूद, कभी-कभी ध्यान भटकने लगता है.
2. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव
रिलेशन जल्दी बन भी सकते हैं और जल्दी टूट भी सकते हैं.
3. ओवरथिंकिंग और कन्फ्यूजन
दिमाग ज्यादा दौड़ने के कारण चिंता और उलझन बढ़ सकती है.
4. बच्चों की तरफ चिंता
राहु खराब फल दे तो बच्चे की सेहत, पढ़ाई या व्यवहार को लेकर तनाव बढ़ सकता है.
राहु पाचवें भाव को कैसे संतुलित करें? आसान उपाय
1. हर बुधवार गाय को हरा चारा खिलाएं
यह दिमाग की उलझन कम करता है और राहु को शांत करता है.
2. सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं
मन शांत होता है और राहु के कारण होने वाली बेचैनी कम होती है.
3. काले तिल का दान करें
यह उपाय जीवन में नेगेटिविटी कम करता है.
4. गुरुवार को पीली दाल या हल्दी दान करें
राहु की वजह से आने वाली अनिश्चितता कम होती है.
Consult with Best Indian Lady Astrologer
Pooja Sharma Ji
Call: +91- 9988070783
Visit : https://www.poojaspirituality.com/
**us