FoodBanao.Com

FoodBanao.Com Exploring Food Around India

30/03/2022

सबसे मस्त कचोरी भारत की यह मिलती है !

*बम कचोरी वाला - इंदौर*

FRENCH FRIES घर पर केसे बनाये।।बनाने की विधि:
09/10/2020

FRENCH FRIES घर पर केसे बनाये।।
बनाने की विधि:

ढाबा स्टाइल आलू पराठा:-गरमागरम आलू के परांठे मिल जाए, तो दिन ही बन जाता है.परांठे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री: गेहूं का ...
30/07/2018

ढाबा स्टाइल आलू पराठा:-

गरमागरम आलू के परांठे मिल जाए, तो दिन ही बन जाता है.

परांठे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

गेहूं का आटा- 2 कप (300 ग्राम)
उबले आलू- 5 (350 ग्राम)
हरा धनिया- 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
तेल- 3 से 4 टेबल स्पून
अदरक- 1 छोटी चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
धनिया पाउडर- 1 छोटी चम्मच
गरम मसाला- ¼ छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
अमचूर- ½ छोटी चम्मच
नमक- 1 छोटी चम्मच से ज्यादा या स्वादानुसार


विधि -

प्याले में आटा लेकर इसमें ½ छोटी चम्मच नमक और 1 छोटी चम्मच तेल डालकर मिक्स कर लीजिए. थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाते हुए सादे पराठे के जैसा नरम आटा गूंथ लीजिए. इतना आटा लगाने में 1 कप से थोड़ा कम पानी का इस्तेमाल हुआ है. आटे को सैट होने के लिए 20--25मिनिट तक ढककर रख दीजिए.

स्टफिंग बनाएं

स्टफिंग बनाने के लिए आलू को छीलकर बारीक तोड़ लीजिए. इसमें ½ छोटी चम्मच नमक, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, धनिया पाउडर, अमचूर, अदरक और हरा धनिया डाल दीजिए. सभी मसालों को आलू में अच्छे से मिक्स कर लीजिए.

आटा सैट होने पर हाथ को तेल से चिकना करके आटे को थोड़ा सा मसल लीजिए. इसमें से थोड़ा सा आटा तोड़कर गोल लोई बना लीजिए. लोई को सूखे आटे में लपेटिए और 3 से 4 इंच के व्यास में बेल लीजिए. इसके लोई के बराबर ही स्टफिंग भर लीजिए और लोई को चारों ओर से उठाकर स्टफिंग को अच्छे से बंद कर दीजिए. इसे अंगुलियों से अच्छे से दबा लीजिए ताकि इसके अंदर स्टफिंग एकसार हो जाए. भरी हुई लोई को सूखे आटे में लपेटिए और हल्का दबाव देते हुए पराठे को थोड़ा मोटा ही बेलकर तैयार कर लीजिए.

पराठा सेकने के लिए तवा गरम कीजिए. गरम तवे पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैला दीजिए. परांठे को तवे पर डाल दीजिए और पराठे की निचली सतह सिकने दीजिए. इसी बीच, दूसरा पराठा इसी तरह बेल लीजिए. तवे पर सिक रहे पराठे को पलट दीजिए और जब पराठे के दूसरी ओर से हल्की ब्राउन चित्ती आते हुए सिक जाए तब पहली सतह पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों तरफ फैला दीजिए. परांठे को पलटकर दूसरी तरफ भी तेल डालकर फैलाइए और परांठे को किनारों पर हल्का सा दबाव देते हुए दोनों ओर ब्राउन चित्ती आने तक मध्यम आंच पर सेक लीजिए. सिके पराठे को किसी प्लेट पर रखी प्याली पर रख लीजिए. सारे पराठे इसी तरह सेककर तैयार कर लीजिए.

आलू के करारे-करारे भरवां पराठों को दही, मक्खन, चटनी, अचार या किसी भी ग्रेवी वाली सब्जी के साथ परोसिए.

फ़ूड बनाओ डॉट कॉम चिल्ली पोटैटो बनाना सीखे चिल्ली पोटैटो बनाने के लिए आवश्यक सामग्रीआलू – 250 ग्राम ( 3 आलू)हरा धनियां – ...
19/07/2018

फ़ूड बनाओ डॉट कॉम

चिल्ली पोटैटो बनाना सीखे

चिल्ली पोटैटो बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
आलू – 250 ग्राम ( 3 आलू)
हरा धनियां – 2-3 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
हरी मिर्च – 1-2 बारीक कटी हुई
अदरक – 1 छोटी चम्मच पेस्ट
कार्न फ्लोर – 4 टेबल स्पून
टमाटो सास – 2 टेबल स्पून
सोया सास – 1 टेबल स्पून
चिल्ली सास – 1/2 – 1 छोटी चम्मच
चिल्ली फ्लेक्स – 1/4 -1/2 आधा छोटी चम्मच
नमक – आधा छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
चीनी – 1/2 – 1 छोटी चम्मच

चिल्ली पोटैटो बनाने की विधि –

1. आलू को अच्छी तरह धोइये, छीलिये और लम्बे पतले टुकड़ों में काट लीजिये|
2. कटे आलू के टुकड़ों को कार्न फ्लोर में अच्छी तरह मिलाइये, कार्न फ्लोर की कोटिंग आलू के टुकड़ों पर अच्छी तरह से आनी चाहिये|
3. कार्न फ्लोर अच्छे से लगा कर आलू को तलने के लिये कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये|
4. तेल गरम होने पर कार्न फ्लोर कोटेड आलू डालिये और गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर निकाल किसी स्टील की छलनी में निकाल लीजिये|

अब तले आलू के लिये सास तैयार करने की विधी –

1. दूसरा पैन गरम कीजिये,
2. टेबल स्पून तेल डालिये|
3. तेल गरम होने पर अदरक हरी मिर्च डालकर थोड़ा सा भूनिये|
4. गैस की आच एकदम धीमी कर के उसमे चिल्ली सास, टमाटर सास, सोया सास डालिये और अच्छे से मिक्स कीजिये|
5. टेबल स्पून कार्न फ्लोर को 1/4 कप पानी में लमप्स खतम होने तक घोल कर, भुने मसाले और सास में डालकर मिक्स कीजिये|
और फिर उसके बाद उसमे नमक, चीनी डालकर 1-2 मिनिट तक पका लीजिये, तले हुये आलू डालिये,चिल्ली फ्लेक्स और सिरका भी डालकर, अच्छी तरह मिक्स करते हुए पकाए|
6. आधे मिनट तक उसे पकने दीजिये, और अब आपका चिल्ली पोटेटो बन कर तैयार हैं| बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

आलू – 250 ग्राम ( 3 आलू)
हरा धनियां – 2-3 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
हरी मिर्च – 1-2 बारीक कटी हुई
अदरक – 1 छोटी चम्मच पेस्ट
कार्न फ्लोर – 4 टेबल स्पून
टमाटो सास – 2 टेबल स्पून
सोया सास – 1 टेबल स्पून
चिल्ली सास – 1/2 – 1 छोटी चम्मच
चिल्ली फ्लेक्स – 1/4 -1/2 आधा छोटी चम्मच
नमक – आधा छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
चीनी – 1/2 – 1 छोटी चम्मच

चिल्ली पोटैटो बनाने की विधि –

1. आलू को अच्छी तरह धोइये, छीलिये और लम्बे पतले टुकड़ों में काट लीजिये|
2. कटे आलू के टुकड़ों को कार्न फ्लोर में अच्छी तरह मिलाइये, कार्न फ्लोर की कोटिंग आलू के टुकड़ों पर अच्छी तरह से आनी चाहिये|
3. कार्न फ्लोर अच्छे से लगा कर आलू को तलने के लिये कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये|
4. तेल गरम होने पर कार्न फ्लोर कोटेड आलू डालिये और गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर निकाल किसी स्टील की छलनी में निकाल लीजिये|

अब तले आलू के लिये सास तैयार करने की विधी –

1. दूसरा पैन गरम कीजिये,
2. टेबल स्पून तेल डालिये|
3. तेल गरम होने पर अदरक हरी मिर्च डालकर थोड़ा सा भूनिये|
4. गैस की आच एकदम धीमी कर के उसमे चिल्ली सास, टमाटर सास, सोया सास डालिये और अच्छे से मिक्स कीजिये|
5. टेबल स्पून कार्न फ्लोर को 1/4 कप पानी में लमप्स खतम होने तक घोल कर, भुने मसाले और सास में डालकर मिक्स कीजिये|
और फिर उसके बाद उसमे नमक, चीनी डालकर 1-2 मिनिट तक पका लीजिये, तले हुये आलू डालिये,चिल्ली फ्लेक्स और सिरका भी डालकर, अच्छी तरह मिक्स करते हुए पकाए|
6. आधे मिनट तक उसे पकने दीजिये, और अब आपका चिल्ली पोटेटो बन कर तैयार हैं|

Address

Hisar
Delhi
125001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when FoodBanao.Com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram