Aamir Rza Choudhary

Aamir Rza Choudhary Blue pay max

19/02/2021
28/01/2021

Blue pay max company is the best company yha apna har sapna pura ho sakta hai

01/01/2020
19/11/2019

नगमा ए लाजवाब पैदा कर,
जज्बा ए बेमिसाल पैदा कर,,
ऐब गैरों में देखने वाले,,,
पहले अपने में कमाल पैदा कर,,, आज मिरी man mai कुछ विचार आये जो आप सब के साथ साझा करना चाहता हु आज जरूरत है हम सबको मिलजुल कर चलने की जात मजहब बिरादरी से ऊपर उठकर पूरी इंसानियत के लिए काम किया जाए आज अगर हम चाहे छोटे-छोटे कामों से लोगों के दिलों को जीत सकते हैं मोहब्बत के खिदमत के इंसानियत के शिक्षा के भाईचारे के पैगाम को आम कर सकते हैं कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन हमें सक्रिय रहना पड़ेगा हमें हर वक्त जागरूक बेदार रहना पड़ेगा अगर हम किसी को पक्की पेंसिल नहीं दिला सकते शिक्षा के लिए तो कम से कम उसे कच्ची पेंसिल दिलाएं और मालदार होने का इंतजार ना करें जो आज है उसी से काम करें अगर हम किसी को पेट भर कर खाना नहीं खिला सकते तो कम अज कम उसको आधी रोटी तो खिलाएं मालदार होने का इंतजार ना करें अगर हम किसी को पूरे पूरे कपड़े नहीं दिला सकते नहीं पहना सकते तो कम से कम उसको हम एक जोड़ी मोजे एक रुमाल तो दिला सकते हैं तो उसको दिलाएं लेकिन इन कामों में हिस्सा जरूर लें कोई गरीब कमजोर कहीं जाना चाहता है उस पर किराए के लिए पैसे नहीं है अगर हम उसको 20 किलोमीटर का किराया नहीं दे सकते तो कम से कम उसको हम 2 किलोमीटर का किराया देकर इंसानियत खिदमत के पैगाम को आम कर सकते हैं कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन हमें इन बातों को दिल पर लेना पड़ेगा तब यह सब काम आसान हो जाएंगे किसी गरीब कमजोर को दवाई की जरूरत है तो आप कहीं ना कहीं ऐसा कोई कांटेक्ट जरूर होगा क्या आप उसको सस्ती और अच्छी दवा दिला सकते हैं कोई बड़ी बात नहीं है अगर चाहे अगर किसी को हमारे भाई को राशन नहीं मिलता और आज राशन से बहुत फायदा होता है कि महीनों का भी कभी-कभी काम चल जाता है जिस घर में कम लोग हो बेचारे इस राशन से अपने घर का गुजारा कर लेते हैं अगर वक्त पर मिल जाए और उसका हक है हम सब चाहे मिलजुल कर और मोहब्बत से डीलर साहब से बात करें उनका जो कागज मुकम्मल ना हो आप जानकार हैं आप शिक्षित हैं उनके काम को आसानी से कराकर उनकी मुश्किलों को आसान कर सकते हैं इसी तरह से अगर हम सब मिलजुलकर चाहे तो हमें किसी चीज की जरूरत नहीं है हम और आप मिल जुल कर पूरे गांव को रोशन कर सकते हैं लोगों को फायदा पहुंचा सकते हैं बस कोशिश करने की जरूरत है कि हमारे बेडरूम के अंदर हमारे घर के अंदर एक नई दस दस बल्ब लगे हुए हैं वीआईपी लेकिन हम यह नहीं कर पा रहे हैं एक बल्ब हम दरवाजे पर बाहर की तरफ लगाएं जिससे बूढ़े कमजोर हर तरह के लोग फायदा उठाएं और रोशनी में आए और जाएं गांव के अंदर अच्छा खुशनुमा माहौल होगा इससे आप और हम अंदाजा लगा सकते हैं बस हमें थोड़ी सी कोशिश करनी है देखिए तो सही इसी तरह से हम अपने बड़े से बड़े घर में सफाई करते हैं अपनी दुकान में सफाई करते हैं इसी तरह हम यह जिम्मेदारी समझें कि हमारे सामने जो सड़क है उसकी सफाई हम खुद अपने हाथ से कर दें तो सोचो पूरे गांव के अंदर कितना स्वच्छ का माहौल हो जाएगा अगर हम अपना अपना सहयोग दें गांव के क्षेत्र के विकास में तो अपने क्षेत्र को बहुत आगे ले जा सकते हैं लेकिन इसके लिए सब के सहयोग की की जरूरत है इसी तरह गर्मी का मौसम हो तो हमें चौराहों पर शरबत का इंतजाम करना चाहिए जो कोई बड़ी बात नहीं है अगर चार पांच नौजवान मिलकर इस काम को करें तो यहीं से तो मोहब्बत आम होगी यही से तो खिदमत का पैगाम आम होगा और आने जाने वालों की प्यास बुझेगी दुआएं मिलेंगी इसी तरह सर्दी का मौसम आ रहा है अगर हम सब मिलजुल कर चाहे कभी-कभी महीने में दो बार आने जाने वाले रास्तों पर चाय का इंतजाम कर दें जिससे आने-जाने वाले फायदा उठाएं और मिलकर करें तो कोई बड़ा खर्च का असर किसी एक पर नहीं पड़ेगा और मिलजुलकर ही यह काम आगे बढ़ते हैं किसी दूसरे को दोष ना दें कि उसने यह काम नहीं किया उसने फुला काम नहीं किया हमारी भी जिम्मेदारी है हमें भी काम करने चाहिए लोगों के काम आना चाहिए दूसरों का इंतजार नहीं करना चाहिए कोई आएगा वह यह काम करेगा बल्कि हम सब को आगे बढ़कर यह तमाम सामाजिक काम करने चाहिए वरना अगर कोई आगे बढ़ कर हमसे पूछ ले कि तुमने क्या किया तो कोई जवाब है तो खाली सवाल नहीं किए जाएं किसी पर खुद काम किए जाएं हर गांव गांव में लोगों को जोड़ा जाए और बताया जाए जो तुम्हें बाटे वह तुम्हारा अपना नहीं हो सकता सब अपने अपने बच्चों को शिक्षा दिलाओ आगे बढ़ाओ जिम्मेदार बनाओ उनका वजूद बनाओ उनकी पहचान बनाओ उनकी हौसला अफजाई करो और यह भी याद रखो अगर तुम दूसरों के बच्चों से मोहब्बत करोगे उनके हौसला अफजाई करोगे उनकी मदद करोगे तो तभी तुम्हारी और तुम्हारे बच्चों की कोई मदद करेगा इसलिए पहले हमें आगे बढ़कर यह काम करना है जब कोई यह माहौल बनेगा और अपने दिलों से जलन हसद घमंड बिल्कुल दूर करो अपने अपने पड़ोसियों का खास ख्याल रखो उन्हें किसी तरह की दिक्कत मत होने दो सबके काम आओ ना उसका मजहब देखो ना उसकी बिरादरी देखो न ये देखो यह बड़ा है यह छोटा है बस यह देखो यह इंसान है यह हमारा हिंदुस्तानी भाई है और हम सब आपस में भाई-भाई हैं यहीं से इंसानियत का पैगाम आम होगा और हम मिलजुल कर अपने अपने छोटे बच्चों को छोटे-छोटे प्रोग्रामों के जरिए उनकी शिक्षा को लेकर उनकी हौसला अफजाई करें जिससे उनके अंदर हिम्मत पैदा हो देश कॉम की सेवा करने की इसी तरह से हमें सब को जागरूक करना है कि सब लोग नशे से बचें नशा इंसान का नाश कर देता है तमाम बुराइयों की जड़ है नशा इससे खुद भी बचें और अपने आसपास इसको लेकर लोगों को जागरूक करें यह हमारी सबकी जिम्मेदारी है अपने आस-पड़ोस देखें कि किसका बच्चा शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहा है उससे पूछें उसे क्या जरूरत है क्यों नहीं जा पा रहा स्कूल मदरसा पहुंचाने की कोशिश करें इसी तरह से हरियाली के लिए ताजा हवाओं के लिए हम सब अपनी अपनी जिम्मेदारी जरूरत समझते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और दूसरे लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें कि सब खुशियों आदि के मौके पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं पॉलिथीन को बिल्कुल खत्म करें यह हम सबकी जिम्मेदारी है इसी तरह जरूरत आज नौजवानों को सियासत के अंदर आने की एक अच्छी सच्ची नुमाइंदगी के लिए कोशिश करें क्योंकि सब आजाद हैं कोई भी इलेक्शन लड़ सकता है किसी को भी लड़ा सकता है और ऐसे लोगों को चुने जो लोगों को बांटे नहीं जो बिल्कुल भेदभाव नहीं करें जो यह न कह के फुला ने मुझे वोट नहीं दिया मैं उसका काम नहीं करूंगा बलके लोगों के काम आने को को जरूरी समझे क्योंकि यह जो इज्जत यह सम्मान एक कुर्सी जो मिली है आपको तमाम लोगों की दुआओं कोशिशों सपोर्ट और वोट से मिलती है और जीत के बाद आप सामने वाले को कमजोर समझो उसको सम्मान नहीं दो तो यह यह कुर्सी आने जाने वाली है आज है कल चली जाएगी पर इस कदर की जाए और जो लोग तुम्हारे पास काम के लिए आए उसके लिए आप ईश्वर का अल्लाह का शुक्र अदा करें उनको बहुत बहुत इज्जत सम्मान दे कि लोग आपके पास काम के लिए आ रहे हैं वरना तुम्हारी तरह इंसान तो और भी बहुत हैं लेकिन लोगों ने आप को चुना अल्लाह ईश्वर ने आपको इज्जत दी इसकी कदर करें और कदर करने वाले लोगों को आगे बढ़ाया जाए और बहुत सारी बातें आइए हम सब मिलकर कोशिश करें अपने देश को आगे बढ़ाएं जहां भी रहे अपने आसपास तमाम लोगों के काम आए अमन इंसाफ इंसानियत शिक्षा खिदमत भाईचारा के पैगाम को आम करें लेखक :-आमिर चौधरी

06/10/2019

सूचना का अधिकार दिवस 12 अक्टूबर को सब सभी आरटीआई कार्यकर्ता आरटीआई एक्टिविस्ट सामाजिक संगठन और सूचना के अधिकार से जिसने भी लाभ लिया हो या लाभ दिलाया वे सभी लोग 12 अक्टूबर के दिन सूचना अधिकार दिवस अपने जिला मुख्यालय तहसील मुख्यालय पर बनाएं अधिक से अधिक लोगों को सूचना के अधिकार की जानकारी दें और उसका प्रयोग करने के बारे में बताएं साथ ही यह भी ध्यान रहे कि वर्तमान गवर्नमेंट ने जिन्हें सूचना के अधिकार को कमजोर करने के लिए जो नया अमेटमैंट लाए हैं उसका भी विरोध किया जाए और आज ही के दिन 12 अक्टूबर से प्रत्येक 12 तारीख को हर महीने की अपने तहसील मुख्यालय पर आरटीआई एक्टिविस्ट और सोशल कार्यकर्ता इस नए प्रस्ताव का विरोध करें अमित मेंट का जिसने केंद्रीय सूचना आयोग को कमजोर कर दिया है जिसे सीआईसी कहते हैं इसके कारण यदि भ्रष्टाचार के विरुद्ध हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं उसमें हम अगर यदि किसी लोक सूचना अधिकारी की शिकायत ऊपर करेंगे केंद्रीय सूचना आयोग में तो वह सूचना आयोग पहले की तरह स्वतंत्र नहीं होगा वह शासन नियंत्रण में रहेगा रहेगा इसलिए स्वतंत्र और निष्पक्ष सूचना प्राप्त नहीं हो पाएगी और ना ही गवर्नमेंट की अनियमितता पता पता चल पाएंगे इसलिए इस प्रस्ताव का विरोध करना भी अनिवार्य है और जरूरी है अधिनियम का विरोध तब तक जारी रखें जब तक कि गवर्नमेंट यह वापस नहीं ले लेती है और 12 तारीख को हर महीने जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय पर एक घंटा प्रदर्शन करें उसमें भाषण विचार व्यक्त करना टेंपलेट बांटना और गवर्नमेंट का सूचना के अधिकार अमिटमेंट प्रस्ताव को कमजोर किया है उसके पहलू को बताना सभी आरटीआई कार्यकर्ता से विनम्र निवेदन है बाकी जैसा वह चाहें

Address

Hasanpur

Telephone

+919458536886

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aamir Rza Choudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category