All In One

All In One all in one

02/01/2026
02/01/2026
'आपका सिम 24 घंटे में बंद हो जाएगा' मैसेज आए तो हो जाएं सावधान: हांसी पुलिस की एडवाइजरीई-सिम अपडेट के नाम पर खाते खाली क...
21/12/2025

'आपका सिम 24 घंटे में बंद हो जाएगा' मैसेज आए तो हो जाएं सावधान: हांसी पुलिस की एडवाइजरी

ई-सिम अपडेट के नाम पर खाते खाली कर रहे ठग; एसपी अमित यशवर्धन बोले- फोन पर किसी को न बताएं OTP, ठगी होने पर 1930 पर करें कॉल

हांसी, 21 दिसंबर 2025 को e-SIM एक्टिवेशन/अपडेट के नाम पर बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हांसी श्री अमित यशवर्धन आईपीएस ने आम नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में साइबर अपराधी मोबाइल कंपनियों अथवा टेलीकॉम कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर कॉल, मैसेज और ई-मेल के माध्यम से लोगों से ओटीपी, बैंकिंग विवरण और अन्य निजी जानकारियां हासिल कर उनके खातों से धनराशि निकाल रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ठग “आपका सिम 24 घंटे में बंद हो जाएगा”, “आपका e-SIM अपडेट होना है” जैसे भ्रामक संदेश भेजकर लोगों को डराते हैं। इसके बाद वे नकली कस्टमर केयर बनकर ओटीपी मांगते हैं या लिंक व क्यूआर कोड भेजकर e-SIM अपडेट का झांसा देते हैं। जैसे ही पीड़ित ओटीपी साझा करता है, अपराधी उसका मोबाइल नंबर अपने डिवाइस में e-SIM के रूप में पोर्ट कर लेते हैं, जिससे बैंकिंग ओटीपी सीधे ठगों के पास पहुंच जाते हैं और वे खातों से रकम निकाल लेते हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में ओटीपी किसी को साझा न करें, क्योंकि टेलीकॉम कंपनियां कभी भी फोन पर ओटीपी नहीं मांगतीं। e-SIM से संबंधित कोई भी प्रक्रिया केवल अधिकृत स्टोर या आधिकारिक मोबाइल ऐप के माध्यम से ही पूरी करें।

किसी अनजान लिंक, क्यूआर कोड या फाइल पर क्लिक न करें। “सिम बंद हो जाएगा”, “e-SIM वेरिफिकेशन जरूरी है” या “कस्टमर केयर से कॉल है” जैसे संदेश या कॉल मिलने पर तुरंत सतर्क हो जाएं। बैंकिंग ऐप, वॉलेट या यूपीआई से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी के साथ साझा न करें और सोशल मीडिया पर उपलब्ध संदिग्ध कस्टमर केयर नंबरों पर कॉल करने से बचें।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति e-SIM या ओटीपी फ्रॉड का शिकार हो जाता है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराए तथा www.cybercrime.gov.in पर भी रिपोर्ट करें। इसके अतिरिक्त नजदीकी पुलिस थाना या साइबर थाना हांसी से तत्काल संपर्क किया जा सकता है।

श्री अमित यशवर्धन आईपीएस ने कहा कि हांसी पुलिस साइबर अपराधों के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस” की नीति के तहत कार्य कर रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार, पड़ोसियों और परिचितों को भी इस प्रकार के साइबर फ्रॉड के तरीकों के प्रति जागरूक करें, ताकि इन घटनाओं पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जा सके
जानकारी अच्छी लगी तो शेयर ओर फॉलो करें

Ministry/Department

संजय सिंह जी को  वर्ष 2025 का Best Parliamentary Award दिया गया बहुत अच्छा लगा ये खूबी हर सांसद मे होनी चाहिए  संजय सिंह...
19/12/2025

संजय सिंह जी को वर्ष 2025 का Best Parliamentary Award दिया गया बहुत अच्छा लगा ये खूबी हर सांसद मे होनी चाहिए
संजय सिंह जी जितनी मजबूती से सड़क पर जनता की लड़ाई लड़ते हैं उतनी ही मजबूती से देश की संसद में आवाज भी उठाते हैं।

#सर्वश्रेष्ठ_सांसद_संजय_सिंह

सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला 2026!दुनिया भर के कारीगरों और हस्तशिल्पियों के लिए विशेष मौका। अपने स्टॉल को बुक करें...
22/11/2025

सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला 2026!

दुनिया भर के कारीगरों और हस्तशिल्पियों के लिए विशेष मौका। अपने स्टॉल को बुक करें और अपनी कला का प्रदर्शन करें।

➡️ मेले की अवधि: 31 जनवरी से 15 फरवरी 2026
➡️ स्टॉलों का ऑनलाइन पंजीकरण: 01.12.2025 से 20.12.2025 तक।

पंजीकरण के लिए लॉग ऑन करें: https://mela.haryanatourism.gov.in

16/11/2025

16/11/2025

शादी पर 25 लाख रुपये खर्च करने के बाद उसके 25 दिन चलने की भी गारंटी नही है। 50 प्रतिशत रिश्ते टूट रहे है। आने वाले दिनों...
11/11/2025

शादी पर 25 लाख रुपये खर्च करने के बाद उसके 25 दिन चलने की भी गारंटी नही है। 50 प्रतिशत रिश्ते टूट रहे है। आने वाले दिनों मे ये प्रतिशत और बढ़ेगा। इसका प्रमुख कारण तो ये है कि लोग दिखावा इतना करने लगे है कि उनके साथ वक़्त गुजारे बिना उनकी असलियत नजर ही नही आती। लोगों का पेशेंस लेवल बिल्कुल जीरो हो गया है विश्वास बिल्कुल ना के बराबर है इग्गो का स्तर 100% पर पहुँच गया है। एकल परिवार होने के कारण लड़के लड़कियों को संस्कार सीखने को नही मिल रहे। आने वाले दिनो मे समस्याएं और बढ़ेगी।। लोग शादी करने से डरने लगेंगे।

10/11/2025

दिल्ली के लाल क़िले के पास बम धमाका। आरडीएक्स ब्लास्ट होने का अनुमान। 8 लोगों की मौत। 12 घायल। 9 कारे जलकर राख।
तस्वीरें विचलित करने वाली हैं।

आपके दिमाग़ ओर आंखों का टेस्ट लेते हैं कितने लोग सही आंसर देते हैं      समझ नहीं आ रहा तो थोड़ी पलकें झुका के देखिए
03/11/2025

आपके दिमाग़ ओर आंखों का टेस्ट लेते हैं कितने लोग सही आंसर देते हैं


समझ नहीं आ रहा तो थोड़ी पलकें झुका के देखिए

Address

Hisar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All In One posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram