28/01/2018
💥💥क्या आप पत्थरी(स्टोन) से परेशान है.......???💥💥
पत्थरी की समस्या एक आम समस्या है। पत्थरी गुर्दे ( Kidney ) में , मूत्रवाहिनी(Ureter) मे, मूत्राशय(Urinary Bladder) मे, मूत्रनलिका(Urethra) मे या पित्ताशय ( Gall Blader ) में बन सकती है। किसी को पत्थरी हो जाये तो उसको बहुत ही तकलीफ झेलनी पड़ती है! इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट के मे पत्थरी के इलाज के बारे में बताएँगे जो एक दम सरल और प्रभावी है!
पत्थरी ::- पेशाब के साथ निकलने वाले भिन-भिन प्रकार के किसी क्षारीय तत्व जब किन्ही कारणवंश नही निकल पाते और मूत्राशय, गुर्दे, मूत्रनलिका में एकत्र हो कर कंकड़ का रूप ले लेते है तो इसे पत्थरी कहते है!
साधारणतया लोग पत्थरी का मतलब गुर्दे की पत्थरी को ही समझते है। गुर्दे की पत्थरी और पित्ताशय की पत्थरी में बहुत अंतर होता है।
गुर्दे की पत्थरी( kidney stone) :::-- हम जो भी खाना खाते है। उसमे से पोषक तत्व ग्रहण करने के बाद बचे हुए पदार्थ जो काम के नहीं होते उन्हें शरीर मल द्वार से तथा पेशाब के माध्यम से बाहर निकाल देता है । गुर्दे जब पेशाब के द्वारा अनुपयोगी पदार्थ बाहर निकालते है तो उन्हें पर्याप्त पानी की आवश्यकता होती है। यदि पानी कम होता है तो अपशिष्ट पदार्थ जमना शुरू हो जाते है। ये जमकर सख्त हो जाते है। इस तरह गुर्दे में पत्थरी बन जाती है।
उपाय:-
- सामर्थ्य के अनुसार व्यायाम एवं परिश्रम करे ।
- हल्का एवं सुपाच्य भोजन करे ताजे,रेशे एवं रसदार फल एवं सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करें ।
- देखा गया है कि कब्ज के रोगियों को पित्ताशय की पथरी अधिक मिलती है । अत: पेट में कब्ज न होनें दे ।
- ज्यादा चर्बी वाले पदार्थ जैसे घी ,मक्खन,मलाईयुक्त दूध, सूखे मेवे आलू चीनी, मैदे से बनी एवं घी मे तली चीजो का सेवन न करे या कम से कम करें ।
परहेजः-
-कैल्शियम और लौह से संम्बधिंत खाघ पदार्थो और सख्त बीज वाली सब्जिीयों व फल से परहेज रखें !
इसके अलावा पत्थरी के लिए अशोका होम्योपैथीक का " Stone Out" प्रोडक्ट बहुत ही अचूक दवा है! "Stone Out" के अंदर होमियोपैथी की बहुमूल्य औषधियों का मिश्रण है! इसके अंदर "BERBERIS VULGARIS" नामक दवा डाली गयी है जो होमियोपैथी मे पत्थरी के लिए सब से कारगर मानी गयी है जो की पत्थरी को गला कर निकालने मे सहायक है!
इसके अलावा इसके अंदर "CHINA" नामक दवा भी है जो पत्थरी को दुबारा होने से रोकती है!
"Stone Out" 80% केस में डेढ से दो महीने मे बगैर किसी साइड इफ़ेक्ट के सब पत्थरी को टूट-टूट के बहार निकाल देता है! कभी-कभी हो सकता है तीन महीने भी लग जाएं इसलिए आप 45 दिन बाद सोनोग्राफी करवा ले जिस से यह पत्ता चल की कितनी पत्थरी टूट गयी है या निकल गयी है और कितनी बाकि है! अगर कुछ पत्थरी ओर रह गयी है तो "Stone Out" को कुछ दिन ओर ले इसका कोई भी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट नही है!
"Stone Out" का सब से प्लस पॉइंट ये है कि ये पत्थरी को तो निकालती है साथ मे पत्थरी के होने वाले असहनीय दर्द में भी रामबाण काम करती है कहने का मतलब As a pain clear भी है!
Dose:- 5-5ml दिन मे तीन बार एक गिलास पानी के साथ या डॉक्टर सलाहानुसार .
Stone Out दवा वी.पी.पी./ डाक द्वारा भी भेजी जा सकती है! ऑडर करने के लिए हमें अपना पूरा पत्ता, नंबर, ईमेल, मेसेज या व्हाट्स एप्प भी कर सकते है! साथ में अपना अपना ऑडर भी लिखे!
अधिक जानकारी के लिए
8222857508
Whats app no. 9050928528