12/07/2020
marketing business
Direct Selling Industries - Grow Your Business
search
FEB
13
Direct Selling/Network Marketing: Getting Ready to Start Your MLM Business
Direct Selling/Network Marketing: Getting Ready to Start Your MLM Business: Being young and with a growing family means having a ‘Wish List’ that is quite long. You have your dreams and the other’s in the family ha...
Posted 13th February 2018 by Surendra Dongre
5 View comments
FEB
4
JOB English में सुनने में कितना अच्छा लगता
JOB English में सुनने में कितना अच्छा लगता है ना
लेकिन
हिंदी में बोलते है नौकरी जिसका सीधा मतलब होता है।
नौकर
दोस्तों हम 12th तक पढते है जिंदगी के 12 साल दिए पढने में।
उसके बाद 3 साल का Graduation
उसके बाद 2 साल की
मास्टर डिग्री 17 साल पढ़ाई की।
उसके बाद किसी u
में इंटरव्यू के लिए जाते है।
पढ़ाई में लाखो रूपये खर्च करने के बाद
सामने बैठा हुआ शख्स यह निर्णय लेता है कि
आपको महीने में कितनी सेलरी मिलेगी।
1 बात सोचो की पढ़ाई की आपने पैसा लगाया आपने
तो वो सामने बैठने वाला शख्स कौन होता है आपके दाम लगाने वाला?
के आपको कितनी सेलेरी देना चाहिए।
इसमें आपकी कोई गलती नहीं है दोस्तों
दरअसल आप जहाँ रहते है
आपके माता-पिता आपके पडोसी आपके रिश्तेदार लोगो ने आपके दिमाग में बस एक ही बात ड़ाल रखी है
की बेटा तुमको अच्छे से पढ़ाई करनी है और एक अच्छी नौकरी करनी है
ये नौकरी करने का कीड़ा सब लोगो ने आपके दिमाग में भर रखा है।
लेकिन
एक बार सोचो की नौकरी करने से क्या होता है?
आप अपने दिन के 24 घंटो में से 10 घंटे आपके बॉस को देते हो और उनसे लगभग 10000 रूपये लेते हो।
कोई कोई तो दिन के 14 घंटे देकर 15000 रूपये लेता है।
इसका मतलब साफ़ है कि आप अपना समय बेच रहे हो।
आप आपके बॉस को 1 लाख का प्रॉफिट देते हो तब जाकर आपको लगभग 10 हजार रूपये मिलते है
सीधा गणित है आपको आपकी मेहनत का लगभग 10% ही मिलता है।
आपके जैसे हजारो लोग
1 कंपनी में काम करते है
आपका बॉस आपका
टाइम
टेलेंट
क्वालिटी
एफर्ट
लक
सब इस्तेमाल करता है उसके बदले में आपको कुछ हजार रूपये देता हैं।
लेकिन दोस्तों सोचिये
जब आपके
टाइम
टेलेंट
लक
क्वालिटी
एफर्ट
इस्तेमाल करके आपका बॉस करोड़पति बन सकता है
तो
आप खुद अपना
टाइम
टेलेंट
लक
क्वालिटी
एफर्ट
खुद के लिए इस्तेमाल करेंगे तो तो क्या आप करोड़पति नही बन सकते हो?
नौकरीं करने वाला हमेशा
अपने आप से समझौता करता है
ना अच्छी बाइक होती है।
ना कार होती है।
ना अच्छा घर है।
ना घूमना फिरना होता है।
ना ही कोई लाइफस्टाइल होती है।
नौकरी एक ही बात कहती हैं।
भूखा मरने नही दूंगी
तरक्की करने नही दूंगी
हम गरीब पैदा हुए इसमें हमारी कोई गलती नही
लेकिन गरीब मर जाना सबसे बड़ा पाप होगा।
दोस्तों हमारे देश के प्रधानमंत्री श्रीमान
नरेन्द्र मोदी जी
भी बोल रहे है।
स्वरोजगार करो।
दोस्तों यदि हम direct selling
में काम करे तो हम भी अपने सारे सपने पूरे कर सकते है।
Direct selling 21वी सदी का सबसे तेज़ी से आगे बढ़ने वाला बिजनेस है।
धन्यवाद्!!!
Posted 4th February 2018 by Surendra Dongre
6 View comments
FEB
1
सफलता की कुंजी अब आपके हाथ में
सफलता की कुंजी अब आपके हाथ में – निराशा से सफलता तक ले जाने वाली कहानी-
असफलता है, सफलता की कुंजी
निराशा से सफलता तक ले जाने वाली कहानी
एक कम्पनी के मालिक ने देखा कि उसकी कम्पनी के सारे कर्मचारी बड़े ही निराश और दुःखी जैसे दिखते थे। उनके अंदर आत्मविश्वास और ऊर्जा जैसे खत्म हो चुकी थी। कम्पनी के मालिक ने उन लोगों को फिर से नयी शक्ति और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए एक नयी तरकीब सोची –
सुबह जैसे ही सभी कर्मचारी कम्पनी के अंदर जाने लगे अचानक उन्होंने देखा कंपनी के बाहर एक नोटिस लगा हुआ था कि –
“जो व्यक्ति कल तक आपको आगे बढ़ने से रोक रहा था, आज उसकी मौत हो गयी है और आप अंदर जाकर उस व्यक्ति से अंतिम बार मिल सकते हैं”
सारे लोगों को ये बात जानकर बड़ी ही खुशी हुई कि चलो जो व्यक्ति हमारे विकास को रोक रहा था वो मर चुका है लेकिन इस बात का दुःख भी था कि अपने साथ का एक कर्मचारी अब नहीं रहा।
अब सबके मन में एक ही सवाल आ रहा था कि वो व्यक्ति आखिर है कौन जो हमें आगे बढ़ने से रोक रहा था और आज उसकी मृत्यु हो गई है। इसी उधेड़बुन में एक एक करके लोग अंदर जाने लगे।
अब जैसे ही वो एक एक करके अंदर गए, अंदर का नजारा देख कर वो अवाक् रह गए , मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल पाया। अंदर कुछ नहीं था, वहां केवल एक शीशा लगा हुआ था जिसके नीचे एक छोटा सा नोट लिखा हुआ था कि – केवल आप ही वो इंसान हैं जिसने अपनी क्षमता के दायरे को छोटा बनाया हुआ है, आप खुद अपने सुख, दुःख, सफलता , असफलता के जिम्मेदार हैं।
कंपनी बदलने, अपने बॉस बदलने या दोस्तों को बदलने से आपकी जिंदगी कभी नहीं बदलेगी। अपनी जिंदगी बदलनी है तो खुद को बदलना होगा, अपनी क्षमता को पहचानना होगा, अपने मन में जो छोटे दायरे बना लिए हैं उस दायरे से बाहर निकलना होगा। फिर देखिए एक दिन पूरी दुनिया आपको सलाम करेगी।
जब एक अंडा बाहर से फूटता है तो एक जिंदगी का अंत होता है लेकिन जब वही अंडा अंदर से फूटता है तो एक नयी जिंदगी का जन्म होता है। अपने अंदर की शक्तियों को जगाओ, आप अपार क्षमतावान हो।
आप असफल हो तो इसके जिम्मेदार भी खुद ही हो। खुद को कोसना और दूसरों को दोष देना बंद करो और पूरी मेहनत से जुट जाओ जैसे एक नया जन्म मिला हो।
आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ये बात आप हमें कमेंट करके जरूर बताएँगे ऐसी हमारी आपसे आशा है।
धन्यवाद!!!!!
Posted 1st February 2018 by Surendra Dongre
8 View comments
FEB
1
रिच डैड पुअर डैड
Please Read Must and Carefully...
रिच डैड , पुअर डैड (RICH DAD POOR DAD) पुस्तक के लेखक (ROBERT T KIYOSAKI) कहते है।
मेरे पुअर डैड हमेशा कहते है कि अच्छी पढ़ाई करो, अच्छे नंबरो से पास हो ताकि कोई अच्छी नौकरी मिल सके।
हमेशा नोकर बनने की शिक्षा देते वहीँ मेरे अमीर डैड कहते है कि मालिक बनकर रहो 5 हजार 10 हजार लोग तुम्हारे लिए काम करें। सिस्टम बनाओ फिर लाखों करोडो लोग तुम्हारे लिए काम करेंगे !
धीरू भाई अम्बानी ने सिस्टम बनाया, दो IIT क्वालीफाई लोगो को हायर किया। उनके ब्रेन पॉवर का इस्तेमाल किया , CEO का पद दिया बदले में 1 लाख रुपये की सेलरी दी।
फिर 4 MBA पास लोगों को business manager बना दिया, 50 हजार की सेलरी दी , इनके ब्रेन पॉवर का इस्तेमाल किया।
development ऑफिसर बनाया 35 हजार की सेलरी दी, इनके ब्रेन एंड मस्कूलर पॉवर का इस्तेमाल किया।
फिर supervisor रखे , 25 हजार की सेलरी दिया।
फिर 20 हजार से 5 हजार तक के लाखों वर्कर (कर्मचारी) रखे और
आज भारत के सबसे अमीर आदमी बन गए ।
हमारे स्कूल में मालिक बनाने की शिक्षा क्यों नहीं दी जाती है ????
हमेशा 50हजार 1लाख रुपये प्रति माह के लिए जी जान लगा कर पढ़ो , ही कहते है।
हमें इन बिजनेस मालिको की तरह, मालिक बनने वाला काम न सिखा कर, इनके नौकर बनने की शिक्षा ही क्यों दी जाती है।
एक कलेक्टर, एक कमिशनर के पॉवर से ज्यादा इनका पॉवर होता है।
सरकार केअर करती है।
प्रदेश सरकार भी इन '' लक्ष्मीपुत्रो '' को बुलाती है और कहती है ,
आप हमारे प्रदेश में इन्वेस्ट करें।
क्योंकि सरकार जानती है।
जिस प्रदेश में इनकी कृपा हो गयी प्रदेश आगे बढ़ जायेगा।
आप सिस्टम नहीं बना सकते क्योकि इतना पैसा नहीं है,
सिस्टम "Network Marketing" ने बना दिया है और मालिक आपको बनना है। आप कितने वर्कर को अपने लिए काम पर लगा सकते हैं ।
आप पर निर्भर करता है। वो लोग काम अपने लिए करेंगे फायदा आपको होगा। अगर 5 हजार लोग आपके नीचे अपने लिए काम करेंगे । तो कम से कम 10 लाख रुपये की मासिक आय होगी।
जनगणना अनुसार कुल आबादी -
1961--35 करोड़ थी
1971 -- 45 करोड़ थी।
1981--- 65 करोड़ थी।
1991---85 करोड़ लगभग
2001--91 करोड़ लगभग
2011--121 करोड़ लगभग
2021--140 करोड़ लगभग होगी ।
2031--165 करोड़ लगभग होगी ।
सोच कर देखना, आज जो इसे इग्नोर करेगा, बाद में हमारे बच्चे हमसे कहेंगे ,
उस समय आप क्या कर रहे थे ? आप से ये छोटा सा काम नहीं हो सका।
क्या जबाब देंगे आप ????
अर्थशास्त्रियों व बुद्धिजीवियो का कहना है, 21वीं सदी DSM (डायरेक्ट सैलिंग मार्केटिंग) हैं।
जो अवसर को पहचान गया वो आने वाले समय का अमीर आदमी होगा।
वर्ना जो कल कहते थे : Computer को देश में मत आने देना, मशीनों को देश में मत आने देना, कई लोग बेरोजगार हो जायेंगे।
वो ही आज भी नौकरी कर रहे हैं और नौकरी करने की शिक्षा दे रहे हैं व आर्थिक रूप से पिछडे हैं ।
जिन्होने Computer को सपोर्ट किया, कम्प्यूटर का बिजनेस किया, आज अरब पति हैं ।
अब भी समय है, सही निर्णय लीजिये, समय के साथ चलिये, सही व्यापार अपनाईये व अपने साथ-साथ सभी लोगों व अपने देश को भी मजबूत बनाइये
दोस्तों हम 12th तक पड़ते है
उसके बाद 3 साल का Graduation
उसके बाद 2 साल की
मास्टर डिग्री 17 साल पढ़ाई की
उसके बाद किसी कंपनी
इंटरव्यू के लिए जाते है।
पढ़ाई में लाखो रूपये खर्च करने के बाद
सामने बैठा हुआ शक्स यह निर्णय लेता है कि
आपको महीने में कितनी सेलेरी मिलेगी।
1 बात सोचो की पढ़ाई की आपने पैसा लगाया आपने
तो वो सामने बैठने वाला शख्स कोन होता है आपके दाम लगाने वाला।
की आपको कितनी सेलेरी देना चाहिए
इसमें आपकी कोई गलती नहीं है दोस्तों
दरअसल आप जहाँ रहते है
आपके माता-पिता आपके पडोसी रिश्तेदार लोगो ने आपके दिमाग में एक ही बात डाल रखी है
की बेटा तुमको अच्छे से पढ़ाई करना है और एक अच्छी नोकरी करना है
ये नोकरी करने का कीड़ा सब लोगो ने आपके दिमाग में भर रखा है।
लेकिन
एक बार सोचो की नोकरी करने से क्या होता है
आप अपने दिन के 24 घंटो में से 10 घंटे आपके बॉस को देते हो और उनसे 10000 रूपये लेते हो
कोई कोई दिन के 14 घंटे देकर 15000 रूपये लेता है
इसका मतलब साफ़ है कि आप अपना समय बेंच रहे हो
आप आपके बॉस को 1 लांख का प्रॉफिट देते हो तब जाकर आपको 10 हजार रूपये मिलते है
सीधा गणित है आपको आपकी मेहनत का 10% मिलता है
आपके जैसे हजारो लोग
1 कंपनी में काम करते है|
आपका बॉस आपका
Time
Talent
Quality
Effort
Luck,
सभी Use करता है
-धन्यवाद!!!
Posted 1st February 2018 by Surendra Dongre
3 View comments
JAN
31
क्या नेटवर्क मार्केटिंग को करियर के तौर पर लिया जा सकता है ?
दोस्तों, आज कि जिंदगी में किसी भी व्यक्ति के लिए करियर सबसे बड़ा सवाल है जब करियर के लिए फ़ैसला लेने कि बात आती है तो हमारे दिमाग में कई तरह के विकल्प आते हैं , जन्म से लेकर आज तक हमने सिर्फ़ और सिर्फ़ नौकरी, बिजनेस या प्रोफेशन, इस माध्यमों को ही करियर के तौर पर देखा है, सब लोग इन्हीं माध्यमों से चुनने का सुझाव देते हैं, मेरे खयाल से ऐसे में हमारी ऊँची महत्वकंशा, ऊँचे सपने और स्वतंत्रता छिन जाती है,ईश्वर का दिया हुआ नायाब तरीका मल्टी लेवल मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम है जिसमे सीमित धन और इच्छा अनुसार समय लगा कर असीमित धन, स्वतंत्रता और मान सम्मान, मर्यादा पाई जा सकती है,
आधुनिक युग में हमारे बहुत से लीडर्स ने यह सिद्धकर दिया है कि इस इंडस्ट्री का मेह्त्व अन्य Industries कि अपेक्षा बहुत ज्यादा है, जिंदगी भर कि पढाई और तमाम पूँजी लगाकर जो उपलब्धि, खुशी, शक्ति स्वतंत्रता नही मिलती वह आज मल्टी लेवल मार्केटिंग में ईमानदारी से प्रयास् करने वालों को हासिल हो जाती है मल्टीलेवेल मार्केटिंग में ना ही अधिक पूँजी का जोखिम है, ना ही एजुकेशन या अप्रोच कि डिमांड, इस बिजनेस में आय अर्जित करने के साथ साथ संपूर्ण स्वभाव में ऐसा परिवर्तन होता है कि जो आज के समाज में अति आवश्यक है, मल्टीलेवेल मार्केटिंग इस सदी का सर्वोपरि करियर है जिसमे उमर, जाति, धर्म, शिक्षा, या किसी अन्य प्रकार कि बाधा नही है, जिसका मूल मंत्र है, "सफलता दिलाओ और सफलता पाओ"
हमारे भारत देश में अब नवयुवकों को मल्टीलेवेल मार्केटिंग बिजनेस के प्रति विश्वास आ रहा है और बढता जा रहा है, और इससे हमारे देश में बेरोजगारी भी दूर हो रही है, मल्टीलेवेल मार्केटिंग बिजनेस एक ऐसी अपोर्चुनिटी है जिसमे ईमानदारी से मेहनत करके इज़्ज़त, पैसा, और शोहरत प्राप्त करने के साथ साथ लाखों लोगों और उनके सपने पुरे करने में मदद भी कि जाती है,
मल्टीलेवेल मार्केटिंग बिजनेस एक करियर अपोर्चुनिटी इसलिए भी है क्यों कि इसमे प्रवेश करना बहुत आसान है और इसकी आर्थिक संभावनाएँ भी विराट है, डॉक्टर, इंजीनियर, आई.पी.एस. आदि कि तरह मल्टीलेवेल मार्केटिंग बिजनेस भी एक करियर है बशर्ते 5 साल आप इस पर पुरे हार्ड वर्क और निरंतरता के साथ डटे रहें,मगर नई नई प्रलोभन यानी लालच देने वाली कंपनियों और ग़लत leaders को नजर अंदाज़ करके एक स्थान पर अपनी ऊर्जा लगानी होगी,
जिस तरह 10 स्थानों पर 10-10 फिट का गड्ढा खोद्कर अर्थात 100 फिट खुदाई करने के बाद भी हमें पानी नही मिलता, लेकिन एक स्थान पर हम 40 से 50 फिट गड्ढा खोद कर हम पानी पा सकते हैं. उसी तरह हम एक मल्टीलेवेल मार्केटिंग को 5 साल देकर जीवनभर के लिए एक बेहतर करियर बना सकते हैं, समय के साथ साथ आज नेटवर्क मार्केटिंग के रुप में पुरे संसार में पाँव पसारने को तैयार है और जो सपने देखते है, मह्त्वकांगशि, व्याव्सायिक मानसिकता तथा नेतृत्व क्षमता वाले व्यक्तियों को आमंत्रित कर रहा है कि, मुझे करियर के रूम में अपनाकर आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा को हासिल करके चैंपियन बन जाओ, आज जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय के विरोधी या असफल हैं वास्तव में उन्होंने अभी असली नेटवर्क मार्केटिंग को समझा ही नही है. नेटवर्क मार्केटिंग 100% बिजनेस है जिसमें उत्पाद और उनकी बिक्री अत्यन्त आवश्यक है, बस अन्तर यह है कि आम salesman कड़ी मेहनत करके अपने लिए थोड़ा ही कमा पता है और दूसरों के लिए बड़ी आय का जरिया बनता है, लेकिन जब यही काम नेटवर्क मार्केटिंग में करता है तो एक बड़ा उध्मी बनकर अपने बड़े - बड़े सपनों को पूरा कर सकता है……….इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग को करियर बनाना समझदारी भरा फ़ैसला है,..
Posted 31st January 2018 by Surendra Dongre
1 View comments
JAN
30
अपनी सोच को बदलो
Read Carefully...
Very important for our business..👍
नेटवर्क मार्केटिंग में लोग 5 साल में अपना दिमाग ना चलाकर करोड़पती बन जाते हैं । और कुछ समझदार लोग अपना दिमाग चला कर पूरी ज़िन्दगी एक नौकरी में बिताने के बाद भी अपनी समझदारी नहीं छोड़ते । इसलिये आप सबसे निवेदन है कि अपनी समझदारी को एक साइड में रखकर जरा GOVERNMENT की और World के बडे़े बड़े BUSINESSMEN की बातों को सुनो वो क्या कह रहे हैं NETWORK MARKETING के बारे में -
DR A.P.J. ABDUL KALAM -
NETWORK MARKETING is the Fastest Growing BUSINESS of 21st Century whitch must be joined by Every Young Man And Woman Globally Otherwise you can Never get the Best of your Youth Age.'
RAM VILAS PASWAN -
NETWORK MARKETING is the future BUSINESS in India. This is the 21st Century BUSINESS and this Business will Give the Revenue of 9000 Crore to Indian Government Till 2025.
BILL GATES ( MICROSOFT CEO ) -
If I Would Be a chance to Start All over again, I would choose NETWORK MARKETING .
DONALD TRUMP -
NETWORK MARKETING has proven itself to be a viable . There have been some Remarkable Examples of SUCCESS .
LES BROWN -
NETWORK MARKETING has Produced More Millionaires than any other Industry in the HISTORY OF WORLD.
BILL CLINTON (AMERICAN PRESIDENT) -
You Strengthen our Country and Our Economy not just by striving for your own SUCCESS but by Offering the Opportunity (NETWORK MARKETING) to Others .
ROBERT KIYOSAKI -
NETWORK MARKETING Gives people the Opportunity with very Low Risk and very Low Finantional Commitment to Build their Own Income Generating ASSET and Acquire GREAT WEALTH.
बड़े़ बड़े बिज़नेसमैन और GOVERNMENT के इतने बड़े स्टेटमेंट देने के बाद भी 1949 की सोच वाले कुछ हद से ज़्यादा समझदार और ज्ञानी लोग NETWORK MARKETING को चेन सिस्टम, मेम्बर बनाने वाला काम, और कोई स्कीम समझ लेते है । उनसे यही प्राथना है कि 1949 वाली सोच को बदलकर 21st Century में आजाओ वरना वही हाल होगा जो HMT WATCH और NOKIA MOBILE और AMBASSADOR CAR का हुआ . Nokia ने ANDROID Technology को Accept नहीं किया और मार्किट से खत्म हो गया . और जब तक सोचा तब तक बहुत देर हो चुकी थी ।
दोस्तो NETWORKING दुबई के , अमेरिका के , चीन , मलेशिया, आस्टृेलिया , जापान, कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर, वियतनाम और पूरी दुनिया में कई जगह इसकी DEGREE पिछले 40 से 50 सालों से पढ़ाई जा रही है । हमारे भारत मे कर्नाटक मे साउथ INDIA मे पिछले 4 साल से NETWORK MARKETING की DEGREE कराई जा रही है, पिछले एक साल से हमारी दिल्ली में DELHI UNIVERSITY में BUSINESS MBA मे NETWORK MARKETING का पूरा SEMESTER आ गया है,
और अभी भी कुछ नादान , नासमझ, और इन सबसे अनजान लोग जो खुद को बहुत ज़्यादा समझदार समझते हैं हालांकि ये वहम है उनका, वे लोग इस बिज़नेस को Chain System, Member, Scheme और बेकार का काम और बेवकूफ बनाने वाला काम समझते हैं कारण सिर्फ एक ही है, वे लोग अभी तक 1949 वाली सोच मे जी रहे है . उनकी आँखें तब खुलेंगी जब उनके खुद के बच्चे 2020 के बाद College से NETWORKING की Degree लेकर निकलेंगे, जैसे
B.NET - BACHLOR OF NETWORKING
M.NET- MASTER OF NETWORKING
MBA.NET- MBA IN NETWORKING
हमारा भारत अमेरिका से 50 साल पीछे है , अमेरिका मे 40% से 50% लोग NETWORK MARKETING बिजनेस में हैं और हमारे भारत मे सिर्फ 0.07% ही लोग इस बिज़नेस मे हैं, कारण सिर्फ एक ही है, 1949 की सोच, जो वक्त के साथ खुद मे बदलाव करना नहीं जानते , और ना बदलाव करना चाहते हैं ।
लेकिन जिन लोगों को इस बदलाव को समझकर OPEN MINDED होकर FREE of Cost NETWORKING सीखनी है और अपनी ज़िन्दगी में उम्मीद से भी कहीं ज़्यादा पैसा कमाना है या कमाना चाहते हैं तो उनके साथ हाथों से हाथ और कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने के लिये हम NETWORK MARKETING ENTREPRENEURS लोग खड़ें हैं । बस Decide आपको करना है कि आपको पैसा कितना चाहिये और क्यों चाहिये, बाकि सब हम पर छोड़ दो.
बदलते वक्त के साथ जो खुद को बदल लेता है SUCCESS , उसके कदमों में होती है
Change your thought
Change your life through Network Marketing
Posted 30th January 2018 by Surendra Dongre
7 View comments
JAN
30
नेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे
नेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे ” (5 Benefits of Network Marketing )
Network Marketing में Success होने के लिए Network Marketing को सही से समझना जरूरी है बिना अच्छे से समझे हम Network Marketing में ना तो अच्छे से टीम बना पाएंगे और ना ही नए लोगों को Network Marketing के Real Benefits बता पाएंगे।
Network Marketing एक ऐसा Business है जिसको हम बिना ज्यादा Investment के Start कर सकते हैं और धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए अपने सारे सपने पूरे कर सकते है। ऐसे कई सारे फायदे हैं जिसमें से नेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे ( 5 Benefits of Network Marketing) आपके साथ Share कर रहा हूं।
1. बेहतर नजरिया ( Better Way of Thinking ) –
Network Marketing Business का आर्थिक फायदा तो मिलता ही है लेकिन मुझे लगता है कि जो सबसे बडा फायदा होता है वह है इस दुनिया को देखने का बेहतर नजरिया।
जब कोई भी व्यक्ति Network Marketing Join करता है तो उसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक फायदा होता है , लेकिन धीरे धीरे उसके नजरिए में बदलाव आना शुरू हो जाता है, वह दुनिया के लोगों को अलग नजरिए से देखना शुरु कर देता है। लोगों को Network Marketing में join करवाने के लिए उनसे बातें करता हैं , लोगों की परेशानियां सामने आती है। अपने up line , seniors से नई नई बातें सीखने को मिलती है। इस तरह उसका नजरिया बदलने लगता है। जो व्यक्ति अपना नजरिया नहीं बदल पाते वह दूसरों को join करवाने में Fail हो जाते हैं इसलिए सबसे बड़ा फायदा Network Marketing में रहने का अपने नजरिए में बदलाव है।
2. समय का उपयोग ( use of time ) –
Network Marketing करके अपने खाली समय का सही उपयोग किया जा सकता है। हम खाली समय में या तो दोस्तों के साथ Time pass करते हैं या TV देखते रहते हैं लेकिन यह करने से हमें कोई फायदा नहीं मिलता है। यही Time हम Network Marketing को दे सकते हैं। यदि हम job भी करते हैं तो भी हम बिना Job छोड़े यह काम कर सकते हैं साथ ही अपने दोस्तों , पहचान वालों को भी इस Business में join करवा सकते हैं , इससे हमारे Time का सही उपयोग होता है और भविष्य में इसके आर्थिक लाभ भी मिलते हैं।
यदि हम इसकी जगह कोई part time job करते हैं तो हमें पैसे तब तक मिलते हैं जब तक हम काम करते हैं लेकिन Network Marketing में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए उसका फायदा जीवन भर ले सकते हैं।
3. स्वरोज़गार ( Self-Employment ) –
ज्यादातर job करने वाले अपने काम से संतुष्ट नहीं रहते हैं। हर job करने वाला व्यक्ति कुछ-न-कुछ Business करना चाहता है लेकिन समय की कमी के कारण और पैसे डूबने के जोखिम (डर) के कारण अपना Business नहीं कर पाते , लेकिन Network Marketing में ज्यादा Time दिए बिना भी काम किया जा सकता है और पैसे डूबने का तो डर ही नहीं रहता क्योंकि जो पैसे आपने लगाए हैं उनका तो कुछ न कुछ use का सामान आपको मिल ही जाता है। यह आपका खुदके Business जैसा ही है, इसमें बिना किसी के दबाव में ( गुलामी में) आप काम करते हैं। इससे आप खुद ही अपना Goal बना सकते हैं कि आप की income कितनी होगी और उसको Achieve भी कर सकते हैं।
4. लोगों की मदद करना (Help Others ) –
Network Marketing Business का एक बड़ा फायदा यह भी है कि इसकी वजह से हम दूसरों की मदद भी कर पाते हैं। आप ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो कि आपकी मदद से आगे बढ़ सकते हैं। यह Business , ” people helping people business “ है जिसमें कोई भी व्यक्ति बिना किसी की मदद के आगे नहीं बढ़ सकता, अगर आपको आगे बढ़ना है तो आपको अपने नीचे वाले लोगों की मदद करना ही पड़ेगी , तभी आप आगे बढ़ पाएंगे।
5 . आर्थिक आजादी ( Financially Freedom ) –
Network Marketing Business का सबसे बड़ा और मुख्य फायदा है आर्थिक आजादी मिलना। आज ज्यादातर लोग अपनी income से संतुष्ट नहीं है। आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाली कहावत लगभग सभी के साथ लागू होती है अगर इससे छुटकारा पाना है तो Network Marketing Business सबसे बढ़िया विकल्प है।
Network Marketing Business में एक आदमी सही से work करे तो वह 3 से 5 साल में ऐसी जगह पहुंच सकता है जिसमें उसे पैसों की तंगी महसूस नहीं होती , उसे रिटायरमेंट का डर नहीं सताता, वह ऐसी Position पर होता है जहां उसकी बनाई गई Team की वजह से उसके पैसे अपने आप बन रहे होते है l
Posted 30th January 2018 by Surendra Dongre
0 Add a comment
JAN
30
NETWORK MARKETING Vs JOB
एक बार जरूर पढे....
Network Marketing VS Job...
95% लोगों की जिंदगी ऐसी चलती है--
परिवार के सदस्य मुखिया
शादी के बाद -- 6 ( खाने वाले )>1( कमाने वाले)
1 साल के बाद-- 7( खाने वाले)>1( कमाने वाले)
2 साल के बाद--8( खाने वाले )>1( कमाने वाले)
10 साल बाद--8 ( खाने वाले )>1( कमाने वाले)
20 साल बाद--8( खाने वाले )>1( कमाने वाले)
25 साल बाद--8( खाने वाले )>2 ( कमाने वाले)
30 साल बाद--8( खाने वाले )>1( कमाने वाले)
(क्योकि पापा नौकरी से RETIRED )
कभी ऐसा देखा या सुना है--------
शादी के बाद--6( खाने वाले) >1( कमाने वाले)
1साल के बाद--7( खाने वाले )>100(कमाने वाले)
2साल के बाद -8( खाने वाले )>1000(कमाने वाले)
3 साल के बाद--8( खाने वाले )>10000(कमाने वाले)
4 साल के बाद --8(खाने वाले )>100000 ( कमाने वाले)
5 साल के बाद--8( खाने वाले )>1000000 ( कमाने वाले)
6 साल के बाद -8(खानेवाले )>10000000 ( कमाने वाले)
7साल के बाद-8(खाने वाले )>100000000 ( कमाने वाले)
आइये आपको बताते है कि ये कैसे संभव हैं .
आपने सुना ,देखा व समझा होगा -
TIME = MONEY
एक इंसान पूरी जिंदगी मैं कितना काम करता है आओ जानते हैं-
1 ( एक इंसान) X 10 (रोज कार्य घंटे)X 30 (दिन) X12 ( महीने) X 40 (साल की जिंदगी)
= 144000 घंटे ,एक इंसान पूरी जिंदगी मे अकेले इससे ज्यादा काम चाहकर भी नहीं सकता।
इससे फर्क नहीं पडता कि सैलरी कितनी भी हो, चाहे वो 10 हजार हो या 50 हजार हो या 2 लाख हो, चाहे वो HCL का या IBM का Top Level का) SOFTWARE Engineer ही क्यो ना हो, अगर वो अकेला JOB कर रहा है; तो वो Hard Work ही कर रहा है;
SCIENCE और Economy का एक Servay कहता है---
महगाई रेशियो
20 वर्ष् का अन्तराल
1920 ------ 1₹ में घर चलता था
1940 ------ 10₹ में घर चलता था
1960 ------ 100₹ में घर चलता था
1980 ------ 1000₹ में घर चलता था
2000 ------ 10000₹ में घर चलता था
2020 ------ 1 लाख ₹ चहिये ही चाहिये
आप सोच सकते है कि जो इंसान सन् 2000 में एक महीने का 10000 ₹ कमाता था तो उसका घर - परिवार सुखी से रहता था।
इसी तरह सन् 2020 तक जो इंसान महीने का 1 लाख रुपये नहीं कमायेगा वो जिंदगी जियेगा नहीं बल्कि काटेगा। इसका एक ही solution है।
HARD WORK की सोच को बदलकर 2020 आने से पहले SMART WORK को अपना लेना
अब देखते हैं कि Smart Work किसे कहते हैं,जो BUSINESSMAN और Networker करते हैं -
पूरी दुनिया में सबके पास बराबर 24 घंटे है , आइये जानते है कि नौकरी वाले और बिजनेसमैन/ नेटवर्कर अपने काम करने वाले 10 घंटे कैसे इस्तेमाल करते है -
नौकरी वाला-
10+10+10+10+10+10 =60 घंटे हफ्ताX4= 240 घंटे
240घंटेX6 =1440 घंटे 6 महीने अकेले काम करने पर,
बिजनेसमैन/ नेटवर्कर-
10X10X10X10X10...................
10X(6बार) हर महीने सिर्फ 10 लोगों की टीम बनाने पर
1X10=10
10X10=100
100X10= 1000
1000X10=10000
10000X10=100000
100000X10=1000000
10 लाख घंटे 6 महीने तक टीम के साथ काम करने पर,
और अगर टीम मैं सिर्फ और सिर्फ 1000 ही लोग हो तो
1000 ( लोग) X 10 (घंटे) X 15 ( दिन)= 150000 घंटे
यनि कि जो काम एक पढा लिखा इंसान पूरी जिंदगी मैं कर पाता है
वही काम एक कम पढा लिखा या अनपढ भी, और पढे लिखे इंसान भी सिर्फ और सिर्फ 1000 लोगों की टीम बनाकर 15 दिन में कर लेता हैं तो पूरी जिंदगी का पैसा 15 दिन में भी कमाया जा सकता है।
सिर्फ इसी ताकत की वजह से बहुत सारे कम पढे लिखे लोग भी कम समय में करोडपती बन जाते हैं, और बहुत सारे नौकरी की मानसिकता वाले 95% बहुत समझदार और पढे लिखे लोग इस बात को पचा नहीं पाते और जो यकीन नहीं करते, और वहीं के वहीं रह जाते हैं, और जो यकीन कर लेते हैं वो SUCCESS हो जाते हैं और करोडपती बन जाते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पडता कि वे अनपढ हैं, या कम पढे लिखे हैं, या PHD Holder हैं,
DIGREE सिर्फ नौकरी करके जिंदगी काटने के लिये चाहिये, पैसै कमाने के लिये नहीं, और सबसे जरूरी बात पैसे कमाने से पढाई का दूर दूर तक कोई भी लेना देना नहीं है, यही वजह है कि इस दुनिया मे सबसे अमीर लोग अनपढ या कम पढे लिखे ही हैं जिनकी हजारों कंपनियों में से किसी एक कंपनी में Higher Educated लोग नौकरी मांगने जाते हैं।
और ये जो 5% लोग जो सक्सेसफुल बिजनेसमैन और नेटवर्कर होते हैं, ये दोनों टाइम मल्टीप्लाई करते हैं, दोनों में बस फर्क इतना है कि ट्रेडिशनल बिजनेसमैन यही काम फुल टाइम देकर कई सौ करोड रूपये लगाकर सबको सैलरी देकर एक बडी कंपनी खडी करके अपना ASSETS खडा करते हैं तब मोटी कमाई करते हैं, और यही काम एक नेटवर्कर बिना पैसा लगाए अपना ASSETS खडा करके सेम कमाई करता है। इसलिये कुछ बेवकूफ लोग 3 से 5 साल में अपना दिमाग ना चलाकर करोडपती बन जाते हैं, और कुछ समझदार लोग अपना दिमाग चलाकर पूरी जिंदगी एक नौकरी में बिताने के बाद भी अपनी समझदारी नहीं छोडते। इसलिये आप सबसे निवेदन है कि अपनी समझदारी को एक साइड में रखकर जरा GOVT की और World के बडे बडे BUSINESSMANS की बातों को सुनो वो क्या कह रहे है NETWORK MARKETING के बारे में...
DR A.P.J.ABDUL KALAM -
NETWORK MARKETING is the Fast Growing BUSINESS of 21st Century whitch must be joined by Every Young Man And Women Globally Otherwise you can Never get the Best of your Youth Age.
RAM VILAS PASWAN -
NETWORK MARKETING is the future BUSINESS in India.This is the 21st Century BUSINESS and this Business will Give the Revenue of 9000 Crore to Indian Govt Till 2025.
FICCI & KPMG -
The NETWORK MARKETING industry in India Estimated to be INR Billion (2012-13),and forms only around 0.4 % of total Retail sales .This industry Has the Potential to Reach size of INR 645 Billion by 2025.
BILL GATES ( MICROSOFT CEO)-
If I Would Be a chance to Start All over again .I would choose NETWORK MARKETING .
DONALD TRUMP-
NETWORK MARKETING has proven itself to be a viable .There have been some Remarkable Examples of SUCCESS .
LES BROWN-
NETWORK MARKETING has Produced More Millionaires than any other Industry In the HISTORY OF WORLD.
BILL CLINTON (AMERICAN PRESIDENT)-
You Strengthen our Country and Our Economy not just by striving for your own SUCCESS but by Offering the Opportunity (NETWORK MARKETING ) to Others .
ROBERT KIYOSAKI-
NETWORK MARKETING Gives people the Opportunity with very Low Risk and very Low Finantional Commitment to Build their Own Income Generating ASSET and Acquire GREAT WEALTH.
बडे बडे बिजनेसमैन और GOVT के इतने बडे स्टेटमेंट देने के बाद भी 1949 की सोच वाले कुछ हद से ज्यादा समझदार और ज्ञानी लोग NETWORK MARKETING को चेन सिस्टम, मेम्बर बनाने वाला काम , और कोई स्कीम समझ लेते हैं। उनसे यही प्रार्थना है कि 1949 वाली सोच को बदलकर 21st Century में आजाओ वरना वही हाल होगा जो HMT WATCH और NOKIA MOBILE का हुआ। Nokia नें ANDROID Technology को Accept नहीं किया और मार्किट से खत्म हो गया. और जब तक सोचा तब तक बहुत देर हो चुकी होगी....
Posted 30th January 2018 by Surendra Dongre
24 View comments
JAN
28
बहाने मत देना यदि आप सफलता चाहते हैं
Don't give excuses If you want Success...
*बहाने (Excuses) बनाम (Vs) सफलता (Success)*
बहाना 1 :- मेरे पास *धन नही....*
जवाब :- इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन *नारायणमूर्ति* के पास भी *धन नही था,* उन्होंने अपनी *पत्नी के गहने बेचने पड़े.....*
बहाना 2 :- मुझे *बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी.....*
जवाब :- *लता मंगेशकर* को भी *बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी थी....*
बहाना 3 :- मैं *अत्यंत गरीब घर से हूँ....*
जवाब :- पूर्व राष्ट्रपति *अब्दुल कलाम भी गरीब घर से थे....*
बहाना 4 :- बचपन में ही मेरे *पिता का देहाँत हो गया था....*
जवाब :- प्रख्यात संगीतकार *ए.आर.रहमान के पिता का भी देहांत बचपन में हो गया था....*
बहाना 5 :- मुझे *उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मिला....*
जवाब :- *उचित शिक्षा का अवसर फोर्ड मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड को भी नही मिला....*
बहाना 6 :- मेरी *उम्र बहुत ज्यादा है....*
जवाब :- *विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन के मालिक ने 60 साल की उम्र मे पहला रेस्तरा खोला था....*
बहाना 7 :- मेरी *लंबाई बहुत कम है....*
जवाब :- *सचिन तेंदुलकर की भी लंबाई कम है....*
बहाना 8 :- *बचपन से ही अस्वस्थ था....*
जवाब :- *आँस्कर विजेता अभिनेत्री मरली मेटलिन भी बचपन से बहरी व अस्वस्थ थी....*
बहाना 9 :- मैं *इतनी बार हार चूका, अब हिम्मत नहीं...*
जवाब :- *अब्राहम लिंकन 15 बार चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने....*
बहाना 10 :- *एक दुर्घटना मे अपाहिज होने के बाद मेरी हिम्मत चली गयी.....*
जवाब :- *प्रख्यात नृत्यांगना सुधा चन्द्रन के पैर नकली है....*
बहाना 11 :- मुझे *ढ़ेरों बीमारियां है.....*
जवाब :- *वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी अनेको बीमारियो थी, राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो पैर काम नही करते थे.....*
बहाना 12 :- मैंने *साइकिल पर घूमकर आधी ज़िंदगी गुजारी है....*
जवाब :- *निरमा के करसन भाई पटेल ने भी साइकिल पर निरमा बेचकर आधी ज़िंदगी गुजारी....*
बहाना 13 :- मुझे *बचपन से मंद बुद्धि कहा जाता है....*
जवाब :- *थामस अल्वा एडीसन को भी बचपन से मंदबुद्धि कहा जाता था....*
बहाना 14 :- मैं *एक छोटी सी नौकरी करता हूँ, इससे क्या होगा....*
जवाब :- *धीरु अंबानी भी छोटी नौकरी करते थे....*
बहाना 15 :- मेरी *कम्पनी एक बार दिवालिया हो चुकी है, अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा....*
जवाब :- *दुनिया की सबसे बड़ी शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी दो बार दिवालिया हो चुकी है....*
बहाना 16 :- मेरा *दो बार नर्वस ब्रेकडाउन हो चुका है, अब क्या कर पाउँगा....*
जवाब :- *डिज्नीलैंड बनाने के पहले वाल्ट डिज्नी का तीन बार नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था.....*
बहाना 17 :- मेरे पास *बहुमूल्य आइडिया है पर लोग अस्वीकार कर देते है...*
जवाब :- *जेराँक्स फोटो कॉपी मशीन के आईडिया को भी ढेरो कंपनियो ने अस्वीकार किया था,* लेकिन आज परिणाम सबके सामने है.....
सारांश: आज आप जहाँ भी है या कल जहाँ भी होंगे इसके लिए आप किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।
हालात से लड़ना सीखो,भागना नही।
Posted 28th January 2018 by Surendra Dongre
0 Add a comment
JAN
27
करोड़पति बनना है तो नौकरी छोडिये
करोड़पति बनना है तो नौकरी छोडिये !
चलिए, पहले एक छोटी से exercise करते हैं। आप अपने शहर के किन्ही पांच करोड़पतियों की list मन में सोचिये….. please इस step को miss मत कीजिये, सोचिये ज़रूर !!!
अब बताइये इस लिस्ट में क्या कोई ऐसा भी है जो नौकरी पेशा है? मेरी लिस्ट में तो नहीं है, मेरे दिमाग में जो नाम आये वो मै आपको बताना चाहूँगा। मैं Pune, Maharashtra का रहने वाला हूँ और ये लोग वहीँ के हैं:
1. चेतना मसाले वाले Uncle,
2. डॉ. अग्रवाल, जिनका खुद का Hospital है
3. Mr. Jalan- सरिया वाले
4. मेरे Colony के एक Uncle जिनके Engineering College चलते हैं, और
5. बरनवाल Uncle, जिनके यहाँ से हम लोग jewellery खरीदते हैं।
इन सभी में एक बात common है। लोग इनके यहाँ नौकरी करते हैं पर ये किसी के यहाँ नौकरी नहीं करते। ये सभी उद्यमी हैं, Entrepreneurs हैं, Businessmen हैं पर employee नहीं हैं।
मैंने कुछ दोस्तों से भी ये प्रश्न किया उनकी सूची में भी किसी नौकरी करने वाले का नाम नहीं था। अब ये बात और है कि आप दीमाग पे जोर डालेंगे तो कुछ ऐसे लोग मिल जायेंगे पर इनमे से ज्यादातर के बाल या तो सफ़ेद हो चुके होंगे या फिर पूरी फसल ही साफ़ हो चुकी होगी। 🙂 अगर बाल सफ़ेद करा कर Crorepati बनना है तो नौकरी बुरी नहीं है। तीन-चार promotion और 15- 20 साल में आप Crorepati बन ही जायेंगे… पर ऐसे बने तो बच्चों के लिए बनेंगे अपने लिए नहीं…और मज़ा तो अपने लिए बनने में है; क्यों? और अगर अपने लिए Crorepati बनना है तो खुद बनना होगा एक Entrepreneur.
यहाँ एक बात कहना चाहूँगा कुछ लोग ज्यादा पैसा कमाने कि इच्छा रखने वालों को उतनी respect से नहीं देखते हैं, पर मुझे लगता है कि इस मंहगाई को देखकर उनके विचार में भी बदलाव आ चुका होगा….कितना कमाना ज्यादा कमाना है इसकी परिभाषा बड़ी तेजी से बदल रही है; मेरी नज़र मैं ज्यादा पैसे कमाने की इच्छा रखना एक अच्छी बात है, बशर्ते उसे कमाने के लिए गलत काम न किये जाएँ। और शायद इस article को भी वही लोग पढ़ रहे होंगे जो ऐसी इच्छा रखते होंगे वरना article का title पढ़ने के बाद ही वो किसी और topic पर चले गए होते। चलिए अब आते हैं main मुद्दे पर :
पर नौकरी छोडें कैसे ?
सवाल बिलकुल ठीक है। पर उससे भी बड़ा एक सवाल है:, “नौकरी छोड़ी तो करेंगे क्या ?” अगर आपके मन में ये दुसरा सवाल आ रहा है तो उसका मेरे पास कोई जवाब नहीं है। क्योंकि ये तो आपके अंदर से आने