World Famous Astrologer

  • Home
  • World Famous Astrologer

World Famous Astrologer Expert and Guaranteed Astrology Solution For All Your Problems. You are just a call away from a happy life!

Astrology | Numerology | Palmist & Vastu Solution Guaranteed.

Haridwar
20/04/2025

Haridwar

Jai Maa Ganga
20/04/2025

Jai Maa Ganga

Pandit Vikram Sharma 098785 96930माना जाता है कि पितृ पक्ष में अपने सपने में पितरों को रोते हुए देखा है, तो ये बेहद अशुभ...
22/12/2024

Pandit Vikram Sharma
098785 96930

माना जाता है कि पितृ पक्ष में अपने सपने में पितरों को रोते हुए देखा है, तो ये बेहद अशुभ माना जाता है. ये सपना भविष्य में आने वाले संकट की ओर इशारा करता है. पितृ पक्ष में पितरों को काले कपड़े में देखने का मतलब अशुभ होता है. ये इस बात की ओर इशारा करता है कि परिवार में कोई सदस्य दुर्घटना का शिकार हो सकता है.

Pandit Vikram Sharma
9878596930

96930
23/11/2024

96930

Pandit Vikram Sharma 98785 96930इस साल कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि 12 नवंबर को शाम 4:04 बजे से लेकर 13 नवंबर को दोपहर 1:0...
11/11/2024

Pandit Vikram Sharma
98785 96930

इस साल कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि 12 नवंबर को शाम 4:04 बजे से लेकर 13 नवंबर को दोपहर 1:01 बजे तक है. यहां पर उदयातिथि के आधार पर कार्तिक शुक्ल द्वादशी ति​थि 13 नवंबर को है, लेकिन इस तिथि का समापन दोपहर में ही हो जा रहा है. सूर्यास्त बाद प्रदोष काल के समय त्रयोदशी तिथि होगी. ऐसे में 13 नवंबर को तुलसी विवाह नहीं कर सकते हैं.

इस साल तुलसी विवाह 12 नवंबर को प्रदोष काल में किया जाएगा क्यों​कि उस समय द्वादशी तिथि होगी. उस दिन एकादशी युक्त द्वादशी तिथि है. 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी का व्रत होगा और शाम के समय में तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा. तुलसी भगवान विष्णु को अतिप्रिय हैं, ​उनके बिना श्रीहरि की पूजा पूर्ण नहीं होती है.

तुलसी विवाह मुहूर्त 2024
इस साल 12 नवंबर को तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त शाम 5:29 बजे से है क्योंकि इस समय सूर्यास्त होगा. उसके बाद से तुलसी विवाह की तैयारी शुरू होगी. अंधेरा होने पर देवी तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम से किया जाएगा. तुलसी विवाह का शुभ समय शाम 5 बजकर 29 मिनट से 7 बजकर 53 मिनट तक है.

Pandit Vikram Sharma
9878596930

Pandit Vikram Sharma 98785 96930 इस दिन आप प्रॉपर्टी, जमीन,जायदाद, मकान, दुकान, आभूषण, सोना, चांदी,बर्तन, मूर्ति,दोपहिया...
29/10/2024

Pandit Vikram Sharma
98785 96930

इस दिन आप प्रॉपर्टी, जमीन,जायदाद, मकान, दुकान, आभूषण, सोना, चांदी,बर्तन, मूर्ति,दोपहिया व चार पहिया वाहन, टीवी, फ्रिज, एसी, कंप्यूटर,लैपटॉप खरीदने, निवेश करने और नए उद्योग की शुरुआत ,मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ,धन, धान्य, समृद्धि के लिए एवं अन्य कीमती धातु खरीद सकते हैं.

इस दिन किसी भी प्रकार की तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए. इन दिनों में शराब,जुआ खेलना आदि से भी दूर रहना चाहिए. इससे शरीर पर ही नहीं आपके भविष्य पर भी दुष्परिणाम होते है.
Pandit Vikram Sharma
98785 96930

Pandit Vikram Sharma 98785 96930 1.सबसे पहले घर के मंदिर में जहां लक्ष्मी का मुख्य पूजन करें वहां अखंड दीपक जरूर लगाएं। ...
29/10/2024

Pandit Vikram Sharma
98785 96930
1.सबसे पहले घर के मंदिर में जहां लक्ष्मी का मुख्य पूजन करें वहां अखंड दीपक जरूर लगाएं। ध्यान रखें कि यह दीपक रातभर बुझना नहीं चाहिए।

2. धन की कामना पूरी हो, इसके लिए मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों तरफ दीपक अवश्य लगाएं।

3. एक दीपक वहां लगाएं जहां पीने के पानी रखा जाता है।

4. घर के तुलसी चौरे में दीपक लगाएं। यहां दीपावली के अलावा भी हर दिन दीपक लगाना चाहिए।

5. पीपल के पेड़ के नीचे दीपक लगाएं। मगर, ध्यान रखें कि दिया लगाने के बाद उसे पीछे मुड़कर देखना नहीं है। यह उपाय दिवाली वाली रात में करना है।

6. घर के आस-पास किसी चौराहे पर दिवाली की रात में दिया जरूर जलाएं। इससे भी पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।

7. घर के आस-पास स्थित मंदिर में भी एक दिया लगाएं। इससे सभी देवी-देवताओं की कृपा मिलती है और क्लेशों से मुक्ति व मानसिक शांति मिलती है।

8. बेलपत्र के पेड़ के नीचे दिया लगाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से आर्थिक के अलावा व्यक्ति के जीवन में आने वाली अन्य तरह की परेशानियां दूर होती हैं।

9. यदि भूत-प्रेत संबंधी परेशानी आ रही हो, तो पितरों के निमित्त श्मशान में एक दीपक जरूर लगाएं।

10. अपने घर की मुंडेर, दहलीज, खिड़की, बाथरूम, छत पर, दरवाजे, पर दीपक लगाने के साथ ही एक दीपक पड़ोसी के घर में भी शुभ शगुन का रखना चाहिए।
Pandit Vikram Sharma
98785 96930

Pandit Vikram Sharma 098785 96930 कब होगी धनतेरस, छोटी दिवाली, गोवर्द्धन और भाई दूज धनतेरस कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की...
23/10/2024

Pandit Vikram Sharma
098785 96930
कब होगी धनतेरस, छोटी दिवाली, गोवर्द्धन और भाई दूज धनतेरस कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। इस साल धनतेरस 29 अक्‍टूबर मंगलवार को मनाई जाएगी। इस दिन सोने चांदी के आभूषण खरीदे जाते हैं और घर में नए बर्तन लाए जाते हैं। इसके बाद कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाई जाती है। छोटी दिवाली इस बार 30 अक्‍टूबर को मनाई जाएगी। इसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं। इसी दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाएगी। इस दिन हनुमानजी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाना और चोला चढ़ाना भी बहुत शुभ माना जाता है। दीपावली इस साल 31 अक्‍टूबर, दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। गोवर्द्धन पूजा दीपावली के अगले दिन होती है। इसे अन्‍नकूट पर्व के नाम से भी जाना जाता है। गोवर्द्धन पूजा 2 नवंबर की जाएगी। कार्तिक मास के शक्‍ल पक्ष की द्वितीया को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इस साल भाई दूज 3 नवंबर को मनाई जाएगी।
दीपावली कब मनाई जाएगी, इसको लेकर लोगों के बीच में भारी कन्‍फ्यूजन बना हुआ है। अभी तक इस संबंध एक सहमति नहीं बन पाई है कि दीपावली की सही डेट क्‍या है। कुछ लोगों का म‍ानना है कि दीपावली 31 अक्‍टूबर को मनाई जाएगी और कुछ की राय है कि दीपावली 1 नवंबर को मनाया जाना सही है। इस विषय पर महामंथन किया जा रहा है कि दीपावली कब मनाया जाना उचित होगा। दीपावली का त्‍योहार कार्तिक मास की अमावस्‍या को मनाया जाता है और इसी दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है और कुछ स्‍थानों पर इस दिन मां काली की पूजा भी होती है। पंचांग के अनुसार दीपावली की सही डेट और शुभ मुहूर्त क्‍या होना चाहिए, आइए इस संबंध में हम आपको विस्‍तार से बताते हैं।

दीपावली कब मनाई जाएगी
पंचांग में बताए गए समय और तिथि के अनुसार दीपावली का पर्व 31 अक्‍टूबर को मनाया जाना चाहिए। इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दिवाली हमेशा कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है। इस बार अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी। यह तिथि अगले दिन यानि 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। इसलिए 31 अक्टूबर की रात को ही दिवाली मनाई जाएगी। दिवाली की पूजा प्रदोष काल के बाद की जाती है। इसलिए इस बार लक्ष्मी पूजन, काली पूजन और निशिथ काल की पूजा 31 अक्टूबर की रात को होगी। मध्य रात्रि की पूजा भी 31 अक्टूबर को ही होगी। हालांकि, अमावस्या से जुड़े कुछ कर्म 1 नवंबर को किए जाएंगे। दान-पुण्य और पितृ कर्म 1 नवंबर को सुबह करना उचित रहेगा।

Astrologer Vikram Sharma 98785 96930
26/08/2024

Astrologer Vikram Sharma
98785 96930

Pt.Vikram Sharma  098785 96930 रक्षाबंधन का पर्व इस बार सोमवार, 19 अगस्त के दिन पड़ रहा है. लेकिन श्रावण शुक्ल चतुर्दशी ...
16/08/2024

Pt.Vikram Sharma
098785 96930
रक्षाबंधन का पर्व इस बार सोमवार, 19 अगस्त के दिन पड़ रहा है. लेकिन श्रावण शुक्ल चतुर्दशी 18 अगस्त 2024 को रात 2 बजकर 21 मिनट से ही भद्रा शुरू हो जाएगी. इसका समापन श्रावण शुक्ल पूर्णिमा सोमवार, 19 अगस्त 2024 को दोपहर में 1 बजकर 24 मिनट पर होगा. इसके बाद ही रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त शुरू होगा. बहनें भद्रा के बाद ही भाई की कलाई पर राखी बांधें. वैदिक पंचांग के अनुसार, राखी बांधने का शुभ समय 19 अगस्त सोमवार को दोपहर 1.24 बजे से शाम 6.25 बजे तक है। इसके अलावा राखी बांधने का शुभ समय प्रदोष काल में शाम 6.56 बजे से रात 9.08 बजे तक है। इस दौरान रक्षा सूत्र बांधने से भाइयों को लंबी उम्र के साथ सुख-समृद्धि भी प्राप्त होती है।
Astrologer Vikram Sharma
09878596930

vs.shastri Get solutions to all your health, business, job, relationship or any kind of life problems from world famous ...
16/08/2024

vs.shastri Get solutions to all your health, business, job, relationship or any kind of life problems from world famous Pandit V.K Shastri Ji! We are Gold Medalist Astrologer based in Hoshiarpur and serve disappointed people from all around the world. Call us and give us a detail of your problems and we will make sure you get a quick solution to it on phone call. Astrology is what we deal in from our last 3 generations. Our years experience in the field makes us the best and world famous astrologer. समस्या जैस े : प्रेम विवाह पति-पत्नी में अनबन बनते बनते काम में अड़चल आना विदेश यात्रा योग नही ं बनना, संतान की प्राप्ति नही ं होना सौतन छुटकारा घर में कलेश रहना प्यार का अचानक से चले जाना साश बह ु का झगडा शादी में रुकावट मुठकरनी का समाधान हमारे पास है। Don't wait! Just get in touch with us +91-9876693999, page: https://www.facebook.com/worldfamousindianastrologer .

कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के चमत्कारी उपाय, कार्यों में पड़ रहा विघ्न होगा दूरPandit Vikram Sharma M.98785 96930ज्योतिष...
30/07/2024

कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के चमत्कारी उपाय, कार्यों में पड़ रहा विघ्न होगा दूर
Pandit Vikram Sharma
M.98785 96930

ज्योतिषियों की मानें तो अगर कोई जातक कालसर्प दोष से पीड़ित है, तो इसका निवारण अनिवार्य है। इसके लिए निकटतम प्राचीन शिव मंदिर में भी निवारण करा सकते हैं। इसके अलावा, सावन सोमवार समेत शुभ तिथियों पर गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करना उत्तम माना जाता है। साथ ही हर सोमवार पर भगवान शिव का काले तिल मिश्रित गंगाजल से अभिषेक करें। इसके पश्चात, कच्चे दूध से अभिषेक करें। अंत में गंगाजल में सुगंध और शहद मिलाकर अभिषेक करें। इस समय निम्न मंत्र का जप करें। इस उपाय को करने से कालसर्प दोष का प्रभाव कम हो जाता है। ॐ क्रौं नमो अस्तु सर्पेभ्यो कालसर्प शांति कुरु कुरु स्वाहा | नाग पंचमी (Nag Panchami) के दिन कालसर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए नाग देवता की विधि अनुसार पूजा करें। सबसे पहले उनकी प्रतिमा को गंगाजल से साफ करें। फिर उनके सामने घी का दीपक जलाएं। रोली का तिलक लगाएं। फूलों की माला अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी कुंडली से कालसर्प दोष का प्रभाव धीरे-धीरे कम होगा। नाग पंचमी के दिन सबसे पहले पवित्र स्नान करें। इसके बाद किसी पवित्र नदी में जाकर नाग-नागिन का चांदी का जोड़ा प्रवाहित करें। ऐसा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलेगी। साथ ही जीवन में तमाम मुश्किलों से छुटकारा मिलेगा। हालांकि इस दौरान आपको अपना मन और तन दोनों ही पवित्र रखना होगा।
नाग पंचमी का पूजा मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल नाग पंचमी की पूजा 9 अगस्त, 2024 को सुबह 05 बजकर 46 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 25 मिनट के बीच होगी। यह समय नाग देवता की पूजा के लिए बहुत विशेष माना जा रहा है। ऐसे में समय का ध्यान रखते हुए इस दिन की खास पूजा करें। ताकि पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।
Astrologer Pandit Vikram Sharma
M.. 098785 96930

Address

Opposite Fire Brigade Office

146001

Telephone

+919876693999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when World Famous Astrologer posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram