07/01/2026
पेशाब, किडनी या प्रोस्टेट से जुड़ी दिक्कतें अक्सर लोग टाल देते हैं, लेकिन समय पर जाँच से बड़ी परेशानी से बचा जा सकता है। अब इसके लिए दूर जाने की ज़रूरत नहीं है।
इंदौर के सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. विपिन शर्मा सीमित समय के लिए Guna में OPD कर रहे हैं। पथरी, प्रोस्टेट बढ़ना, पेशाब में जलन-दर्द, बार-बार पेशाब आना या रुक-रुक कर पेशाब जैसी समस्याओं के लिए सही सलाह और आधुनिक इलाज मिलेगा।
एंडोस्कोपिक प्रोस्टेट ट्रीटमेंट, दूरबीन से पथरी का इलाज और अन्य यूरोलॉजी प्रक्रियाएँ उपलब्ध हैं।
📅 11 जनवरी (रविवार)
⏰ 2 PM – 4 PM
📍 वर्धमान मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, काईस्ट स्कूल रोड, कस्तूरबा गर्ल्स कॉलेज के सामने, चौधरन कॉलोनी, गुना
OPD शुल्क: ₹600
अपॉइंटमेंट के लिए अभी कॉल करें 👉 7024443405
पेशाब, किडनी या प्रोस्टेट से जुड़ी दिक्कतें अक्सर लोग टाल देते हैं, लेकिन समय पर जाँच से बड़ी परेशानी से बचा जा सकता...