11/09/2025
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री श्री जे.पी. नड्डा जी से मुलाक़ात कर देश कि मेडिकल शिक्षा , फार्मेसी शिक्षा और स्वास्थ सेवाओ संबंधित विभिन्न समस्याओ एवं विषयों को लेकर सार्थक चर्चा कर ज्ञापन सोपा ।
कुछ प्रमुख मांगे :-
1.मेडिकल पीजी रेजिडेंट्स के ड्यूटी हॉर्स को सीमित किया जाए ।
2.मेडिकल पीजी एंट्रेंस परीक्षा की प्रश्न पेपर और आंसर की जारी की जाए ।
3.मेडिकल की पीजी एंट्रेंस परीक्षा INICET की तरह साल में २ बाद करवायी जाए ।
4.एक उच्च स्तर समिति बनाकर देश में हुए पिछले ३ वर्षों में हुए चिकित्सा छैत्र से जुड़े आत्महत्याए की समीक्षा कर ,उचित पालिसी बनाकर ठोस कदम उठाये जाए ।
5.नेशनल फार्मेसी कमीशन जल्द से जल्द लागू किया जाए ।
6.डिप्लोमा फार्मेसी में एग्जिट एग्जाम पुनः लागू की जाए ।
7.लम्बित GPAT स्टाइपेंड को तत्काल ज़ारी किया जाए ।
8.बड़ती फार्मेसी कॉलेजस की संख्या को नियंत्रित किया जाए , रेगुलेशन को कठोर किया जाए ।
ऐसी अन्य १० मांगे और रखी गई …