Pahli Pahal Educational Society

Pahli Pahal Educational Society As a mankind need some support to do something good

तेल की थैली, दूध की थैली, किराने की थैली, शैम्पू, साबुन, मैगी, कुरकुरे आदि आपको यह करना है कि ये सभी थैलियां हमें रोज कू...
28/06/2025

तेल की थैली, दूध की थैली, किराने की थैली, शैम्पू, साबुन, मैगी, कुरकुरे आदि आपको यह करना है कि ये सभी थैलियां हमें रोज कूड़ेदान की जगह कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल में डालनी हैं। आप सप्ताह में एक बार बोतल को भर सकते हैं और उचित ढक्कन के साथ कूड़ेदान में फेंक दें। ऐसा करने से जानवर बिखरा हुआ प्लास्टिक नहीं खाएंगे। प्लास्टिक कचरे और प्लास्टिक की बोतलों का उचित निपटारा होगा। नगर निगम को कूड़ा जमा करने में भी सुविधा होगी।
विनम्र निवेदन है कि प्रत्येक घर इस आवश्यकता को पहचानें और इस शुभ कार्य की शुरुआत आज से ही करें..
बहुत बहुत धन्यवाद...

*जीवन में जब कठिनाइयाँ आती हैं* *तो कुछ लोग हिम्मत हार जाते हैं* *और* *मंजिल पर पहुँचने से पहले ही**रास्ते को छोड़ देते ह...
12/01/2025

*जीवन में जब कठिनाइयाँ आती हैं*
*तो कुछ लोग हिम्मत हार जाते हैं*
*और*
*मंजिल पर पहुँचने से पहले ही*
*रास्ते को छोड़ देते हैं..😟*
*तुम हारना मत*
*तब तक चलते रहना*
*जब तक मंजिल पर न पहुँच जाओ..*
*जीत तुम्हारी होगी ...*👍🏻

बेहतर समाज निर्माण के लिए नीति निर्माताओं को साक्षरता के महत्व की याद दिलाने के उद्देश्य से हर साल  8 सितम्बर अंतरराष्ट्...
20/09/2024

बेहतर समाज निर्माण के लिए नीति निर्माताओं को साक्षरता के महत्व की याद दिलाने के उद्देश्य से हर साल 8 सितम्बर अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है!

साक्षरता आवश्यक है. साक्षरता के बिना, वह जीवन जीना मुश्किल है जो आप चाहते हैं. अपने शुरुआती वर्षों से, साक्षरता कौशल आपको विकसित करने और संवाद करने में मदद करते हैं. 1967 से, अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (ILD) का वार्षिक उत्सव 8 सितंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है ताकि नीति-निर्माताओं, चिकित्सकों और जनता को अधिक साक्षर, न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और टिकाऊ समाज बनाने के लिए साक्षरता के महत्वपूर्ण महत्व की याद दिलाई जा सके. विश्व साक्षरता दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा 1966 में की गई थी. सबसे पहला विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर, 1967 को मनाया गया था.

बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना......

"बहुभाषी शिक्षा" शब्द का अर्थ है छात्रों की शिक्षा के दौरान दो या दो से अधिक भाषाओं का उपयोग. बहुभाषी शिक्षा छात्रों को उनके शैक्षणिक अध्ययन के दौरान कई भाषाओं में महारत हासिल करने में मदद करती है

Donate the smile 😊
15/07/2024

Donate the smile 😊

Grateful for the recognition ! 😄🏆   .
17/02/2024

Grateful for the recognition !
😄🏆
.

"परमात्मा ने आपको सबसे अलग बनाया है, इसलिए दूसरों के जैसा बनकर अपनी वास्तविकता को नष्ट न करें...!! "*वसुधैव कुटुंबकम्*
11/10/2023

"परमात्मा ने आपको सबसे अलग बनाया है, इसलिए दूसरों के जैसा बनकर अपनी वास्तविकता को नष्ट न करें...!! "
*वसुधैव कुटुंबकम्*

23/07/2023

🌿🌸

*छोटी छोटी खुशियाँ ही तो*
*जीने का सहारा बनती है ।।*
-
*ख्वाहिशों का क्या वो तो*
*पल पल बदलती है ।।
*गुजरी हुई जिंदगी को*
*कभी याद ना कर*
*तकदीर में जो लिखा है*
*उसकी फरियाद ना कर* *जो होगा वो होकर रहेगा*
*तु कल की फिकर में*
*अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर.*
*हंस मरते हुए भी गाता है और*
*मोर नाचते हुए भी रोता है.*
*ये जिंदगी का फंडा है*
*दुखो वाली रात नींद नहीं आती*
*" और " खुशी वाली रात कौन सोता है*
----------------

21/07/2023

*सामजिक संस्थाओं मैं कार्य करने वाले व्यक्तियों मैं सहनशक्ति धैर्य होना चाहिए वह सामाजिक गतिविधियों में सफल होता है"""""*

किसी भी सामाजिक संस्था के कुछ ख़ास बाते जो आपको बहुत काम काम आएगी।

1. आप कुछ नहीं करंगे तो आप को कोई कुछ नहीं कहेगा।

2. आप अगर सक्रिय है तो उंगलिया भी आप पर ही उठ सकती है।

3. अगर आप ये नहीं सोचेंगे कि श्रेय किसको मिलेगा तो आप बहुत कुछ कर सकते है।

4. आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा और काम करना पड़ेगा।

5. जिम्मेदारी उसी की तरफ खींची आती ही जो उन्हें उठाना चाहता है।

6. आप अपने मन से जो भी प्रोजेक्ट करेंगे उसकी सफलता का श्रेय संस्था को मिलेगा और असफलता की जवाब देही आपकी होगी।

7. आप को प्रशंसा तब मिलेगी जब आप उसकी अपेक्षा करना बंद कर देंगे।

8. आप लोकप्रिय तब होंगे जब अपने साथियो के कार्य को सराहेंगे और उनका उत्साह बढ़ाएंगे।

9. आप कब सही थे कोई याद नहीं रखेगा,आप कब गलत थे कोई नहीं भूलेगा।

10. सबसे ख़ास बात सामाजिक कार्यो का उद्देश्य मन की संतुष्टि होता है। इस के लिए बहुत कुछ सहना होता है।

11 कार्य करते हुए कभी कभी कोई आपको जानबूजकर अपमानित भी कर सकता है तो आप कार्य पर ही ध्यान दे क्योंकि किसी को सम्मान देना या अपमान करना यह विवेक और संस्कार का प्रश्न है........
आपके आत्मसंतुष्टि से बढ़कर कुछ नहीं है।

12 आपके द्वारा कि गयी सेवा कार्य की कोई उपेक्षा भी करता है तो उनको करने दिजीए आपके सत्कर्म परमात्मा की डायरी मे अंकित है

23/05/2023

इंसान की वाणी एक किमती आभूषण हैं
इसके गलत इस्तेमाल से इंसान
की चमक फीकी पड़ जाती हैं
वाणी , व्यवहार और आचरण से
किसी को कष्ट न देना भी ईश्वर स्तुति है।
अभिलाषा ये न रखें कि तारीफ हर कोई करे
कोशिश यही करें कि बस कोई बुरा न कहे।
श्री राम पाल जी जो खुद बहुत बडी हस्ती है उन्होने हमारी संस्था के लिए कुछ शब्दों में धन्यवाद दिया है

15/05/2023

*घमंड से अपना सर ऊँचा न करें*"अपने जीवन को इतना सार्थक बनाओ कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित कर सके...!!
*जीतने वाले भी अपना गोल्ड मैडल सिर झुका के हासिल करते हैं…*
# कैबिनेट मिनिस्टर माननीय महादेव जानकर जी के दो शब्द पहली पहल एजुकेशनल सोसायटी के लिए

12/05/2023

Address

Indore
452012

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pahli Pahal Educational Society posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Pahli Pahal Educational Society:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram