24/12/2019
*हृदय रोगों परआईएमए का सेमिनार*
*आईएमए की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न*
रविवार 22/12/2019 रात्रि सिविल लाइंस स्थित होटल में सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बेंगलुरु के विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राममुर्ति बिंगी जी ने ह्रदय रोगों के उपचार हेतु नई पद्धति ई सी पी के बारे में बताते हुए कहा कि यह पद्धति हृदय रोगियों के लिए वरदान है ऐसे मरीजों जिनको विभिन्न प्रकार के उपचार जैसे बायपास या एंजियोप्लास्टी की सलाह दी है या ये उपचार पश्चात भी सीने में दर्द रहता है उनके लिए यह पद्धति कारगर साबित हुई है।सेमिनार के चेयरपर्सन रहे और सागर में ई सी पी में दक्षता प्राप्त बी एम सी के चिकित्सक डॉ सर्वेश जैन ने बताया कि इस पद्धति में हृदय रोगियों को बिना चीर फाड़ या सुई चुभाए इलाज किया जाता है यह पद्धति धीरे-धीरे बाईपास और एंजिओप्लास्टी के विकल्प के रूप में विकसित हो रही है और यह सुविधा अब अपने सागर शहर में उपलब्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीना गिडियन ने की संचालन सचिव डॉ पिंकेश गेहलोत ने किया कार्यक्रम में डॉ जीवनलाल जैन, डॉ एस एम सिरोठिया और आई एम ए सागर के अधिकांश सदस्य मौजूद रहे।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एक स्थानीय होटल में संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष के रूप में डॉ साधना मिश्रा एवं सचिव के पद पर पहली बार किसी महिला चिकित्सक के रूप में डॉ मोनिका जैन शपथ ली। इस अवसर पर स्टेट आई एम ए पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्य डॉ जीवनलाल जैन ने डॉ नीना गिडियन और डॉ पिंकेश गेहलोत के कार्यकाल में प्राप्त अवॉर्डों और उपलब्धियों के लिये भूरि भूरि प्रशंसा की एवं नई टीम को शुभकामनाएं दी। शपथ लेने वालों में डॉ सरोज भूरिया, डॉ निधि मिश्रा, डॉ नीना गिडियन, डॉ एस एम सिरोठिया, डॉ राजेन्द्र चउदा,डॉ डी के पिप्पल, डॉ संजीव मुखारिया,डॉ पिंकेश गेहलोत, डॉ प्रिया जैन, डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ संगीता भार्गव आदि पदाधिकारी शामिल रहे।