Pinkesh Gehlot

Pinkesh Gehlot An accomplished physician with 18 years of experience, MD Medicine with distinction from MPMSU, MP and MBBS Gold Medalist from a govt. college. Exp.

in cardiology, nephrology, neurology, diabetes, HTN, thyroid disorders, and trained in echocardiography.

आकाशवाणी सागर की प्रस्तुति अंतर्गत सुनिये टेलिफोनिक भेंटवार्ता--विषय- कोविड जनित समस्याएं और उपचार।।विशेषज्ञ- डॉ पिंकेश ...
29/05/2021

आकाशवाणी सागर की प्रस्तुति अंतर्गत सुनिये टेलिफोनिक भेंटवार्ता--
विषय- कोविड जनित समस्याएं और उपचार।।
विशेषज्ञ- डॉ पिंकेश गेहलोत, सहा. प्राध्यापक, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर।।
भेंटकर्ता- दीपक निषाद।।
जनहित में सभी से शेयर करें।👍

https://youtu.be/FAzp-kwu7mQ
https://m.youtube.com/watch?v=FAzp-kwu7mQ&feature=share

 #शेयर_करें *सागर मे HDFC बैंक के सामने परकोटा में हमारे अनंताश्री मल्टी मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक (अस्पताल) के शुभारंभ के ...
12/03/2021

#शेयर_करें

*सागर मे HDFC बैंक के सामने परकोटा में हमारे अनंताश्री मल्टी मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक (अस्पताल) के शुभारंभ के दिन, महाशिवरात्रि पर्व पर(11-3-21) निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का शुभारंभ महापौर नगर निगम सागर श्री अभय दरे और श्री गुलाब बाबा मंदिर, सागर के ट्रस्टी श्री किरण परासरे (मामाजी) ने फीता काटकर और संतश्री गुलाब बाबाजी की आरती कर किया।*
*इस अवसर पर श्री दरे जी ने अपने उदबोधन मे कहा कि हमारा शहर चिकित्सा के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है, और अपने शहर को अनंताश्री मल्टीस्पेशलिटी क्लीनिक बेहतर सुविधाओ के साथ एक ही छत के नीचे सभी रोगों के अलग अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों का परामर्श उपलब्ध करायेगा।*
*शिविर मे मेडिकल कॉलेज सागर के सहायक प्रध्यापक और फिजिशियन डॉ पिंकेश गेहलोत ने 155 मरीजो की निशुल्क जांच और परामर्श दिया, साथ ही त्वचा और सौंदर्य रोग चिकित्सक डॉ ललित उपाध्याय (सागर) ने 38 मरीजो को अपनी निशुल्क सेवाएं दी।*
*शिविर मे BP, SPO2, हीमोग्लोबीन, HbA1C( 3 माह का शुगर स्तर), ब्लडशुगर, BMD (हड्डियों का घनत्व), और ECG निःशुल्क की गई।*

20/05/2020

#इससे_मनोहारी_कुछ_नहीं 🦃🦃
ये रास्ते हमारे नहीं, सदियों से उनके थे,
जब हम सड़कों पर थे वो डरे और सहमे थे।
अब हम डरे और सहमे है और रास्ते उनके है,
हाँ वही रास्ते जो सदियों से उनके थे ।।

21/03/2020

#कोरोना
#शेयरकरें
सभी लोगों से विनम्र अपील है कि सभी 22 तारीख ही नहीं तब तक घरों में रहना है जब तक कि कोरोना खत्म नहीं होता, यह सब के साझे प्रयास से ही सम्भव है।आज यही हमारा कर्तव्य है, यही हमारी देशभक्ति है ये सलाह नहीं चेतावनी है।
डॉ पिंकेश गेहलोत

   *हृदय रोगों परआईएमए का सेमिनार**आईएमए की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न*  रविवार 22/12/2019 रात्रि सिविल ल...
24/12/2019




*हृदय रोगों परआईएमए का सेमिनार*
*आईएमए की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न*
रविवार 22/12/2019 रात्रि सिविल लाइंस स्थित होटल में सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बेंगलुरु के विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राममुर्ति बिंगी जी ने ह्रदय रोगों के उपचार हेतु नई पद्धति ई सी पी के बारे में बताते हुए कहा कि यह पद्धति हृदय रोगियों के लिए वरदान है ऐसे मरीजों जिनको विभिन्न प्रकार के उपचार जैसे बायपास या एंजियोप्लास्टी की सलाह दी है या ये उपचार पश्चात भी सीने में दर्द रहता है उनके लिए यह पद्धति कारगर साबित हुई है।सेमिनार के चेयरपर्सन रहे और सागर में ई सी पी में दक्षता प्राप्त बी एम सी के चिकित्सक डॉ सर्वेश जैन ने बताया कि इस पद्धति में हृदय रोगियों को बिना चीर फाड़ या सुई चुभाए इलाज किया जाता है यह पद्धति धीरे-धीरे बाईपास और एंजिओप्लास्टी के विकल्प के रूप में विकसित हो रही है और यह सुविधा अब अपने सागर शहर में उपलब्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीना गिडियन ने की संचालन सचिव डॉ पिंकेश गेहलोत ने किया कार्यक्रम में डॉ जीवनलाल जैन, डॉ एस एम सिरोठिया और आई एम ए सागर के अधिकांश सदस्य मौजूद रहे।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एक स्थानीय होटल में संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष के रूप में डॉ साधना मिश्रा एवं सचिव के पद पर पहली बार किसी महिला चिकित्सक के रूप में डॉ मोनिका जैन शपथ ली। इस अवसर पर स्टेट आई एम ए पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्य डॉ जीवनलाल जैन ने डॉ नीना गिडियन और डॉ पिंकेश गेहलोत के कार्यकाल में प्राप्त अवॉर्डों और उपलब्धियों के लिये भूरि भूरि प्रशंसा की एवं नई टीम को शुभकामनाएं दी। शपथ लेने वालों में डॉ सरोज भूरिया, डॉ निधि मिश्रा, डॉ नीना गिडियन, डॉ एस एम सिरोठिया, डॉ राजेन्द्र चउदा,डॉ डी के पिप्पल, डॉ संजीव मुखारिया,डॉ पिंकेश गेहलोत, डॉ प्रिया जैन, डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ संगीता भार्गव आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सागर का सचिव रूप में प्रतिनिधित्व करते हुए, आई एम ए की राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस में बेस्ट एक्टिविट...
14/10/2019

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सागर का सचिव रूप में प्रतिनिधित्व करते हुए, आई एम ए की राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस में बेस्ट एक्टिविटीज़ के लिए प्रेस्टीजियस ख्यालीलाल नाहर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।सभी का आभार और धन्यवाद। हमेशा आप सभी के प्यार और आशीर्वाद का आकांक्षी।🙏🙏

बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में शास्त्री जी एवं गाँधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया ग...
07/10/2019

बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में शास्त्री जी एवं गाँधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, इसमें विद्यार्थी और स्टॉफ के सदस्य सम्मिलित हुए। साथ ही साथ सभी को शहर और महाविद्यालय को प्लास्टिक मुक्त रखने की शपथ दिलाई गई।


.

दिनाँक 21-22 सितंबर 2019 को डायबिटीज, मोटापे एवं मेटाबोलिज्म से सम्बंधित बीमारियों की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉ...
23/09/2019

दिनाँक 21-22 सितंबर 2019 को डायबिटीज, मोटापे एवं मेटाबोलिज्म से सम्बंधित बीमारियों की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप मिंटो हॉल भोपाल में साथी सीनियर्स एवं जूनियर्स के साथ सम्मिलित होने एवं सीखने का सुअवसर मिला।

Address

Indore

Opening Hours

Monday 4:30pm - 7:30pm
Tuesday 4:30pm - 7:30pm
Wednesday 4:30pm - 7:30pm
Thursday 4:30pm - 7:30pm
Friday 4:30pm - 7:30pm
Saturday 4:30pm - 7:30pm

Telephone

+919993204983

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pinkesh Gehlot posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Pinkesh Gehlot:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram