Kayakalp Health Care Society

Kayakalp Health Care Society Let's carry our lifestyle with a small time invested for ourself. Let's strengthen ourself.

06/11/2024

😶‍🌫कायाकल्प विचार😶‍🌫

एक संकल्प, स्वस्थ परिवार - स्वस्थ समाज की ओर

ऊनी कपड़े वितरण करने के लिए निवेदन

सर्दी का मौसम आ गया है और हमारे समुदाय के कई लोगों के पास गर्म कपड़ों की कमी हैं या गर्म कपड़े नहीं हैं। आपके पुराने ऊनी कपड़े किसी के लिए नई शुरुआत हो सकते हैं। कृपया अपने कपड़े वितरित करें और जरूरतमंदों की मदद करें। इस सर्दी किसी को भी ठंड से ना कांपने दें! ❄️ आपके अलमारी में पड़े हुए अतिरिक्त गर्म कपड़े जरूरतमंदों को, आपके किसी अपनों को गर्म रख सकते हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि आप अपने पुराने, लेकिन अच्छे हालत वाले ऊनी कपड़े वितरित करें। आप और हम मिलकर इन कपड़ों को जरूरतमंदों और अपनों तक पहुँचा सकते हैं। आपका छोटा सा ये कदम किसी के लिए बड़ी खुशी का कारण बन सकता है। #दान #सर्दी #गर्मकपड़े #करुणा

*क्यों वितरण करें*: वितरण करने से न केवल आप किसी की मदद, सहयोग करते है बल्कि आपको भी अच्छा महसूस होता है।

*कहां वितरित करें*: आप जहां भी है वहां से अपने घरों में काम करने वाले, आसपास बन रहे निर्माण कार्य में लगे मेहनतकश का परिवार, स्थानीय एनजीओ, स्कूल या धर्मशालाएँ वितरण के लिए अच्छी जगहें हो सकती हैं।

*क्या वितरित करें*: स्वेटर, जैकेट, मोजे, दस्ताने आदि वितरित किए जा सकते हैं।

*कैसे वितरण करें*: आप कपड़े अपने स्वयं के हाथों या फिर किसी संगठन से संपर्क करके उन्हें अपने घर से उठवा सकते हैं। पर अच्छा तो यह है कि यह पुनीत कार्य स्वयं करें, किसी को साथ में लेकर करे और जरूरतमंद को ही करें। समयाभाव हो तो आप किसी स्थानीय एनजीओ या स्वयंसेवी संगठन से संपर्क कर सकते हैं।
आपकी एक छोटी सी मदद किसी के लिए बहुत मायने रख सकती है।
धन्यवाद!
Appeal for Woolens Distribution
Winter is here, and many in our community lack or have insufficient warm clothing. Your old woolen clothes can be a new beginning for someone. Please distribute your clothes and help those in need. Let's ensure no one shivers in the cold this winter! ❄️ Those extra warm clothes lying in your closet can keep someone you know warm. I request everyone to distribute their old but good condition woolen clothes. Together, we can reach these clothes to the needy and our loved ones. Your small step can bring great joy to someone.

*Why Distribute: Not only do you help and support someone by distributing, but you also feel good.

*Where to Distribute: Wherever you are, the families of laborers working in your homes, construction workers nearby, local NGOs, schools, or ashrams can be good places to distribute.

*What to Distribute: Sweaters, jackets, socks, gloves, etc. can be distributed.
* How to Distribute: You can either hand over the clothes yourself or contact an organization to pick them up from your home. However, it's better to do this noble work yourself, take someone along, and give it directly to the needy. If you're short on time, you can contact a local NGO or volunteer organization.
Your small help can mean a lot to someone.
Thank you,

*💐काम करो बुद्धि से,*
*💐जीवन जिओ शुद्धि से।*

*आप सदा स्वस्थ रहे, प्रसन्न रहे.....*
आपका अपना,
*डॉ.अजय जोशी*
*उपाध्यक्ष*
- *आरोग्य भारती, इंदौर महानगर*
- *आई एन ओ, मध्यप्रदेश*
*संचालक*
*कायाकल्प आरोग्य केन्द्र*
(योग, प्राकृतिक चिकित्सा, ज्योतिष परामर्श), B1 सुदामा नगर, इन्दोर
M- *9826068019*

जय श्री राम
06/11/2024

जय श्री राम

01/11/2024

🪔कायाकल्प विचार🪔

🪔🪔🪔
शुभ दीपावली
🪔🪔🪔

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मेरे पास कमाए हुए धन से ज्यादा दौलत, कमाये हुए रिश्तो की है।
मैंने अपनों से धन नहीं, अच्छे रिश्ते, स्नेह, आदर और आप जैसे अच्छे लोग अर्जित किए हैं।
धन तो व्यय हो जाता है, मगर आप जैसे लोग और मधुर संबंध समय समय पर बढ़ते ही रहते है।
आप हरदम मेरे साथ थे, साथ है और हमेशा साथ रहेंगे। आप स्नेही स्वजनों का स्नेह और साथ हमेशा बना रहे, आप स्वस्थ और प्रसन्न रहे।
संबंधों की चौखट पर एक दीपक 🪔मेरा भी स्वीकार कीजिए। आपको व आपके परिजनों को सनातनी संस्कृति के महोत्सव दीपावली गोवर्धन पूजा और भाई दूज की अनंत शुभकामनाएं...
I have more wealth in the relationships I've earned than the money I've made.
I haven't earned money from my loved ones, but good relationships, affection, respect, and wonderful people like you.
Money may be spent, but people like you and sweet bonds only grow stronger with time.
You've always been with me, are with me now, and will always be with me. May your love and company from your dear ones remain forever. May you be healthy and happy.
Please accept this humble diya🪔 at the threshold of our relationship. Wishing you and your family a joyous Dipawali, Govardhan Puja, and Bhai Dooj filled with the blessings of our traditional culture...

🪔काम करो बुद्धि से,
🪔जीवन जिओ शुद्धि से।

आपका अपना,
डॉ.अजय जोशी
उपाध्यक्ष
- आरोग्य भारती, इंदौर महानगर
- आई एन ओ, मध्यप्रदेश
संचालक
कायाकल्प आरोग्य केन्द्र
(योग, प्राकृतिक चिकित्सा, ज्योतिष परामर्श), B1 सुदामा नगर, इन्दोर
M- *9826068019*

🪔कायाकल्प विचार🪔                🪔🪔🪔             *शुभ दीपावली*                  🪔🪔🪔*शुभम करोति कल्याणम,* *अरोग्यम धन संपद...
31/10/2024

🪔कायाकल्प विचार🪔

🪔🪔🪔
*शुभ दीपावली*
🪔🪔🪔

*शुभम करोति कल्याणम,*
*अरोग्यम धन संपदा,*
*शत्रु-बुद्धि विनाशायः,*
*दीपःज्योति नमोस्तुते !*
🪔🪔🪔🪔🪔🪔

*🪔वक़्त और समझ दोनों, क़िस्मत वालों को मिलता हैं, क्योंकि,जब वक़्त हो तब समझ नहीं होती, और जब समझ आती हैं, तब वक़्त नहीं होता!* Time and wisdom are often said to be given to the lucky ones, because when the time is right, we often lack wisdom, and when we gain wisdom, the time is often gone.

🪔अगर हम *सफल* होना चाहते हैं तो हमें जिम्मेदार बनना होगा। जब हम जिम्मेदारियां लेंगे तभी हम आगे बढ़ेंगे। काम तो सभी करते हैं लेकिन *सफलता* कुछ ही लोगों को मिल पाती है। जो लोग नई-नई जिम्मेदारियां लेने के लिये *तैयार* रहते है... उनके जीवन में बदलाव जरूर आता है। ऐसे ही लोगों को बड़ी सफलता भी मिलती है।
To achieve success, we must take responsibility. It's when we embrace responsibilities that we truly progress. While everyone works, success is reserved for a select few. Those who are always open to new responsibilities are the ones who experience significant life changes and often achieve great heights.

*🪔महत्वपूर्ण यह नही कि रावण विद्वान था...! महत्वपूर्ण यह है कि ए विद्वान भी रावण हो सकता है..!!* It's not important that Ravana was a scholar; what's important is that even a scholar can be like Ravana....

*💐काम करो बुद्धि से,*
*💐जीवन जिओ शुद्धि से।*

*आप सदा स्वस्थ रहे, प्रसन्न रहे.....*
आपका अपना,
*डॉ.अजय जोशी*
*उपाध्यक्ष*
- *आरोग्य भारती, इंदौर महानगर*
- *आई एन ओ, मध्यप्रदेश*
*संचालक*
*कायाकल्प आरोग्य केन्द्र*
(योग, प्राकृतिक चिकित्सा, ज्योतिष परामर्श), B1 सुदामा नगर, इन्दोर
M- *9826068019*

29/10/2024

🧉कायाकल्प विचार🧉

Good More Earning....
Always Earn...
Good Health
Right Wealth
And Real Happyness.

अच्छी कमाई... हमेशा कमाते रहो... अच्छी सेहत... सही संपत्ति... और सच्ची खुशी पाए।

🧉समुद्र मंथन से प्रकट हुए, आयुर्वेद के जनक, भगवान धन्वंतरि की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी कृपा से सभी को स्वस्थ जीवन मिले।

*🧉धन्वंतरि जयंती के पावन अवसर पर, भगवान धन्वंतरि से प्रार्थना है कि सभी को निरोगी काया और सुख-समृद्धि प्रदान करें।

💐आपका अच्छा स्वास्थ
💐आपकी स्वयं की जिम्मेवारी है💐

आप सदा स्वस्थ रहे, प्रसन्न रहे.....
आपका अपना,
डॉ.अजय जोशी
उपाध्यक्ष
- आरोग्य भारती, इंदौर महानगर
- आई एन ओ, मध्यप्रदेश
संचालक
कायाकल्प आरोग्य केन्द्र
(योग, प्राकृतिक चिकित्सा, ज्योतिष परामर्श), B1 सुदामा नगर, इन्दोर
M- *9826068019*

28/10/2024

🚩कायाकल्प विचार🚩

दीपावली का त्योहार बुराइयों को दूर करने और खुशियों को भरने का है। अपने जीवन को सुख, समृद्धि और आनंद से भर दें। दीपावली पर्व की समृद्धि, स्वास्थ्य और धन के साथ हमेशा के लिए प्रसन्न रहने की शुभकामनाएँ....

🚩जहाँ सौतेली मां को पिता द्वारा दिए गए वचन की मर्यादा रखने हेतु पुत्र सिंहासन त्याग वन को चल दे, वहाँ हर दिन त्यौहार है, दीपावली है।
— मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम

🚩जहाँ भाई, बड़े भाई के आदर सम्मान में कुटिया में खड़ाऊं रखकर राज्य की बाहरी सीमा से शासन करे, वहाँ हर दिन त्यौहार है, दीपावली है।
— भरत
(देश के नेताओं और राजनीतिज्ञों को इससे सीख लेनी चाहिए).

🚩जहाँ पत्नी, पति के लिए सोलह श्रृंगार, राजसी ठाठ बाट तथा वैभव त्याग, वैराग्य धारण कर वन को चल दे, वहाँ हर दिन त्यौहार है, दीपावली है।
— माता सीता

🚩जहाँ मित्रता में वचनबद्ध होकर, मित्र सुग्रीव को उसका खोया राज्य व न्याय दिलाने के लिए अपनी मर्यादा की सीमा भी तोड़ दे, वहाँ हर दिन त्यौहार है, दीपावली है।
— प्रभु श्री राम

🚩जहां देवर, माँ रुपी भाभी के श्री चरणों एवम् बड़े भाई की सेवा-सुरक्षा में अपना जीवन समर्पित कर दे वहाँ हर दिन त्यौहार है, दीपावली है।
— लक्ष्मण

🚩जो अपने प्रभु को तन मन में बिठाकर, उन्हीं का नाम लेकर पूर्ण समर्पण से समस्त दुष्कर कार्य तक कर डाले, वहाँ हर दिन त्यौहार है, दीपावली है।
— हनुमान

दीपावली केवल विजय तिलक की तैयारी नहीं कर्त्तव्य है, मर्यादा है, त्याग है।
-- स्वयं

सभी को परिवार सहित दीपावली पर्व की अनेका अनेक शुभकामनाएं।

🚩काम करो बुद्धि से,
जीवन जियो शुद्धि से....

आप सदा स्वस्थ रहे, प्रसन्न रहे.....

🚩डॉ अजय जोशी
आरोग्य भारती, इंदौर महानगर
कायाकल्प योग-प्राकृतिक चिकित्सा, ज्योतिष परामर्श केंद्र, इन्दोर
मोबाइल 9826068019



आप सदा स्वस्थ रहे, प्रसन्न रहे.....

आपका अपना,
🚩डॉ.अजय जोशी
उपाध्यक्ष
- आरोग्य भारती, इंदौर महानगर*
- आई एन ओ, मध्यप्रदेश
संचालक
कायाकल्प आरोग्य केन्द्र
(योग, प्राकृतिक चिकित्सा, ज्योतिष परामर्श), B1 सुदामा नगर, इन्दोर
M- 9826068019

🚩 राज अदिति जोशी
🚩बेबी अन्विका*
राज इंफ्रा सिविल इंजीनियरिंग कंसल्टेंट, इंदौर
मोबाइल 9713317989

अवसर कुलीन जी परिवार के शानदार 50th वैवाहिक वर्षगांठ का.....आभा दीदी और कुलीन जी की 50th वैवाहिक वर्षगांठ पर बहुत सारी श...
23/10/2024

अवसर कुलीन जी परिवार के शानदार 50th वैवाहिक वर्षगांठ का.....

आभा दीदी और कुलीन जी की 50th वैवाहिक वर्षगांठ पर बहुत सारी शुभकामनाएं.....

😇कायाकल्प विचार😇    "पैसों की तंगी"एक गरीब स्त्री एक साधु के पास गई और उनसे बोली कि - स्वामी जी! कोई ऐसा पवित्र मन्त्र ल...
21/10/2024

😇कायाकल्प विचार😇

"पैसों की तंगी"

एक गरीब स्त्री एक साधु के पास गई और उनसे बोली कि - स्वामी जी! कोई ऐसा पवित्र मन्त्र लिख दीजिए जिससे मेरे बच्चों का रात को भूख से रोना बन्द हो जाए।*l

साधु ने कुछ पल एकटक आकाश की ओर देखा फिर अपनी कुटिया में अन्दर गया और एक पीले कपड़े पर एक मन्त्र लिखकर उसे ताबीज की तरह लपेट-बाँधकर उस महिला को दे दिया।

साधु ने कहा, "इस मन्त्र को घर में उस जगह रखना, जहाँ नेक कमाई का धन रखती हो।" महिला खुश होकर चली गई।

ईश्वर कृपा से उस उसके पति की आमदनी ठीक हुई और बच्चों को भोजन मिल गया। रात शान्ति से कट गई। अगले रोज भोर में ही उन्हें पैसों से भरी एक थैली घर के आंगन में मिली। थैली में धन के अलावा एक पर्चा भी निकला, जिस पर लिखा था, कोई कारोबार कर लें।

इस बात पर अमल करते हुए उस औरत के पति ने एक छोटी सी दुकान किराए पर ले ली और काम शुरू किया। धीरे धीरे कारोबार बढ़ा, तो दुकानें भी बढ़ती गईं, जैसे पैसों की बारिश सी होने लगी।।

पति की कमाई तिजोरी में रखते समय एक दिन उस महिला की नज़र उस मन्त्र लिखे कपड़े पर पड़ी, न जाने, साधु महाराज ने ऐसा कौन सा मन्त्र लिखा था कि हमारी सारी गरीबी दूर हो गई.??

सोचते सोचते उसने वह मन्त्र वाला कपड़ा खोल डाला...

लिखा था कि जब पैसों की तंगी ख़त्म हो जाए, तो सारा पैसा तिजोरी में छिपाने की बजाय एक थैली में कुछ धन के साथ एक पर्चा पर "इन पैसों से कोई कारोबार/उपयोग कर लेना" लिखकर ऐसे घर में डाल देना जहाँ से रात को बच्चों के रोने की आवाज़ें आती हों..!!

💐काम करो बुद्धि से,
💐जीवन जिओ शुद्धि से।

आप सदा स्वस्थ रहे, प्रसन्न रहे.....
आपका अपना,
डॉ.अजय जोशी
*उपाध्यक्ष*
- आरोग्य भारती, इंदौर महानगर
- आई एन ओ, मध्यप्रदेश
संचालक
कायाकल्प आरोग्य केन्द्र
(योग, प्राकृतिक चिकित्सा, ज्योतिष परामर्श), B1 सुदामा नगर, इन्दोर
M- *9826068019*

😇कायाकल्प विचार😇    "पैसों की तंगी"एक गरीब स्त्री एक साधु के पास गई और उनसे बोली कि - स्वामी जी! कोई ऐसा पवित्र मन्त्र ल...
21/10/2024

😇कायाकल्प विचार😇

"पैसों की तंगी"

एक गरीब स्त्री एक साधु के पास गई और उनसे बोली कि - स्वामी जी! कोई ऐसा पवित्र मन्त्र लिख दीजिए जिससे मेरे बच्चों का रात को भूख से रोना बन्द हो जाए।

साधु ने कुछ पल एकटक आकाश की ओर देखा फिर अपनी कुटिया में अन्दर गया और एक पीले कपड़े पर एक मन्त्र लिखकर उसे ताबीज की तरह लपेट-बाँधकर उस महिला को दे दिया।

साधु ने कहा, "इस मन्त्र को घर में उस जगह रखना, जहाँ नेक कमाई का धन रखती हो।" महिला खुश होकर चली गई।

ईश्वर कृपा से उस उसके पति की आमदनी ठीक हुई और बच्चों को भोजन मिल गया। रात शान्ति से कट गई। अगले रोज भोर में ही उन्हें पैसों से भरी एक थैली घर के आंगन में मिली। थैली में धन के अलावा एक पर्चा भी निकला, जिस पर लिखा था, कोई कारोबार कर लें।

इस बात पर अमल करते हुए उस औरत के पति ने एक छोटी सी दुकान किराए पर ले ली और काम शुरू किया। धीरे धीरे कारोबार बढ़ा, तो दुकानें भी बढ़ती गईं, जैसे पैसों की बारिश सी होने लगी।।

पति की कमाई तिजोरी में रखते समय एक दिन उस महिला की नज़र उस मन्त्र लिखे कपड़े पर पड़ी, न जाने, साधु महाराज ने ऐसा कौन सा मन्त्र लिखा था कि हमारी सारी गरीबी दूर हो गई??

सोचते सोचते उसने वह मन्त्र वाला कपड़ा खोल डाला...

लिखा था कि जब पैसों की तंगी ख़त्म हो जाए, तो सारा पैसा तिजोरी में छिपाने की बजाय एक थैली में कुछ धन के साथ एक पर्चा पर "इन पैसों से कोई कारोबार/उपयोग कर लेना" लिखकर ऐसे घर में डाल देना जहाँ से रात को बच्चों के रोने की आवाज़ें आती हों..!!

💐काम करो बुद्धि से,
💐जीवन जिओ शुद्धि से।

आप सदा स्वस्थ रहे, प्रसन्न रहे.....
आपका अपना,
डॉ.अजय जोशी
उपाध्यक्ष
- आरोग्य भारती, इंदौर महानगर
- आई एन ओ, मध्यप्रदेश
संचालक
कायाकल्प आरोग्य केन्द्र
(योग, प्राकृतिक चिकित्सा, ज्योतिष परामर्श), B1 सुदामा नगर, इन्दोर
M- *9826068019*

भारत माता की जय....नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोsहम्। 🚩हे प्यार करने वाली मातृभूमि! मैं तुझे...
15/10/2024

भारत माता की जय....

नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोsहम्।

🚩हे प्यार करने वाली मातृभूमि! मैं तुझे सदा (सदैव) नमस्कार करता हूँ। तूने मेरा सुख से पालन-पोषण किया है।

अवसर विजयादशमी पथ संचलन का.....संघ मतलब, विरासत राष्ट्र की, समाज की और परिवार की....
13/10/2024

अवसर विजयादशमी पथ संचलन का.....
संघ मतलब, विरासत राष्ट्र की, समाज की और परिवार की....

12/10/2024

"कायाकल्प विचार"

सच्चे देशभक्त...श्री रतन टाटा
भावपूर्ण श्रद्धांजली ...
🌹🌹❤️🌹🌹

मैं आपका चेहरा याद रखना चाहता हूं ताकि जब मैं आपसे स्वर्ग में मिलूं,

तो मैं आपको पहचान सकूं और एक बार फिर आपका धन्यवाद कर सकूं।

जब एक टेलीफोन साक्षात्कार में भारतीय
अरबपति रतनजी टाटा से रेडियो प्रस्तोता ने पूछा:

"सर आपको क्या याद है कि आपको जीवन में सबसे अधिक खुशी कब मिली"?

रतनजी टाटा ने कहा:
"मैं जीवन में खुशी के चार चरणों से गुजरा हूं, और आखिरकार मुझे सच्चे सुख का अर्थ समझ में आया।"

●पहला चरण धन और साधन संचय करना था।

लेकिन इस स्तर पर मुझे वह सुख नहीं मिला जो मैं चाहता था।

●फिर क़ीमती सामान और वस्तुओं को इकट्ठा करने का दूसरा चरण आया।

लेकिन मैंने महसूस किया कि इस चीज का असर भी अस्थायी होता है और कीमती चीजों की चमक ज्यादा देर तक नहीं रहती।

●फिर आया बड़ा प्रोजेक्ट मिलने का तीसरा चरण। वह तब था जब भारत और अफ्रीका में डीजल की आपूर्ति का 95% मेरे पास था। मैं भारत और एशिया में सबसे बड़ा इस्पात कारखाने मालिक भी था।

लेकिन यहां भी मुझे वो खुशी नहीं मिली जिसकी मैंने कल्पना की थी.

●चौथा चरण वह समय था जब मेरे एक मित्र ने मुझे कुछ विकलांग बच्चों के लिए व्हील चेयर खरीदने के लिए कहा।

लगभग 200 बच्चे थे। दोस्त के कहने पर मैंने तुरन्त व्हील चेयर खरीद लीं।

लेकिन दोस्त ने जिद की कि मैं उसके साथ जाऊं और बच्चों को व्हील चेयर भेंट करूँ। मैं तैयार होकर उनके साथ चल दिया।

वहाँ मैंने सारे पात्र बच्चों को अपने हाथों से व्हील चेयर दीं। मैंने इन बच्चों के चेहरों पर खुशी की अजीब सी चमक देखी। मैंने उन सभी को व्हील चेयर पर बैठे, घूमते और मस्ती करते देखा।

यह ऐसा था जैसे वे किसी पिकनिक स्पॉट पर पहुंच गए हों, जहां वे बड़ा उपहार जीतकर शेयर कर रहे हों।

मुझे उस दिन अपने अन्दर असली खुशी महसूस हुई। जब मैं वहाँ से वापस जाने को हुआ तो उन बच्चों में से एक ने मेरी टांग पकड़ ली।

मैंने धीरे से अपने पैर को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे ने मुझे नहीं छोड़ा और उसने मेरे चेहरे को देखा और मेरे पैरों को और कसकर पकड़ लिया।
मैं झुक गया और बच्चे से पूछा: क्या तुम्हें कुछ और चाहिए?

तब उस बच्चे ने मुझे जो जवाब दिया, उसने न केवल मुझे झकझोर दिया बल्कि जीवन के प्रति मेरे दृष्टिकोण को भी पूरी तरह से बदल दिया।

उस बच्चे ने कहा था-

"मैं आपका चेहरा याद रखना चाहता हूं ताकि जब मैं आपसे स्वर्ग में मिलूं,तो मैं आपको पहचान सकूं और एक बार फिर आपका धन्यवाद कर सकूं।"

उपरोक्त शानदार कहानी का मर्म यह है कि हम सभी को अपने अंतर्मन में झांकना चाहिए और यह मनन अवश्य करना चाहिए कि, इस जीवन और संसार और सारी सांसारिक गतिविधियोंको छोड़ने के बाद आपको किसलिए याद किया जाएगा?

*क्या कोई आपका चेहरा फिर से देखना चाहेगा, यह बहुत मायने रखता है....*

*श्री रतन टाटा जी को*
*भावपूर्ण श्रद्धांजलि*
🌹🌹❤️🌹🌹

Address

B-1 Sudama Nagar, Annapurna Sector
Indore
452009

Opening Hours

Tuesday 6am - 10am
5pm - 7pm
Wednesday 6am - 10am
5pm - 7pm
Thursday 6am - 10am
5pm - 7pm
Friday 6am - 10am
5pm - 7pm
Saturday 6am - 10am
5pm - 7pm
Sunday 6am - 10am

Telephone

+919826068019

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kayakalp Health Care Society posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Kayakalp Health Care Society:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram