Soyaam Foods

Soyaam Foods Soya products Tofu is 100 % vegetarian and a non-animal product made from soyabean and is known for its extraordinary nutritional benefits, as well as its

Established in the year 2009, Soyaam Food Products is one of the leading names highly immersed in manufacturing and supplying an exceptional class range of Soya Tofu, Soya Milk, Soya Protein, Soya Flour, Soya Curd, Soya Granules, Soya Stick, Soya Chunks, Soya Dahi, Flavoured Paneer, Fresh Beans and Soya Biscuits.

16/06/2018

टोफू को सोयाबीन का पनीर भी कहा जाता है। इसे सोयाबीन को अलग-अलग आकार के टुकड़ों में बांट कर बनाया जाता है। यह काफी गुणकार...
01/06/2018

टोफू को सोयाबीन का पनीर भी कहा जाता है। इसे सोयाबीन को अलग-अलग आकार के टुकड़ों में बांट कर बनाया जाता है। यह काफी गुणकारी होता है| टोफू अपने स्वाद और खुशबू के कारण हर तरह के व्यंजन में इस्तेमाल किया जाता है। टोफू हमारे आहार का एक जरूरी अंश होने के साथ-साथ प्रोटीन से भी भरपूर होता है। टोफू के मामले में आपको इससे होने वाले स्वास्थ लाभ के बारे में जरूरी जानना चाहिए। टोफू से शरीर को ढेरों तरह के फायदे पहुंचते हैं |

1.प्रोटीन से भरपूर

टोफू प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत है। दूध में मौजूद सभी पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन ए व डी सभी पनीर में भी रहते हैं। पनीर दांतों के लिए भी लाभकारी होता है। सिर्फ आधे कप टोफू से हमें 10 ग्राम प्रोटीन मिलता है। इतना ही नहीं इस 10 ग्राम प्रोटीन में 88 कैलोरी ऊर्जा होती है। यह ऊर्जा बिना त्वचा वाले एक चिकन से सिर्फ 45 कैलोरी कम है। यही वजह है कि टोफू को इतना फायदेमंद माना जाता है। साथ ही टोफू में जिंक, आइरन, सेलेनियम, पौटेशियम और अन्य कई विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं।

2.मांसाहारी का एक अच्छा विकल्प

अगर आप शाकाहारी हैं तो यह मांस का एक अच्छा विकल्प है। लोगों में यह गलतफहमी है कि मांस खाने वाले शाकाहारी की तुलना में ज्यादा प्रोटीन लेने हैं। शोध से यह पता चला है कि नियमित और पर्याप्त मात्रा में टोफू का सेवन करने वाले प्रोटीन के सेवन में मांसाहारी लोगों का मुकाबला कर सकते हैं। टोफू से शरीर को फायदा तो पहुंचता ही है, साथ ही मांस का अच्छा विकल्प होने के कारण शाकाहारी लोगों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं।

3.कोलेस्टेरोल कम करने में मददगार

टोफू में कई लाभदायक तत्व पाए जाते हैं, इसे खाने का एक अहम फायदा यह है कि इससे शरीर में खराब कोलेस्टेरोल का स्तर कम होता है। अगर आप मांस की जगह टोफू का सेवन करेंगे तो ट्राइग्लिसराइड और कोलेस्टोरोल का स्तर कम हो जाएगा| इतना ही नहीं टोफू उम्र के असर को भी कम करता है |

4.एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

स्वास्थ्य लाभ के अलावा टोफू आपको चुस्त बनाए रखेगा। इसमें आइसोफ्लावोंस पाए जाते हैं, जो कि जाने-माने एंटीऑक्सीडेंट हैं। एंटीऑक्सीडेंट शरीर में पैदा होने वाले फ्री रेडिकल्स को नष्ट करता है, जिससे आप उम्र से ज्यादा जवान नजर आते हैं। अगर ज्यादा मात्रा में टोफू का सेवन किया जाए तो यह ब्रेस्ट कैंसर, कार्डियोवेस्कुलर डिजीज और ऑस्टीआपरोसिस को भी रोकता है| इन सारे फायदों को देखते हुए टोफू एक गुणकारी पनीर के रूप में सामने आता है|

5.हड्डियों को करे मजबूत

टोफू खाने के अनेक फायदे है जिनमे से एक यह भी शामिल है | टोफू हमारी हड्डियों और मसल को मजबूत करने में भी लाभकारी होता है | इसमें पाए जाने वाले प्रोटीन और मिनरल्स हड्डियों को मजबूत रखते है| । इसका उचित मात्रा में सेवन करने से महिलाओं की रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है।

6.बालों को गिरने से बचाए

मनुष्य में केराटिन प्रोटीन की कमी के कारण बाल गिरते है | लेकिन टोफू केराटिन प्रोटीन की कमी को पूरा करता है जिससे बालों का गिरना कम होता है और अधिक बाल बढ़ता है साथ ही मौजूदा बालों को स्वस्थ बनाता है |

31/05/2018

Soyaam Food ProductsIndore, Madhya Pradesh 452009088712 11997
28/05/2018

Soyaam Food Products

Indore, Madhya Pradesh 452009
088712 11997

28/05/2018

27/05/2018

Address

Sapna Sangeeta Road
Indore
452001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Soyaam Foods posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Soyaam Foods:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category