18/03/2024
हार्टफुलनेस संस्थान और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में ग्लोबल स्पिरिचुअलिटी महोत्सव का आयोजन कन्हा शांति वनम हैदराबाद में किया गया । हार्टफुलनेस संस्थान के विश्व गुरु कमलेश जी पटेल दाजी ने, विश्व की प्रमुख आध्यात्मिक संस्थाओं के धर्म गुरुओं को एक मंच पर लाकर विश्व शांति स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किया है। इसी तर्ज पर जबलपुर हार्टफुलनेस केंद्र में भी सभी प्रमुख आध्यात्मिक संस्थाओं के धर्म गुरुओं को एक मंच पर लाकर आत्मिक शांति से विश्व शांति स्थापित करने के लक्ष्य को लेकर एक सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया । इस आयोजन में पतंजलि योगपीठ से योगाचार्य श्री राम लाल रजक , गायत्री परिवार से डॉ बीके पटेल ,इसकोन संस्था से डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह ,ओशो अमृत आश्रम से स्वामी अनादि अनंत जी, जैन धर्म के प्रतिनिधि के तौर पर बाल ब्रह्मचारी जिनेश गुरुजी, आर्ट ऑफ लिविंग से श्री अनुज श्रीवास्तव ,कच्छ कड़वा पाटीदार समाज से श्री संतोष भाई पटेल, ब्रह्माकुमारी संस्था से बहन मीना जी, बाबा स्वामी शिव कृपानंद संस्था से श्रीमती रेखा पटेल जी इत्यादि प्रमुख धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा आत्मिक शांति के जरिए कैसे विश्व शांति स्थापित की जा सकती है इस विषय पर अपने सुझाव और समाधान साझा किये। सभी धर्म गुरुओं ने प्रमुखता से एक ही बात कही की जीवन की असली शांति हमारे हृदय के भीतर है जिसे मनुष्य बाहरी संसार में ढूंढ रहा है। मनुष्य को ध्यान के जरिए अपने भीतर की शांति को खोजने की आवश्यकता है। हृदय में अवस्थित आंतरिक शांति से ही समूचे विश्व में शांति स्थापित करना संभव हो सकेगा । हार्टफुली संस्थान की ओर से भाई संजीव ताम्रकार ,जॉइंट कमिश्नर आभा जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश श्रीवास्तव ,परमेश जलोटे, डायरेक्टर अर्बन डेवलपमेंट, सहित लगभग 200 अभ्यासी उपस्थित रहे।