08/06/2021
Hello to all. काफी दिनों की मशक्कत के बाद आखिर कर COVID की दूसरी लहर उतार पर है। साथ ही साथ एक और अच्छी ख़बर सुनने में आई हैं।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली (AIIMS NEW DELHI) ने COVAXIN का परीक्षण बच्चो पर शुरू किया। बच्चो को 3 groups में बांटा गया है। हर group में तकरीबन 200 बच्चे हैं। ये परीक्षण दूसरे व तीसरे चरण में है, जल्दी ही बच्चों का भी वैक्सीनशन शुरू होने की आशंका है। इस लड़ाई को लड़ते लड़ते हम ओर आप काफी आगे तक आगये हैं बस एक आखरी छोर बचा हुआ है। हिम्मत रखे हौसला रखे। घर पर रहे बेवजह बाहर न निकले सुरक्षित रहे।
Follow Asclepius Health Care for more such updates
Regards
Dr. DEVASHISH VERMA