Dr-Shubham Awasthi

Dr-Shubham Awasthi मेरा जीवन अपने लिये नहीं,अपनों के लिये है।
अपने वह हैं जो दीन दुःखी शोषित पीड़ित और बंचित हैं।

27/10/2025

छठ पूजा की मंगलकामनाएँ

आदित्याय च सोमाय मङ्गलाय बुधाय च।
गुरु शुक्र शनिभ्यश्च राहवे केतवे नमः॥

"भक्ति की शक्ति, सूर्य की ऊर्जा — छठ पर्व लाए आपके जीवन में नई दिशा और दिव्यता।"
छठी मैया की कृपा सदा बनी रहे!

"खुद पर यक़ीन हो तो रास्ते भी झुक जाते हैं, हर ठोकर सिखाती है, मंज़िल कैसे पाई जाती है।"
27/10/2025

"खुद पर यक़ीन हो तो रास्ते भी झुक जाते हैं, हर ठोकर सिखाती है, मंज़िल कैसे पाई जाती है।"

कदम छोटे सही, पर इरादे आसमान छूने के हैं।
25/10/2025

कदम छोटे सही, पर इरादे आसमान छूने के हैं।

25/10/2025

🌼 नहाय-खाय की शुभकामनाएँ 🌼
परंपरा, श्रद्धा और प्रकृति पूजन का अनुपम संगम — *छठ महापर्व* प्रारंभ हो गया है।
इस पावन अवसर पर आपके जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि का सूर्योदय हो।

“सप्ताश्वरथमारूढ़ं प्रचण्डं कश्यपात्मजम्।
श्वेतपद्मधरं देवं तं सूर्यं प्रणम्याम्यहम्॥”

🙏 छठी मैया से प्रार्थना है कि वो हर मनोकामना पूर्ण करें और
आपके जीवन को प्रकाशमय करें।

🌞 जय छठी मैया | जय सूर्यदेव 🌞

नमस्ते गरुडारूढे कोलासुर भयंकरिे। सर्व पाप हरे देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते।।
24/10/2025

नमस्ते गरुडारूढे कोलासुर भयंकरिे।
सर्व पाप हरे देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते।।

23/10/2025

भाई-बहन के अटूट प्रेम व अनुपम विश्वास के प्रतीक 'भाई दूज' की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां लाये,भाई-बहन का स्नेह बंधन अटूट रहे, समस्त मनोकामनाएं पूरी हों, सदैव शुभ और मंगल हो

21/10/2025

🌿 गोवर्धन पूजन की मंगलकामनाएँ 🌿

गिरिराजधरं वन्दे गोवर्धनं नमाम्यहम्।
कृष्णेन रक्षितं पूर्वं पायात् सर्वान्न सदा मम॥

गोवर्धन पूजा का यह पावन पर्व
आपके जीवन में श्रद्धा, समृद्धि और संरक्षण लेकर आए।
श्रीकृष्ण की कृपा से आपके घर में सुख, अन्न, और आरोग्य बना रहे।

🌼 जय गोवर्धन महाराज! जय श्रीकृष्ण! 🌼

20/10/2025

✨ शुभ दीपावली ✨
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🪔💛

19/10/2025

नरक चतुर्दशी एवं छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

तमसो मा ज्योतिर्गमय ।
नरकाद् उद्धर मां प्रभो ॥

नरक चतुर्दशी के पावन अवसर पर
अंधकार से प्रकाश की ओर,
नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर
आपका जीवन अग्रसर हो।
आपके घर में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि का दीप जले।
छोटी दीपावली की मंगलकामनाएँ!

18/10/2025

शुभ धनतेरस
माँ लक्ष्मी का वास हो,
भगवान धन्वंतरि का आशीर्वाद हो,
और आपके जीवन में
खुशियाँ ही खुशियाँ हो।
धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएँ!

17/10/2025

आइए, इस बार केवल अपने घर को नहीं,
किसी और के जीवन को भी प्रकाशमय बनाएं।

"दीपावली की खरीदारी वहीं से कीजिए,
जहाँ आपकी एक मुस्कान,
किसी के घर का उजियारा बन जाए।

Address

Jabalpur
482002

Telephone

+919039127937

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr-Shubham Awasthi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr-Shubham Awasthi:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category