04/06/2023
रांझी (कैंट विधानसभा) में नगर निगम से बनी सड़कों का सम्मानीय कांग्रेस जन एवं क्षेत्रीय नागरिकों के साथ निरीक्षण किया। अधिकारियों एवं ठेकेदार को गुणवत्ता पर ध्यान देने की हिदायत भी दी। एक माह में रॉंझी एवं अन्य केन्ट विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जाएंगे। अब विकास की निरंतरता बनी रहेगी । सभी साथियों को साधुवाद।
#जबलपुर