CHO Heart of Rural Health

CHO Heart of Rural Health इस ग्रुप का मक़सद राजस्थान cho कैडर को म?

05/06/2022

निमंत्रण नहीं भेजे जाते स्वाभिमान की लड़ाई में,
योद्धा खुद चले आते हैं सम्मान की लड़ाई में!!
सभी साथी,6 जून ,10 बजे
Nhm जयपुर पधारे 🙏

16/04/2022

17 April 2022 (wellness activity day )

School visit
Community meeting
Cyclathone
walkathone
Zumba
Meditation
Special screening talk
Health talk
Awareness activity about eat right
Sports activity
Yoga
Other
ये सभी वैलनेस एक्टिविटी हैं इनमें से कोई भी वेलनेस एक्टिविटी करके AB-HWC पोर्टल पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। कृपया सभी ऑफिसर इस कार्य को 17 अप्रेल 2022 रविवार को संपादित करें।

13/04/2022

*भारत सरकार* की तरफ से *हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर* पर *कम्युनिकेशन को एस्टेब्लिश* करने के लिए *₹5000 प्रति वर्ष का बजट निर्धारित किया गया है*
*आईटी* के कार्यों को संपादित करने के लिए *लैपटॉप/मोबाइल टैब और प्रिंटर, वेब कैमरा, माइक्रोफोन* की व्यवस्था निर्धारित की गई है लेकिन राज्य सरकार सी एच ओ को *बिना इन गैजेट्स* के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कम्युनिकेशन और आईटी के कार्यों को संपादित करने के लिए सीएचओ पर दबाव बना रही है जोकि *बेहद गलत* है।
जब *ईसंजीवनी एचडब्ल्यूसी पोर्टल मैकबुक/टेबलेट/लैपटॉप अथवा डेक्सटॉप में ही चलता है* जिसके लिए *64 बिट का क्रोम ब्राउजर* जरूरी होता है और *2Mbps* की स्पीड के साथ *इंटरनेट* जरूरी होता है लेकिन *इनमें से कुछ भी नहीं है* फिर भी सरकार *सीएचओ पर दबाव बना रही* है कि *10 टेलीकंसल्टेशन प्रतिदिन करें*
अतः सभी साथियों से अनुरोध है कि *ब्लॉक स्तर पर यूनाइट* होकर अपने-अपने *बीसीएमओ साहब* को कहें कि *ईसंजीवनी के लिए मिनिमम रिक्वायरमेंट* को पूरा करने के बाद ही हम *टेलीकंसल्टेशन का कार्य संपादित कर पाएंगे* हमारे मोबाइल से यह काम करना *मुश्किल* है।

जैसा कि राजस्थान CHO यूनियन के सदस्यों ने दिनांक- 21 मार्च को NHM में MD साहब और PD साहब से ऑनलाइन विकल्प पत्र हेतु मुला...
22/03/2022

जैसा कि राजस्थान CHO यूनियन के सदस्यों ने दिनांक- 21 मार्च को NHM में MD साहब और PD साहब से ऑनलाइन विकल्प पत्र हेतु मुलाकात की थी और उन्होंने 22-23 मार्च को ऑनलाइन लिंक एक्टिवेट करने का आश्वासन दिया था जिसके क्रम में आज रात 12 बजे से आप अपने जिलों को प्राथमिकता के आधार पर विकल्प पत्र में भर सकते हैं।

MD साहब और PD साहब का बहुत बहुत आभार
🙏🏻🙏🏻

18/03/2022

संगठन मजबूत करके हम गवर्नमेंट के सामने अपनी प्रमुख मांगे रखेंगे ।
अगर आप 5 लाख का बोंड ले रहे हो तो क्या सिक्योरिटी की 5 साल बाद में हमें स्थाई रखोगे हरियाणा की तर्ज पर लिखकर आश्वस्त किया जाए।
= हर साल समय समय पर इंक्रीमेंट 5% हो, और 3 वर्ष पश्चात 10% लॉयल्टी बोनस के साथ इंक्रीमेंट हो ।
= Hwc प्लान प्रोजेक्ट केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के आधार पर किया जाए,

=कम्युनिकेशंस टूल्स टेबलेट इक्विपमेंट्स, सभी पोर्टल पर आईडी इंद्राज इत्यादि कार्य नियुक्ति के तुरंत बाद संपन्न किए जाए ।
= इंडक्शन ट्रेनिंग करवाई जाए ताकि नए अभ्यर्थियों को काम की समझ बने,कायाकल्प की जानकारी भी मिले ।

= रीलोकेशन होने वाले साथियों का pfms सुचारू रखा जाए,

= सभी cmho और bcmo को आदेश किया जाए कि आयुष्मान भारत ए बी एच डब्ल्यू सी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए इनके TOR के मुताबिक काम लिया जाए।
= सब सेंटर पर आने वाले अनटाई फंड और अन्य मीटिंग्स जैसे vhnd, vhsnc caaa की समीक्षा नोडल से करवाई जाए

= Pip वेतन + pbi🙏
Etc etc

आपका साथी
CHO Ashu 4 U 😊

10/03/2022

सभी हार्ट ऑफ रूरल हैल्थ ऑफिसर को cch कोर्स उत्तीर्ण करने पर बधाई 💐🎉🥰

20/01/2022

सी एच ओ भर्ती 2020 के लंबित मुद्दे,कल न्यू MD NHM को ज्ञापन सौंपकर निम्न प्रकार के मुद्दो को हल करने का निवेदन किया जाएगा।

1. सी एच ओ भर्ती 2020 में रिक्त पदों पर वेटिंग जारी की जाएं।

2. प्रदेश की विभिन्न सरकारी एवं निजी नर्सिंग कॉलेजों में सी एच ओ ब्रिज कोर्स कर रहे अभ्यर्थियों को ₹10000 प्रति माह स्टाइफंड तथा ₹3000 प्रतिमाह ट्रांसपोर्टेशन नहीं मिल पा रहा है।

3. विभिन्न तकनीकी खामियां की वजह से करीब 25 अभ्यर्थियों को ब्रिज कोर्स में एडमिशन नहीं मिल पाया है,उनको एब्सेंट शो कर दिया गया, उनको ब्रिज कोर्स में दाखिला दिया जाएं।

4. ब्रिज कोर्स कर रहे अभ्यर्थियों का टर्म एंड एग्जामिनेशन सब्जेक्टिव अथवा ऑब्जेक्टिव किस पैटर्न पर होगा कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई.

5. सीसीएच कंप्लीटेड वाले 332 सी एच ओ के वेतन का एनएचएम से फंड रिलीज नहीं हुआ है।

6. स्पोर्ट कैटेगरी में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी नहीं हुई है।

7. न्यू cho की भर्ती प्रक्रिया शुरू करे।

आप सभी CHO परिवार को नए साल की शुभकामनाएं,हम होंगे कामयाब एक दिन 👍
31/12/2021

आप सभी CHO परिवार को नए साल की शुभकामनाएं,
हम होंगे कामयाब एक दिन 👍

CHO नोडल अधिकारी HWC
29/12/2021

CHO नोडल अधिकारी HWC

भाईयो राजस्थान सरकार संविदाकर्मियों के लिये एक नया कैडर बना रही है *राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल अपॉइंटमेंट टू सिविल पोस्ट नि...
19/12/2021

भाईयो राजस्थान सरकार संविदाकर्मियों के लिये एक नया कैडर बना रही है *राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल अपॉइंटमेंट टू सिविल पोस्ट नियम-2021* जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रावधान किये गये हैं और इस नियम में समायोजन हेतु सरकार ने कुछ आँकड़े प्रसारित किये हैं जिनमें *CHO को बंचित रखा गया है।* भाइयो अपने कैडर को इन सेवा नियमों के अधीन समायोजित करने हेतु एक *मजबूत पंजीकृत संगठन की जरूरत है* जो हर स्तर पर CHO के लिये लड़ सके अतः जल्द से जल्द अपने कैडर का संगठन पंजीकृत करा अपने हितों के लिये *वैद्यानिक तरीके से लड़ाई लड़ें।*

जो भाई संगठन को अपनी और अपने अधिकारों की जरूरत समझते हैं वो भाई *स्वयं तथा अपने साथियों के साथ आगे आयें* और संगठन में सदस्यता ग्रहण कर *अग्रिम प्रक्रिया* में भाग लें🙏🏻

17/12/2021

समस्त समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राजस्थान

सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री,
राजस्थान सरकार,
विषय: CHO सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा)NHM, संविदा नियमावली में शामिल करने हेतु !

उपरोक्त विषय में नम्र निवेदन है कि सबसे पहले समस्त प्रदेश cho कैडर की तरफ से आपको राजस्थान के नवनियुक्त चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री मनोनीत होने पर शुभकामनाएं और बधाई देते हैं,
जैसा की आपको विदित है कोरोना जैसी महामारी मे nhm cho संविदाकर्मियों ने कोरोना महामारी रोकथाम को लेकर सर्वे करना,आम आदमी को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना,वैक्सीनेशन, और समस्त प्रदेश ग्रामीण हेल्थ स्टेटस को प्रमोट करने को लेकर युद्ध स्तर पर भागीदारिता दिखाई,
मंत्री महोदय से गुजारिश करते हैं महंगाई के दौर में एनएचएम अल्प वेतन संविदा कर्मचारियों को संविदा नियमितीकरण प्रणाली में शामिल किया जाए, ताकि राजस्थान प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर सभी CHO कर्मचारियों द्वारा तन मन से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए ।
सधन्यवाद !
प्रार्थी
समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राजस्थान प्रदेश

लेखक Ashu 4U

Address

Jaipur Airport Area

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CHO Heart of Rural Health posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram