19/10/2025
ध्यान रखिए आंख में एक बार अगर पटाके से गंभीर चोट लग गई, तो आंख की रोशनी को बचाना बहुत ही मुश्किल होता है
🎇🪔🎇दीपावाली खुशियों भरा त्यौहार है। खुशी खुशी में हम पटाखे भी खूब जलाते हैं, पर खुशियां, दुख में बदल जाती है, जब पटाखा गलती से हमारे नजदीक फट जाए, और चोट लग जाए। हमारे हॉस्पिटल में दिवाली के त्यौहार के समय आंखों में पटाखे से चोट वाले मरीज बहुत आते हैं। उनमें से ज्यादातर बच्चे होते हैं। इनमें से आंख की गंभीर चोट वाले अधिकांश मरीजों को चोट या तो आधे जले पटाखे को दुबारा जलाने की कोशिश करते वक़्त, या जल कर बुझे हुए पटाखों में से बारूद इकठ्ठा करके बोतल या डिब्बे में भर कर जलाने की कोशिश करते वक़्त अचानक से ब्लास्ट होने से लगती है।
इस त्यौहार ऐसी कोई दुर्घटना हम में से किसी के भी साथ ना हो, इसके लिए हमें सावधान रहना चाहिए, और बच्चों को हमें ऐसा करने से रोकना चाहिए।
सुरक्षित रहिए, खुश रहिए, ,😊😊
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं,🪔🪔🪔🎊🎊🎉🎉🎉🎇🎇