Dayaram R. Dewasi

Dayaram R. Dewasi Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dayaram R. Dewasi, Family doctor, sarnau, Jaipur.

09/12/2020

पाबूराम धामसीन की वॉल से।।

सभी मित्रगणों को सादर प्रणाम🙏🙏
मेरी रचना कहानी - "चिंटु क्यों रूठ गया"

"चिंटु क्यों रूठ गया?" ये चिंटु कोई खिलौनों के लिए नहीं रूठा, कोई खाने के लिए नहीं रूठा तो आखिर क्यों रूठा?
तो फिर कहानी को ही पढ़ना पड़ेगा। पढ़िये, समझिये व शैयर कीजिए।
__________________________________________

"कहानी:- चिंटु क्यों रूठ गया?"


सर्दी के मौसम का संध्या कालिन समय था। कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। सभी पशु-पक्षी अपने-अपने घर जा चुके थे। किसान चंपालाल भी खेत में सिंचाई करके अपने आसियाने पर आ चुके थे जो बहुत ही गरीब किसान थे। पुरानी धोती पहनी हुई थी जिस पर सलवटें देखकर कोई भी समझ सकता था कि वह कई वर्षो से उस गरीब किसान के बदन को ढ़क रही होगी। पुरानी बनियान भी कई देश-दूनिया के नक्शों को प्रदर्शित कर रही थी I किसान ने आँगन में रुक कर संगीता को आवाज लगाई जो उसके चार बिना माता की संतानों में से सबसे बड़ी थी। वह गरीब किसान की बेटी जो बिखरें हुए बाल सहित फटी चादर ओंढ़कर बाहर आयी। पिता को गुनगुने पानी का लोटा देकर बोली, "पापा! चींटु को सुबह से ही तेज बुखार आ रहा है। कुछ खाया भी नहीं, भुखा ही सो गया है।" चींटु तीन बहिनों का एकमात्र सबसे छोटा भाई था जिस अभागे को जन्म के समय ही माँ इस गरीब बाप के भरोसे छोड़कर भगवान को अपनी हालातों की शिकायत करने चली गयी थी। वह अनजान बिमारी से लड़ रहा था।
चंपालाल अपने हाथों को गंदी धोती से सुखाता हुआ संगीता से बोला, "बेटा! चिंटु को कोई टेबलेट देनी थी न!"
"एक ही टेबलेट थी वह भी कल पड़ौसी चाची लेकर चली गई।"
चंपालाल ने अपने पुराने घर में प्रवेश किया जिस पर पुरानी नालें (मिट्टी की परतों से बनायी गई कलाकृती से परिपुर्ण चादरें) टूटकर गीरना शुरू हो गई। चिंटु पर अपने ठंडे हाथ फेरते हुए बोला, "बेटा! कैसे हो अब तुम?"
चिंटु अपनी धँसी हुई आँखो को खोलता हुआ पिता से बोला, "अब तो थोड़ा ठीक हूँ।"
चंपालाल ने मीना की देखकर कहाँ, "भैया को कुछ खिलाओं और बिस्तर ओढ़ाकर सुला दो।" मीना संगीता से छोटी बहिन थी जिसके कल ही रोटी बनाते वक्त अंगुलियाँ झुलस चुकी थी। परंतु पापा से छुपाती हुई वह भाई के खाने का प्रबंध करने चली गई। चिंटु को खिलाया गया और अब चिंटु गहरी नींद में सो गया था।
चंपालाल आग के पास बैठकर अपने पैरों को गर्मी देकर पुनः रात की सिंचाई के लिए तैयार कर रहे थे। पैर पुरे दिन पानी में रहने के कारण जम चुके थे और चमड़ी पर बड़े फफोले उठ गये थे। चमड़ी जगह-जगह गठबंधन का विरोध कर रही थी और रक्त की बुंदे बाहर आ रही थी जिसको अंधेरें में नही देखा जा सकता था।
चंपालाल ने बरसात के मौसम में भी खाद-बीज उधार लाकर मुंगफली की फसल की बुवाई की थी जो उसके मेहनत का साक्ष्य स्वयं ही बता रही थी। किसान को पुरा विश्वास था कि अबकी फसल अच्छी होगी तो चिंटु को जयपुर अस्पताल में ले जाऊंगा जो बचपन से ही गंभीर बिमारी से लड़ रहा है। मुंगफली पककर तैयार हो चुकी थी। उखेड़ी जा रही थी तो कुछ खेत में सुख रही थी। खेत में सुख रही मुंगफलियों पर बारिश होने से सारी मुंगफलियों का रंग खराब हो चुका था। उसे ओने-पौने भाव पर बाजार में बेचनी पड़ी जिससे तो पुरा कर्जा भी नहीं उतर पाया था। अब पुनः कर्ज लेकर रबी की फसल बोई थी और उसका बेटा अभी भी उसी बिमारी से लड़ रहा था। किसान चंपालाल अपने खेत से काम पुरा करके आते ही सबसे पहले चिंटु की संभाल लेने पहुंचे। चिंटु का फटा बिस्तर उठाकर उसके सिर पर हाथ फैर रहे थे और वह चिंटु अपने प्यारे पापा से रूठ चुका था।

स्वरचित एवं मौलिक रचना
- पाबुराम देवासी
धामसीन (रानीवाड़ा)
राजस्थान

12/10/2020

सफेद कपड़े पहने ये लोग हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं : राजेन्द्र राठौड़ 😥‼️
सफेद कपड़े के नाम से डॉक्टर्स से ज्यादा नेता पहचाने जाते है।

मैंगो मेन को ये समझना होगा कि आपके असली गुनाहगार सफेद कोट वाले डॉक्टर्स नही बल्कि वो सफेदपोश नीति निर्धारक हैं जिनके लिए आपकी जान की कीमत किसी जानवर से अधिक नही ,जिन्हें किसी पशु के प्रसव और किसी महिला के प्रसव में फ़र्क़ नही दिखाई देता।😕😕
High risk दवाई केवल आइसीयू में ही उपयोग ली जाती है,,, pregnency मै बीपी का बढ़ जाना eclampsia होता है उसमें भी जान जाने का risk है,,,किसी बात को बिना आधार ऐसे नहीं कह सकते कि गलत injection से जान लेली,,,ये तो बिल्कुल गवारों वाली बात बोली जा सकती है,,,अख़बार वाले भाषा और शैली दोनों का ध्यान रखे,,,,ऐसे गलत injection भरते तो भारत में PHC CHC कब का ही बन्द करना पड़ता
As per information phc pr
Inj.Diclo
Inj.T.T
Inj dexona
Ye Injection puri tarah Safe hote h
अखबार की भाषा का कोई धनी धोरी नहीं.....
आजकल कोई भी पत्रकार बनकर कुछ भी लिख देता है
पता नहीं ऐसा कोनसा इंजेक्शन है ऐसा कोई इंजेक्शन आता है तो सरकार उसको बैन क्यों नहीं करती हद है 🤦‍♂️क्या एक पी एच सी पर प्रसव होने चाहिये?
-----------------------------
एक पी.एच.सी.पर क्या वो सभी सुविधाएं होती हैं जिस से वहां सुरक्षित प्रसव करवाया जा सके?
प्राइवेट अस्पतालों को jsy के लिए मान्यता देते समय जो मापदंड देखे जाते हैं ,क्या एक सरकारी पीएचसी उन सभी माप दडों को पूरा करती है?यदि बिना मूल भूत सुविधाओं के ,बिना प्रशिक्षित डॉक्टर्स के, बिना स्त्री रोग विशेषज्ञ के,बिना निश्चेतना रोग विशेषज्ञ के ,बिना आपरेशन थिएटर के,बिना पावर बैक अप के,बिना ब्लड बैंक के , छोटे छोटे प्राथमिक स्वास्थ्य केंदों पर प्रसव करवाने के लिए युवा अप्रक्षित डॉक्टर्स को बाध्य करोगे तो नतीजे रामपुर जैसे ही होंगे।
यदि ये घटना किसी प्राइवेट अस्पताल में हुई होती तो सबसे पहला प्रश्न ये पूछा जाता कि क्या संबंधित चिकित्सक के पास प्रसूति रोग विशेषज्ञ की डिग्री या डिप्लोमा था?यदि नही तो उस डॉक्टर को तुरंत सूली पर चढ़ा दिया जाता,अस्पताल को बंद कर दिया जाता,मी लार्ड 50 लाख का जुर्माना लगा देते ।
डॉक्टर्स को हत्यारा,कातिल बोलने वाले निस्वार्थ भावी, परम ईमानदार, कठोर परिश्रमी, जनप्रिय राजनेताओं से ये सवाल कौन पूछेगा कि बिना मूलभूत सुविधाओं वाले सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंदों पर प्रसव जैसे जोखिम भरे procedures को करवाने के आदेश कौन देता है?
बेहद संवेदन शील और जोखिम भरी प्रसव प्रक्रिया को हल्के में लेने की भूल आज तक किस किस नेता और अधिकारी ने की है?क्या हमारे जन प्रिय नेता अपने परिजनों के प्रसव किसी सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद पर करवाने का जोखिम कभी उठा पाएंगे?
यदि नही तो फिर आम जनता ये जोखिम क्यों उठाये?
हर रोज़ कितनी ही प्रसूताएं प्रसव पीड़ा के दौरान गंभीर अवस्था मे हायर सेंटर्स के लिए रेफर की जाती हैं, उनमें से अधिकांश को डॉक्टर्स के द्वारा बचा लिया जाता है लेकिन सरकारें कभी ये सीख क्यों नही लेती की बिना मूलभूत सुविधाओं और प्रशिक्षित चिकित्सकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंदों पर प्रसव नही करवाने चाहिए।

16/01/2020
16/01/2020
 #अच्छेऔरसच्चेसिपाही
15/01/2019

#अच्छेऔरसच्चेसिपाही

06/01/2019

मानवता की सेवा करने वाले हाथ उतने ही धन्य होते हैं,
जितने परमात्मा की प्राथना करने वाले होंठ।

23/12/2018


09/09/2018

Find the good. It's all around you. Find it, showcase it & you'll start believing in it. -Jesse Owens

Address

Sarnau
Jaipur
343040

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dayaram R. Dewasi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category