03/04/2019
फ्री ट्रेनिंग लें और जॉब लें
परिष्कार कॉलेज में भारत सरकार के NSDC (National Skill Development Corporation) तथा राजस्थान सरकार के RSLDC (Rajasthan Skill & Livelihoods Development Corporation) के सहयोग से ‘परिष्कार कौशल विकास केन्द्र’ चल रहा है जिसमें 10वीं और 12वीं पास बेरोजगार लड़के-लड़कियों को फ्री ट्रेनिंग देकर जॉब भी दिलवाया जा रहा है। आप स्वयं या अपने रिश्तेदार, मित्र, परिचित, गाँव-मोहल्ले के 10वीं या 12वीं पास युवक-युवतियों को परिष्कार में फ्री ट्रेनिंग दिलवाकर जॉब लगवाने का पुण्य कार्य कर सकते हैं। आप या कोर्इ भी बेरोजगार युवक/युवती 9414351229 पर संपर्क कर सकते हैं या परिष्कार कॉलेज में आकर भी मिल सकते हैं। हमारे पाठ्यक्रम हैं -
1. Data Operator - 10वीं पास, 4 महीने ट्रेनिंग, वेतन 7,000 से 10,000 रू. तक, बैच 15 अप्रेल, 2019 से शुरू।
2. Retail Associate 10वीं पास, 3 महीने ट्रेनिंग वेतन 7,000 से 10,000 तक, बैच 15 अप्रेल, 2019 से शुरू।
3. Software Developer 12वीं पास, 4 महीने ट्रेनिंग, वेतन 10,000 से 15,000 रू. तक, बैच 15 अप्रेल, 2019 से शुरू।
4. GST Accounts Assistant : (Graduate B.Com., B.A., B.Sc. etc.) – 1 Month 10 days course, वेतन 10,000 से 18,000 तक – Batch 15 April, 2019 Start
लड़कियों को transportation खर्चे के लिए 1000 रू. प्रति माह भी दिया जाएगा।
क्वालिटी की ट्रेनिंग, अच्छा जॉब, ट्रेनिंग के बाद तुरंत जॉब, सीटें सीमित हैं। जो पहले संपर्क करेगा उसका पहले प्रवेश होगा नहीं तो कुछ सप्ताह या महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। संपर्क करें - 9414351229, 8875008874, 8875008843