13/08/2019
Posted on 10-Aug-2019
GURUKUL BLOOD BANK
Amer News - rajasthan news no donation beyond blood donation
जाहोता | ग्राम रामपुरा डाबड़ी के टांटियावास तिराहे के पास रक्तदान शिविर में रक्त देते युवा व मौजूद अतिथि।
भास्कर न्यूज़ | जाहोता
ग्राम रामपुरा डाबड़ी के टांटियावास तिराहे के पास एक निजी होटल में शनिवार को स्वर्गीय एडवोकेट राजकुमार भदाला की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
रक्तदान शिविर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता व भामाशाह शैलेष बोहरा ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। इसलिए युवाओं को बढ़ चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता कर रहे जालसू के पूर्व सरपंच रमेश यादव ने कहा कि रक्त की जरूरत हम सब को होती है। इसलिए रक्तदान करने पर किसी जरूरतमंद का जीवन बच सके, इसलिए इससे बढ़कर कोई पुण्य नहीं होता है।
रक्तदान शिविर में टोंक के एडीजे भंवर भदाला, आमेर विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष ठाकुर भवानीसिंह, सरपंच मालीराम शर्मा, पूर्व सरपंच छीतरमल देवंदा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रभारी हरफूल घोसल्या, सागर लांबा, विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, रमेश विजयवर्गीय, भगवान सहाय भदाला, कालूराम भदाला, गिर्राज भदाला, देवी सिंह शेखावत, अशोक चौधरी, रमेश गुलिया सहित कई लोग मौजूद थे। गुरुकुल ब्लड बैंक व बराला ब्लड बैंक के तत्वावधान में 315 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।