19/04/2019
इनफर्टिलिटी (INFERTILITY): सामान्य कारण व बचाव
इनफर्टिलिटी (बांझपन) का मतलब है कि एक वर्ष की कोशिश करने के बाद गर्भवती (Pregnant) होने में सक्षम न हो। पुरूषों में बांझपन वह अवस्था है जिसमें एक फर्टाइल पुरूष, महिला को गर्भधारण करवाने में असफल रहता है।
महिलाओं में बांझपन के कारण -
➤ फैलोपियन ट्यूब में संक्रमण से शुक्राणुओं का अंडों तक नहीं पहुंचना।
➤ गर्भाशय की असामान्य संरचना।
➤ PCOS - फैलोपियन ट्यूब में सिस्ट (Cyst) का होना।
पुरुषों में बांझपन के कारण -
➤ शुक्राणुओं की खराब गुणवत्ता और कम संख्या।
➤ शुक्राणुओं का कार्य या मूवमेंट असामान्य होना।
इनफर्टिलिटी से बचाव -
➤ धूम्रपान ना करें।
➤ शराब का सेवन बंद कर दें।
➤ वजन संतुलित रखें।
➤ तनाव से दूर रहें।
डॉ भावना बेनवाल, मेक्स हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, झोटवाड़ा, जयपुर द्वारा जनहित में जारी। हेल्पलाइन: : 141-2349024, 9887256470