19/05/2022
*मेरी रसोई मेरा औषधालय*
हेल्थ एजुकेशन एंड लव फार पीपल सोसाइटी एवं संग अर्श सामाजिक सेवा समिति के द्वारा रविवार दिनांक 22-5-2022 को सुबह 9 से 1 बजे तक गुरुद्वारा सिंह साहिब ,गोविंद मार्ग राजा पार्क, जयपुर में प्राकृतिक चिकित्सा ,आयुर्वेद और सुजोक थैरेपी का *निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर* लगाया जा रहा है। इसमे प्राकृतिक चिकित्सा एवं सु-जोक की प्रख्यात विशेषज्ञ *डॉ दीपाली वार्ष्णेय अग्रवाल* द्वारा
"मेरी रसोई मेरा औषधालय" अभियान के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं इलाज के साथ साथ यह जानकारी भी दी जाएगी कि कैसे हम रसोई में उपलब्ध मसालों (हर्ब), खाद्य सामग्री, से अपना स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते है।
कई कैमपौं की श्रंखला में ये हमारा दूसरा कैम्प है।
कैम्प पूरे जयपुर में हर वार्ड में लगाये जायेंगे।
आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी आएं और अपने स्वस्थ सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करें।