Khurana Medicos

Khurana Medicos Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Khurana Medicos, Medical supply store, Kali Mata Mandir Chowk, Sodal Saipur Road, Jalandhar.

*FACE SHIELD AVAILABLE* Contact at 9463760840 for order
26/04/2020

*FACE SHIELD AVAILABLE*
Contact at 9463760840 for order

20/04/2020
Packages r ready for Delivery of Medicines. जितना चाहता हूँ , उतना कर नही पा रहा हूँ ।।🙏दवा की पीछे से सप्लाई नहीं है  औ...
27/03/2020

Packages r ready for Delivery of Medicines.
जितना चाहता हूँ , उतना कर नही पा रहा हूँ ।।🙏
दवा की पीछे से सप्लाई नहीं है और मेरे काम में हाथ बटाने वाले मेरे साथी , मेरे कर्मचारी नहीं हैं ।।

24/03/2020

From tomorrow, contacts of all chemist, from different area of jalandhar will be highlighted on d official website of Jalandhar helpline.
U may place order for medicines nd will be delivered at ur door step .
RETAIL CHEMIST ASSOCIATION OF JALANDHAR IS IN UR SERVICE 🙏💕🙏
regards- Mohit Khurana
(Vice President of RCA)

कुछ अच्छी और आशावादी बातें:-अभी तक विश्व में लगभग 3 लाख 80 हजार लोग हैं जो Coronavirus से संक्रमित हुए हैं। अच्छी बात ये...
24/03/2020

कुछ अच्छी और आशावादी बातें:-

अभी तक विश्व में लगभग 3 लाख 80 हजार लोग हैं जो Coronavirus से संक्रमित हुए हैं। अच्छी बात ये है कि इनमें लगभग 1 लाख लोग अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी के लोगों में से लगभग 95% यानी 2 लाख 50 हजार लोगों को ये Mild Disease है, यानी मामूली लक्षण हैं और संभवतः वो भी जल्दी ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।
Serious Condition सिर्फ 5% लोगों की है और अभी तक मृत्यु भी अधिकांश उन्हीं में से हुई है।ऐसे लोगों में अधिकतर वो लोग हैं जो पहले से ही Heart Patients, सांस या फेफड़ों की बीमारी वाले मरीज, Smokers, Cancer Patients, शुगर के मरीज, लिवर और किडनी की बीमारी वाले मरीज हैं। और उनमें भी 60 साल से अधिक के वृद्ध मरीजों की संख्या ही ज्यादा है।

अगर हम घर से बाहर ना निकलें और एक व्यक्ति किसी दूसरे के संपर्क में ना आए तो बहुत बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। इसलिए घर से ना निकलें। लेकिन Stress और डर भी आपके Immune System के लिए अच्छा नहीं। इसलिए ये भी ना सोचें कि अगर Coronavirus से संक्रमित हो गए तो मर ही जाएंगे। नहीं, बिल्कुल नहीं और ऐसे विचार भी दिमाग में मत लाइए। 95% संभावना है कि आप पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। इसलिए वॉट्सएप और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक खबरों पर बचें और इतना भी परेशान मत हो जाइए कि आप Coronavirus की बजाए Depression के मरीज बन जाएं।

मै ये नहीं कह रहा कि ये बीमारी खतरनाक नहीं। ये बहुत खतरनाक है और 5 % मृत्यु दर भी कम नहीं होती। लेकिन हम इससे बच सकते हैं और अगर घर में मौजूद ऊपर लिखे Heart patients, chest patients इत्यादि का और 60 साल से अधिक के लोगों का खास ख्याल रखें और हम उनको परिवार के बाकी सदस्यों के संपर्क में भी आने से बचाने का काम करें तो हम Coronavirus पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही Social Distancing और हाथ धोना सबसे ज्यादा जरूरी है, इसलिए घर से बाहर बिल्कुल ना निकलें और बार बार हाथ धोते रहें।

अपना ध्यान रखिए और निर्देशों का पालन कीजिए, ईश्वर इतना भी निष्ठुर नहीं।
ॐ 🙏

21/03/2020

Stay Safe .

Address

Kali Mata Mandir Chowk, Sodal Saipur Road
Jalandhar
144004

Telephone

+919463760840

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khurana Medicos posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram