À Bèttèr Lìfè.

À Bèttèr Lìfè. A page to bring smile on the face of my readers, a better outlook on life, some tips and write ups for fun.

Thank you for visiting!
!! जय श्री राम !! जय माता दी !! 🙏🏻🙏🏻

Written by  # Sandeep Jorar #💐💐मेरे नाक में पड़ी नथनी, अगर तुम्हें मेरा श्रृंगार लगे;तो तुम मेरी आँखों में उतरने की कोशि...
15/11/2022

Written by # Sandeep Jorar #💐💐

मेरे नाक में पड़ी नथनी,
अगर तुम्हें मेरा श्रृंगार लगे;
तो तुम मेरी आँखों में उतरने की कोशिश करना.
जो तुम महसूस कर सको...
तुम्हें अहसास होगा
ये कैसा श्रृंगार?
तुम जान जाओगे
कि ये पुरुष प्रधान समाज का
नारी को वश में रखने का
कोई सरल तरीका होगा.
जो तुम मेरी पनीली आँखों के दर्द को समझ सको
जो तुम मेरे चेहरे की झुर्रियों में झांक सको
जो तुम मेरे होठों की मुस्कान से आगे जा सको
तुम देखोगे ....
एक बियाबां में अपनी पहचान तलाश करती
एक औरत.
तुम फिर,
मुझे दोबारा देखना...
एक बार फिर से
नये नजरिये से.
तुम देखोगे
कि कोई गाय जंजीर के सहारे
खूंटे से बंधी हो जैसे.

संदीप स्वार्थी

मगरूर हूँ,,,,, मैं भी अपने ही किरदार पर...😊कोई तुम-सा नहीं तो कोई मुझ-सा भी कहाँ है...!!!!💖💖💖💖💖💖❤️❤️❤️❤️❤️
28/10/2022

मगरूर हूँ,,,,,
मैं भी अपने ही किरदार पर...😊
कोई तुम-सा नहीं तो कोई मुझ-सा भी कहाँ है...!!!!
💖💖💖💖💖💖❤️❤️❤️❤️❤️

उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं,तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,और सच कहूँ तो तेरे सिवा क...
16/08/2022

उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ भी नहीं........!!!!!
💖💖💖💖🌹🌹🌹🌹❤️❤️❤️❤️

यह मौसम की तरुणाई, बरसात की फुहार... पत्तियों की सरसराहट, कीट पंतगों की गुनगुनाहट... दूर कहीं इंद्रधनुष की छटा, भीगी पलक...
24/07/2022

यह मौसम की तरुणाई,
बरसात की फुहार...
पत्तियों की सरसराहट,
कीट पंतगों की गुनगुनाहट...
दूर कहीं इंद्रधनुष की छटा,
भीगी पलकें, मीठी मुस्कराहट...
तुम साथ नहीं, पर तुम्हारे एहसास की
गर्माहट,
क्या सच है या मेरा विश्वास
हाँ....!!!!!!!
तुम तो आस पास ही हो
हवा की तरह,
महक रहे सोंधी सी खुशबू से....
इक तेरा होना ही जरूरी
मेरे जीने की वजह.........!!!!!!!
मेरे #साँवरे ❤️💖💝❤️

अधूरी ख्वाहिश बनकर ना रह जाना  #तुम, दोबारा आने का इरादा नहीं रखते  #हम....!!!!! ❤️❤️❤️❤️🌹🌹🌹🌹💖💖💝💝
18/07/2022

अधूरी ख्वाहिश बनकर ना रह जाना #तुम,
दोबारा आने का इरादा नहीं रखते #हम....!!!!!
❤️❤️❤️❤️🌹🌹🌹🌹💖💖💝💝

ढूंँढ रही हूँ हँसी, कहीं खो सी गई है।ढूंँढ रही हूँ खुशी,कहीं गुम  सी गई है।ढूंँढ रही हूँ बेपरवाही, कहीं गायब सी हो गई है...
03/07/2022

ढूंँढ रही हूँ हँसी,
कहीं खो सी गई है।
ढूंँढ रही हूँ खुशी,
कहीं गुम सी गई है।
ढूंँढ रही हूँ बेपरवाही,
कहीं गायब सी हो गई है।
ढूंँढ रही हूँ तुझे,
ए जिंदगी.......!!!!
कहाँ मायूस बैठी हो,
ढूंँढ रही हूँ #खुद को,
बस बदल सी गई हूँ,,,,,.... ****
❤️❤️❤️❤️❤️❤️

इश्क की क्या बात करते हो ग़ालिब.....!!!!! #सती सा इन्तज़ार ,😊 #शिव सी शिद्दत....❤️है क्या मुमकिन,इस जहाँ में........... ...
10/04/2022

इश्क की क्या बात करते हो ग़ालिब.....!!!!!
#सती सा इन्तज़ार ,😊
#शिव सी शिद्दत....❤️
है क्या मुमकिन,
इस जहाँ में........... 🌍*****'!!!!

 #हँसी  का कोई ओर नहीं, हँसी का कोई छोर नहीं.... कभी   किसी तसव्वुर में,कभी यूँही  बेबाक चली आती है.......!!!!!!
02/04/2022

#हँसी का कोई ओर नहीं,
हँसी का कोई छोर नहीं....
कभी किसी तसव्वुर में,
कभी यूँही बेबाक
चली आती है.......!!!!!!

ओ साँवरे.......!!!!!💗💗❤️❤️💖💖कैसी ये रीतकैसी रिश्ते की प्रीत ना तुम से मिलना बनता है, ना तुम से बिछड़ना. ना साथ हो तुम, प...
01/04/2022

ओ साँवरे.......!!!!!
💗💗❤️❤️💖💖
कैसी ये रीत
कैसी रिश्ते की प्रीत
ना तुम से मिलना
बनता है,
ना तुम से बिछड़ना.
ना साथ हो तुम,
पर एहसास,
में साथ साथ..
इक नाजुक डोर से
बँधी हूँ...
आ जाओ कि लग रहा है जैसे
साँसों की डोर...
अब टूटने को है.....
जीना है पर आस नहीं...
नैनों को बस है #दरस भर
की प्यास......!!!!!!!
💖💖❤️❤️💗💗
🌹🌹🌹🌷🌷🌷

01/04/2022

Empty box.

Warm strokes of sand filled air. """"''
I am sitting beside a road, too loud with cars on gear.
Running away from me as they disappear
Struck,
still I wonder if they care ????
Why would they....!!!!
They don't know me or DO they.....???
Retrospective straight from my Peculiar nightmares.
One left in the box,
I am going to smoke that too in this air.
Warm strokes of sand filled air.......

An Abstract of Jugnu 'z

प्रेम न उधार देता है, ❤️❤️न उधार लेता है; प्रेम न खरीदता है, न बेचता है, 💗💗बल्कि जब देता है तो अपना सब—कुछ दे देता है,💞💞...
06/02/2022

प्रेम न उधार देता है, ❤️❤️
न उधार लेता है;
प्रेम न खरीदता है, न बेचता है, 💗💗
बल्कि जब देता है तो अपना
सब—कुछ दे देता है,💞💞
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
और जब लेता है तो
सब—कुछ ले लेता है।
इसका लेना ही देना है।
इसका देना ही लेना है।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼
इसलिये यह आज, कल और कल के
बाद भी सदा एक—सा रहता है....💕💕
🌺🌺🌺🌺🌺🌺

कभी कभी जिंदगी में यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि गलत  क्या है,,,,,,, 😊वो झूठ जो किसी के चेहरे पर मुस्कान लाये या वो स...
27/09/2021

कभी कभी जिंदगी में यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि गलत क्या है,,,,,,, 😊

वो झूठ जो किसी के चेहरे पर मुस्कान लाये या वो सच जो सच्चाई से रूबरू कराये........!!!!!!
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖

Address

Jammu
180001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when À Bèttèr Lìfè. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram