16/09/2025
17 सितम्बर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान (17 सितम्बर 2025 – 2 अक्टूबर 2025) महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं कल्याण को समर्पित है।
इस दौरान देशभर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहाँ रोकथाम और उपचार संबंधी सेवाएँ प्रदान की जाएँगी, ताकि हर परिवार का भविष्य और अधिक स्वस्थ एवं सशक्त बन सके।
सवस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत, महिलाएं गैर-संक्रामक रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के लिए स्क्रीनिंग सेवाएँ प्राप्त कर सकती हैं।
अपने स्वास्थ्य की दिशा में कदम बढ़ाएँ और अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में जाकर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएँ।