08/11/2025
*एल.ए.सी.सै.स्कूल झज्जर में एक दिवसीय सीबीएसई की तरफ से बिलंडिग कैपेसीटी इन हाउस प्रोग्राम की तरफ से चाइल्ड डेवलोपमेन्ट व मेंटल हेल्थ को लेकर वर्कशाप का आयोजन किया गया* । इसमें स्कूल के सभी टिचिंग स्टॉफ ने भाग लिया । इस वर्कशॉप का उद्देश्य सभी अध्यापकों को चाइल्ड डेवलपमेंट व मेंटल हेल्थ को अपनी क्लास में बच्चों के साथ इम्प्लीमेंट करना रहा । इस पॉलसी के तहत बच्चों को सार्थक शिक्षा प्रदान करना रहा । सीबीएसई रिसोर्स पर्सन मीना कौशिक नें सभी अध्यापको को बताया कि वह चाइल्ड डेवलोपमेन्ट व मेंटल हेल्थ को समझ कर प्रत्येक बच्चे का सही विकास करवाना चाहिए। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि इस नए सत्र से कक्षा नर्सरी से बाहरवीं के बच्चों को अध्यापकों के माध्यम से चाइल्ड डेवलोपमेन्ट व मेंटल हेल्थ पर काम करने के लिए प्रेरित किया । स्कूल प्राचार्या नें बताया कि सीबीएसई रिसोर्स प्रश्न मीना कौशिक नें अध्यापकों को आज के समय के अनुसार बच्चोँ को चाइल्ड डेवलोपमेन्ट व मेंटल हेल्थ को समझना चाहिए । इस वर्कशाप की अध्यक्षता स्कूल प्रचार्या ने की । स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने इस सफल वर्कशाप के लिए सीबीएसई रिसोर्स प्रसन व सभी अध्यापकों की प्रशंसा की ।