12/03/2021
महिला दिवस पर सम्मान
अ भा का म, जोधपुर इकाई द्वारा महिला दिवस के अवसर पर समाज की उन सशक्त महिलाओ का सम्मान किया गया जिन्होंने अपने बलबूते एक मुकाम पाया है।
अभाकाम के अक्षय रूप राय ने बताया कि जिलाध्यक्ष कवीन्द्र माथुर के नेतृत्व में महासभा की जोधपुर इकाई द्वारा पंडित राम लाल माथुर संगीत महाविद्यालय की संस्थापक श्रीमति मधुलिका नाग,महिला थाना प्रभारी निशा भटनागर,कत्थक एंव भरतनाट्यम नृत्यांगना गुरु मंजुषा सक्सेना अतिथि शिक्षिका आईआईटी जोधपुर, महिला उद्यमी श्रीमती निधि माथुर, एम्स की नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ कविता माथुर भटनागर,आहार विशेषज्ञ डॉ चीतल इग्नू की क्षेत्रीय अधिकारी डॉ रुपाली श्रीवास्तव, कमला नेहरू महाविद्यालय की पूर्व निदेशक डॉ आनंद माथुर अतिथि शिक्षिका आईआईटी जोधपुर का सम्मान दुपट्टा एंव प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।
महिला दिवस पर हुए इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष बृजेश नेपालिया,डॉ मीता माथुर,डॉ ज्योति प्रताप,विवेक,विकास कोली एंव अजय माथुर उपस्थित रहे।