30/06/2021
" #जाको_राखे_साइयां, #मार_सके_ना_कोई"
इस #कहावत को सही #साबित किया #बेबी_ऑफ_शिवानी ने।
12 जून 2021 को #शिवानी ने #गोयल_अस्पताल🏥 में एक #नवजात_शिशु👼 को #जन्म दिया, जिसका जन्म के बाद #पोटेशियम(K+) का स्तर बहुत ही #ज्यादा होने के कारण ❤ अचानक काम करना #बंद कर दिया और #शरीर_नीला पङने लगा, #ब्लड_प्रेशर एवं #पल्स नहीं आ रही थी, बच्चे को तुरंत ही #वेंटिलेटर_सपोर्ट पर लिया गया, इस दौरान दो बार एवं भी दिया गया, बच्चे का पोटैशियम लेवल ज्यादा आने एवं #पेशाब नहीं आने के कारण 3 दिन तक #पेरीटोनियल_डायलिसिस भी किया गया, #डॉक्टर_जेपी_अग्रवाल एवं उनकी #एनआईसीयू_टीम डॉ. किरपाल दास, रामस्वरूप, आईदान राम, सुमन कालवा एवं नमिता जांगिड़ की देखरेख में बच्चे में धीरे-धीरे #सुधार आता गया, बच्चे का पोटैशियम लेवल भी नॉर्मल हो गया तथा बच्चे को वेंटिलेटर से निकाला गया, बच्चे को #पीडियाट्रिक_कार्डियोलॉजिस्ट डॉ हिमांशु त्यागी एवं #पीडियाट्रिक_नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. विनोद चौधरी एवं #एनेस्थेटिक डाॅ. शोभा पारीक द्वारा भी देखा गया, बच्चे की ्क्रीनिंग तथा ्क्रीनिंग भी की गई, बच्चे को 10 दिन बाद #मां के पास #शिफ्ट किया गया, आज बच्चा पूरी तरह एक्टिव है तथा मां का #दूध पी रहा है एवं #सकुशल_डिस्चार्ज हुआ है, बच्चे के #परिजनों ने #गोयल_अस्पताल, #डॉक्टर जेपी अग्रवाल एवं उनकी #एनआईसीयू_टीम की #प्रशंसा की एवं #धन्यवाद दिया।