Antim Satya

Antim Satya we are India's second largest company in funeral services sector.

दिव्य आत्मा को "अन्तिम सत्य" परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि। 🙏🙏
24/11/2025

दिव्य आत्मा को "अन्तिम सत्य" परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि। 🙏🙏

02/11/2025

श्री Nitin Gadkari जी,आपका ध्यान आज हमारे प्रदेश राजस्थान के फलोदी जिले से गुजर रही भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बनी सड़क पर लोहावट क्षेत्र में हुए हुए भीषण सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों की हुई दुःखद मृत्यु से जुड़े अत्यंत हृदयविदारक मामले की तरफ आकर्षित करते हुए अवगत करवाना चाहता हूं कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बने राष्ट्रीय राजमार्गो पर अवैध ढाबों के कारण सड़क हादसों में हो रही वृद्धि के बावजूद NHAI के अधिकारी अवैध ढाबे हटाने में नाकाम नजर आ रहे है और आज हुआ यह हादसा भी अवैध रूप से संचालित ढाबे के कारण हुआ जहां एक ट्रेलर खड़ा था जिससे एक श्रद्धालुओं से भरी बस टकरा गई जिससे यह स्पष्ट है कि यह हादसा इस भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बने NH की मॉनिटरिंग कर रहे अफसरों की लापरवाही का भी परिणाम है |
मंत्री जी एक तरफ सरकार कहती है कि भारतमाला सड़क परियोजना का उद्देश्य देश के प्रमुख मार्गों को चौड़ा और आधुनिक बनाकर तेज ,सुरक्षित और निर्बाध यातायात सुनिश्चित करना है मगर जब ऐसी दुर्घटनाएं देखते है तो सरकार के दावे खोखले साबित होते नजर आते है क्योंकि बिना अनुमति के बने अनेक ढाबे, दुकानें और पार्किंग स्पॉट जो सड़क सुरक्षा के लिए तो गंभीर खतरा बने हुए है मगर आपके विभाग के अफसरों को नजर नहीं आते है ,मेरी मांग है कि इस मामले में NHAI के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करके उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए क्योंकि यदि अधिकारी अवैध ढाबों को इस सड़क पर लगने ही नहीं देते तो शायद यह हादसा नहीं होता और राजस्थान सरकार को भी निर्देशित करके सड़क किनारे अवैध ढाबों / दुकानों के खिलाफ NHAI और राज्य प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई करवाई जाए ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृति नहीं हो साथ ही NHAI के जिम्मेदार अफसरों से यह स्पष्टीकरण दिलवाया जाएं कि इस दुर्घटना स्थल से भारतमाला सड़क पर निर्धारित दूरी पर ट्रॉमा सेंटर था या नहीं यदि था तो क्या वो ऑपरेशनल है या नहीं और ऑपरेशनल नहीं है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है ?
PMO India

अत्यंत दुखद घटनाराजस्थान के फलोदी जिले में लोहावट के मतोड़ा स्थित हनुमानसागर भारतमाला टोल के समीप हुई सड़क दुर्घटना का स...
02/11/2025

अत्यंत दुखद घटना

राजस्थान के फलोदी जिले में लोहावट के मतोड़ा स्थित हनुमानसागर भारतमाला टोल के समीप हुई सड़क दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। कई अमूल्य जीवनों का इस प्रकार छिन जाना और अनेक लोगों का गंभीर रूप से घायल होने की सूचना ने मन को गहरे शोक में डूबो दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने के आग्रह कीया हैं। साथ ही जो घायल हैं, उन्हें जोधपुर रेफर कर तत्काल एवं समुचित चिकित्सा उपलब्ध करवाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल दें। घायल भाई-बहनों के शीघ्र स्वस्थ होने की हृदयपूर्वक प्रार्थना है।

"अन्तिम सत्य" परिवार इस दुख की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

27/10/2025

*धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख, सम्पन्नता, स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें,**इन...
21/10/2025

*धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख, सम्पन्नता, स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें,*
*इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।”*
*!! शुभ दीपावली !!*🌹

22/09/2025
19/09/2025

ऐसी औलाद से तो अच्छा भगवान बेऔलाद ही रखे।

अंतिम सत्य परिवार की ओर से आप सभी वृद्ध जनों को वरिष्ठ नागरिक दिवस की शुभकामनाएं।
21/08/2025

अंतिम सत्य परिवार की ओर से आप सभी वृद्ध जनों को वरिष्ठ नागरिक दिवस की शुभकामनाएं।

नंद घर आनंद भयो, जय हो नन्द लाल की.!हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.!!समस्त श्रीकृष्ण जैसे आदरणीय मित्रों को सपरिवार...
16/08/2025

नंद घर आनंद भयो, जय हो नन्द लाल की.!
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.!!

समस्त श्रीकृष्ण जैसे आदरणीय मित्रों को सपरिवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप सभी के आरोग्य - समृद्ध -खुशहाल जीवन की कामना भगवान बंशी-चक्रधारी से करता हूँ।
||जय श्री कृष्णा||🙏🏻

अंतिम सत्य परिवार की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
15/08/2025

अंतिम सत्य परिवार की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Address

Near Hotel Akshay, Rai Ka Bagh
Jodhpur
342006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Antim Satya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Antim Satya:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram