20/09/2025
“मैंने कहा – ‘भोले, क्यों इतना मौन रहते हो?’
उन्होंने मुस्कुरा कर कहा – ‘मौन ही मेरा उत्तर है।’
मैंने पूछा – ‘कब थकान मिटेगी?’
उन्होंने धीरे से कानों में फुसफुसाया – ‘जब तू मुझे सौंप देगा सब।’
उस क्षण समझ आया,
शिव से बातचीत शब्दों में नहीं…
आत्मा से होती है। 🕉️✨”