27/10/2025
महिलाओं में होने वाली स्थिति,पेल्विक ऑर्गन प्रोलैप्स (POP) एक ऐसी समस्या है जिसमें श्रोणि (पेल्विस) के अंग (जैसे मूत्राशय, गर्भाशय, मलाशय) अपनी जगह से खिसककर योनि की ओर नीचे आ जाते हैं, क्योंकि पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियाँ कमजोर हो जाती हैं। यह स्थिति तब उत्पन्न हो सकती है जब ये मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं या खिंच जाती हैं, जिससे वे अंगों को ठीक से सहारा नहीं दे पातीं। इससे मूत्र एवम मल संबंधी बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं ।