03/09/2025
गठिया के मरीज को नी -रिप्लेसमेंट की सर्जरी तब करवानी पड़ती है जब घुटने का दर्द और विकलांगता दवाइयों और अन्य उपचारों से नियंत्रित नहीं हो पाती है और यह दैनिक गतिविधियों को प्रभावित करने लगती है, जैसे चलना या सीढ़ियां चढ़ना। यह सर्जरी तब भी ज़रूरी होती है जब घुटने का जोड़ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो जाता है, या जब घुटने में स्थायी विकृति आ जाती है, जिसे दवा से ठीक नहीं किया जा सकता।
लेकिन डॉक्टर द्वारा नी -रिप्लेसमेंट की सलाह देने के बाद मरीज अथवा उनके परिवार के लोगो के दिमाग मे कुछ महत्त्वपूर्ण सवाल होते है जिसके कारण वह संदेहास्पद स्थिति मे रहते है !
आज हम इस वीडीयो के माध्यम उन सभी महत्त्वपूर्ण सवालो के जवाब देकर ये स्पष्ट करना चाहते है की आज के समय की नवीनतम
तकनिक (फास्ट ट्रैक नी -रिप्लेसमेंट) से नी -रिप्लेसमेंट कराना एकदम सुरक्षित एवं विश्वसनीय है |
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : 📞9044978762