New Health Care poly clinic

New Health Care poly clinic Certified by Department of health & family welfare government of Delhi(Ayush Ministry)(Covid warrior)

02/11/2025
जय हिंद, दोस्तो हमारी संस्था आप और आपके परिवार की स्वास्थ्य के लिये कामना करते हैं,       ALL INDIA POLICE MITRA TRUSTके...
30/08/2024

जय हिंद, दोस्तो हमारी संस्था आप और आपके परिवार की स्वास्थ्य के लिये कामना करते हैं,
ALL INDIA POLICE MITRA TRUST
के सभी मेंबर्स और पदाधिकारी, सभी पत्रकार साथी,सम्मानित अधिकारी...
हम सभी लोगो की यही कोशिश रहेगी जरूरत मन्द लोगो की ज्यादा से ज्यादा मुमकिन मदद की जायेगी...

27/08/2024

दिल की बात,,, ज्यादा तर आप सभी लोग मुझे जानते हैं. मै पेशे से एक डॉक्टर हूं, मुझे समाज की सेवा करने में बहुत अच्छा लगता है, मैंने किया भी जब कोरोना का दौर चल रहा था तब भी कोई डॉक्टर मरीज के आस पास नहीं आते थे , लेकिन मैं कोविड-19 के दौरान भी लोगों की मदद कर रहा था । यहां तक ​​कि मेरे कार्य को देखते हुए भारत सरकार केवल मुझे जिला कौशाम्बी उत्तर प्रदेश में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया, और यही नहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग दिल्ली सरकार (आयुष मंत्रालय) के द्वारा प्रमाणित भी किया , कोविड योद्धा जैसे खिताब से नवाजा गया, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड आयुष मेले में भी बुलाया गया, एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया ने प्रमाणीकरण भी किया , मैं अपने क्लिनिक पर हमेशा हर तीन महीने पर फ्री मेडिकल कैंप करवा कर लोगों को 5 दिन की दवा मुफ्त देता रहा, तब भी मैं नहीं रुका मैं आई. ए. एस., और आई. पी. एस. से बहुत पहले से प्रेरित था और उसका अनुसरण भी किया करता था, लेकिन पुलिस विभाग के बारे में जनता के बीच आपसी मत भेद देख कर मुझे बुरा लगता था जब कोई भी पुलिस विभाग के बारे में नकारात्मक बात करता था, लेकिन मैं उस वक्त कुछ भी नहीं कर सकता था...फिर मुझे एक ट्रैक मिला ऑल इंडिया पुलिस मित्र ट्रस्ट इसका यह उद्देश्य था कि पुलिस विभाग की अच्छे काम को जनता के सामने प्रस्तुत करना ताकि आम जनता को पता चल सके कि हमारी पुलिस डिपार्टमेंट के बारे में लोगों के मन में नकारात्मक सोच को निकाल कर सकारात्मक सोच को उनके दिल और दिमाग में भरा जा सके कि, पुलिस डिपार्टमेंट के लोग भी हमारे ही समाज से आते हैं...वो भी हम में से ही हैं...तो हम उनके प्रति इतना नफरत क्यों करते हैं,,,ऑल इंडिया पुलिस मित्र ट्रस्ट ने मुझे कौशाम्बी जिले उत्तर प्रदेश का जिला अध्यक्ष बनाया मैंने अपना काम करना शुरू कर दिया, पुलिस विभाग की अच्छी छवि को जनता तक दिखाने की कोशिश करता हूं और करता रहूंगा, 99.9 प्रतिशत पुलिस विभाग के सभी पदाधिकारी हमारे कार्य की प्रशंसा करते हैं, लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि 0.1 प्रतिशत पुलिस विभाग के कर्मचारियों को कौन सी समस्या है कि वो हमारे काम से सहमत नहीं है, और ना ही अखिल भारतीय पुलिस मित्र ट्रस्ट के काम की प्रशंसा करते हैं और साथ ही साथ एगनोर करते हैं लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता 0.1 प्रतिशत लोग भी एक न एक दिन हमारे काम को सराहना करेंगे... ऑल इंडिया पुलिस मित्र उत्तर प्रदेश ग्रुप में 1000 परिवार से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं, इस ग्रुप की लिमिट 1035 ही कॉन्टैक्ट ऐड कर सकते हैं, आपको बता दें कि पूरे भारत में हमारे सभी पदाधिकरी 2 लाख से अधिक ग्रुप और जनता के बीच में हमारी ऑल इंडिया पुलिस के अच्छे काम को दिखा भी रहे हैं और पुलिस विभाग के लिए काम भी कर रहे हैं... #ऑल इंडिया पुलिस मित्र ट्रस्ट ज़िन्दाबाद , #आल इंडिया पुलिस प्रशासन जिंदाबाद जय हिंद, पुलिस विभाग के सभी पदाधिकारियों से सविनय निवेदन है कि हमारे इस कार्य में मदद करें, और हमें इस कार्य को करने के लिये कोई वेतन तो मिल नहीं रहा है, जय हिंद...

अखिल भारतीय पुलिस मित्र ट्रस्ट की तरफ से कोई शुल्क परामर्श नहीं,,, 2 केंद्रों के लिए, लाइफ केयर अस्पताल ओसा रोड मंझनपुर ...
15/04/2024

अखिल भारतीय पुलिस मित्र ट्रस्ट की तरफ से कोई शुल्क परामर्श नहीं,,, 2 केंद्रों के लिए, लाइफ केयर अस्पताल ओसा रोड मंझनपुर पास के जिला अस्पताल और केवल 30 दिनों के लिए न्यू हेल्थ केयर पॉली एक्सप्रेस क्लिनिक ,. रक्सवारा चौराहा करारी मंझनपुर कौशाम्बी

28/03/2024

police Pradesh police INDIA POLICE MITRA TRUST

Address

Karari Kaushambi
Karari
212206

Telephone

+917355012187

Website

https://mybusinesscard.click/New-Health-Care-Poly-X

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when New Health Care poly clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to New Health Care poly clinic:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram