14/11/2025
❄️ ठंड में हाथ-पैर सुन्न या नीले पड़ जाते हैं? यह सिर्फ ठंड नहीं — रेनॉड्स आर्थराइटिस का संकेत हो सकता है!
क्या आपको या आपके किसी प्रियजन को सर्दी के मौसम में —
🧤 हाथ-पैरों की उंगलियाँ सफेद, नीली या लाल पड़ जाती हैं?
🥶 ठंड लगते ही झनझनाहट या दर्द महसूस होता है?
💧 उंगलियाँ सुन्न हो जाती हैं और धीरे-धीरे उनमें गर्मी लौटने पर दर्द होता है?
तो सावधान रहें!
यह रेनॉड्स फिनॉमेनन (Raynaud’s Phenomenon) या रेनॉड्स आर्थराइटिस का लक्षण हो सकता है।
👉 यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर की छोटी रक्त वाहिकाएँ ठंड या तनाव के कारण सिकुड़ जाती हैं, जिससे रक्त प्रवाह रुक जाता है।
👉 यह समस्या ऑटोइम्युन रोगों जैसे स्क्लेरोडर्मा, ल्यूपस (SLE), रूमेटॉइड आर्थराइटिस, या मिक्स्ड कनेक्टिव टिश्यू डिजीज से भी जुड़ी हो सकती है।
💬 लक्षण पहचानें और समय पर इलाज करवाएं:
✅ ठंड में उंगलियों का रंग बदलना (सफेद → नीला → लाल)
✅ सुन्नपन या झनझनाहट
✅ त्वचा का कसना या दर्द
✅ उंगलियों में घाव या अल्सर बनना
✅ जोड़ों में दर्द और सूजन
💙 सही इलाज से राहत संभव है!
रेनॉड्स आर्थराइटिस का इलाज संभव है, यदि समय रहते पहचान कर विशेषज्ञ से परामर्श लिया जाए।
सर्दी के मौसम में अपने हाथों-पैरों को गर्म रखें, तनाव कम करें और विशेषज्ञ डॉक्टर से नियमित फॉलो-अप लें।
✨ डॉ. अनिल चौहान
(पूर्व रूमेटोलॉजिस्ट, अपोलो हॉस्पिटल, नई दिल्ली)
गठिया एवं ऑटोइम्युन रोगों के विशेषज्ञ
📍 निरामय स्किन और रूमेटोलॉजी क्लिनिक
निरामय स्किन एवं रूमैटोलोजी क्लीनिक
जाटल रोड़, पानीपत, हरियाणा-132001
🕒 समय: वीरवार, शुक्रवार और शनिवार (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक)
Google Map Location: https://g.co/kgs/n74QgSQ
Web: https://www.niramayskr.com/
📞 अपॉइंटमेंट के लिए संपर्क करें:
पानीपत – 9896882352, करनाल – 9896212352
Follow Our Social Media for the latest update
https://www.facebook.com/DrAnilChauhanRheumatologist/
https://www.instagram.com/dranilchauhanrheumatologist/
💬 अपनी सेहत का ध्यान रखें — क्योंकि सही पहचान ही सही इलाज की शुरुआत है! 💙 #रेनॉड्स_आर्थराइटिस
#गठिया_का_इलाज