20/01/2021
Contact for Health Insurance
Umesh Kumar
Contact:- 79882-42635
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है उमेश कुमार और मैं बताने जा रहा हूँ आपको Health insurance के बारे में
हमें Health Insurance क्यूँ लेना चाहिए ? क्या ये फिजूलखर्ची है ऐसे कई सवाल आपके मन में आते होंगे | इन सबका उतर मेरी इस पोस्ट में हैं | अगर आप अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर सचेत हैं तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा | भले इस पोस्ट में कैटरीना के ठुमके नहीं हैं लेकिन hospitals के बिल चुकाने के लिए ये पोस्ट आपको बीवी के झुमके बेचने से ज़रूर रोक सकती है |
हम 50 हज़ार की बाइक हो या 50 लाख की कार और आजकल तो मोबाइल के insurance भी होने लगे हैं जब हम इन सबका insurance करवा सकते है तो अपनी health का क्यूँ नहीं | अगर मुझे नहीं लगता कि इन सब चीजों की वैल्यू हमारी health से ऊपर होगी |
Health Insurance कोई फिजूलखर्ची नहीं है बल्कि Hospitals के खर्चो से छुटकारा पाने का एक सस्ता माध्यम है | इस बात की मैं गारंटी देता हूँ कि इसकी कीमत पिज़्ज़ा भी कम है बशर्ते आप समय पर जाग जाए तो |
दोस्तों अचानक बीमार पड़ने की स्थिति में महंगा उपचार कराना खासकर मध्यम वर्ग के लोगों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में महसूस होता है कि काश, कोई ऐसा रास्ता होता, जिसकी सहायता से आर्थिक अभाव महसूस किए बगैर पूरा उपचार करा सकते।
भगवान ना करे कि कभी ऐसी स्थिति पैदा हो कि किसी को हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़े लेकिन आप खुद सोचिये कि जो लाइफ स्टाइल हम जी रहे है, जिस रफ़्तार से वाहनों की संख्या बढ़ रही है, और उसी रफ़्तार से खाने पीने की शुद्धता घटती जा रही है, इन सब कारणों की वजह से हम कब तक किसी अनहोनी का शिकार होने से बचे रह सकते हैं | जिस तरह से हम परिवार और अपने लिए बाकी चीजों की प्लानिंग करते हैं उसी तरह से क्यूँ ना हम ऐसी अनहोनी का सामना करने की प्लानिंग आज से ही शुरू कर दे | वैसे तो इस प्लानिंग के फ़ायदे तो बहुत होंगे लेकिन यहाँ मैं कुछ ज़रूरी फ़ायदों के बारे में बताने जा रहा हूँ |
1 आपको हॉस्पिटल्स के बिलों से छुटकारा मिल जाएगा |
2 आप अपने या परिवार के सदस्य के इलाज़ के दौरान चिंतामुक्त रह पायेंगे |
3 हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्चो से छुटकारा मिल जाएगा |
4 एम्बुलेंस की सुविधा साथ में रहेगी, ज़रूरत पड़ने पर एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी दी जायेगी |
5 हर प्रकार के टेस्ट और दवाइयों के खर्चे से छुटकारा मिलेगा |
6 हर साल फ्री मेडिकल checkup की सुविधा भी रहेगी |
7 अगर इलाज़ के दौरान आपके insurance की limit cross हो जाती है तो बिना extra charge के automatic restoration और auto recharge की सुविधा रहेगी |
8 No Claim Bonus की सुविधा मिलेगी |
9 Day Care वाले इलाज़ भी इसमें शामिल रहेंगे |
10 इसमें आपको tax में छुट का लाभ भी मिलेगा |
पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब के लिए संपर्क करें
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
Umesh Kumar
Contact:- 79882-42635