Devbhoomi Online Blood Bank

Devbhoomi Online Blood Bank devbhoomi online blood, a source which to get blood easily..

दोस्तों ऑनलाइन ब्लड बैंक का मतलब है कि, जब किसी मरीज को ब्लड की आवश्यकता होती है तो वो 9012025094 पर कॉल करता है, और हम उन्हें 30 मिनट से भी कम समय में रक्त मुहैया कराते हैं. मरीज को हमारे सदस्यों द्वारा रक्त दिया जाता है.

13/06/2019

कभी कभी बहुत दुख होता है सुनकर की, किसी का बेटा, परिवार का सदस्य समय पर रक्त की व्यवस्था न होने पर इस दुनिया से चले गए. आज एक ऐसा की वाकया देखा. फेसबुक पर 11 जून की पोस्ट जब आज किसी के द्वारा शेयर की गई तो देवभूमि ऑनलाइन ब्लड बैंक ने तुरंत उनसे संपर्क किया, चूंकि पहले ही पोस्ट को हम तक पहुचने में दो दिन की देरी हो चुकी थी किन्तु हमने फिर भी उनसे संपर्क किया कि यदि आपको अभी भी जरूरत है तो हमारे O+ ब्लड ग्रुप का एक सदस्य है. किन्तु सामने से बहुत ही दुख भरी आवाज में जवाब आया कि, सॉरी सर हमारा बेटा कल ही हमे छोड़ कर इस दुनिया से चला गया. मेरे पास उसके बाद कोई शब्द नही थे बोलने को.............
अफसोस अगर वही पोस्ट 2 दिन पहले ही हम तक पहुँच जाती तो शायद हमारी एक छोटी सी कोशिश से धनन्जय जी के बेटे शायद आज हम सबके बीच होते.
भगवान धनन्जय जी के बेटे की आत्मा को शांति दे....

15/01/2019

देरी से पोस्ट के लिए क्षमा चाहता हूँ, क्योंकि फालतू के पोस्ट करना हमे पसंद नही है. जब भी कुछ कार्य किया जाता है, तब ही हमारे द्वारा पोस्ट की जाती है. दोस्तों जब हम रक्त दान करते हैं तो कई जगहों से फोटोज प्राप्त होती हैं और कई जगहों से नही होती हैं. उसके लिए हम क्षमा चाहते हैं कि जहाँ से फ़ोटो प्राप्त नही होती, वहां हम आपको अपडेट करने में असमर्थ रहते हैं.
मुझे कई कॉल आते हैं जिनमे से मेरी कोशिश रहती है कि में अधिक से अधिक लोगों को सेवा प्रदान करूँ, किन्तु बहुत बार हमारे पास यूनिट नही रहती हैं, जिसकी वजह से ना चाहते हुए भी सेवा देने के लिए हम असमर्थ रहते हैं..
इसलिए आपसे निवेदन है कि कृपया हमसे जुड़िये, और रक्त दान जैसे महान कार्य मे हमारे सहयोगी बने.
धन्यवाद

01/07/2018

welcome new members...
thanks for join us.

26/06/2018

thanks for still being with us. we are trying to provide you a better experience with dobloodbank website

05/06/2018

दोस्तों नमस्कार आज फिर दिल्ली में शिवा नाम के 25 वर्षीय युवक की जिंदगी बचाने का सौभाग्य मिला.
वाकया कुछ यूँ था कि शिवा कल शाम को एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो चुके थे. 5 बजे शाम की इस घटना के विषय मे हमे 7 बजे फोन आया कि AB+ ब्लड ग्रुप की शख्त आवश्यकता है.
करीब 1:45 मिनट में हमारे AB+ के दो सदस्यों से हॉस्पिटल पहुचंकर रक्तदान कर शिवा जिंदगी बचाने का सौभाग्य हासिल किया.
सैंडी और आशुतोष राघव का बहुत बहूत धन्यवाद जो उन्होंने इस मुहीम का हिस्सा बनने का जज्बा दिखाया..
आप सभी लोगों का हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
Rakesh pashwal
founder- devbhoomi online blood bank

नमस्कार दोस्तों,और एक बार फिर devbhoomi online blood bank  की ओर से मैंने गुड़गांव में एक व्यक्ति के लिए अपना रक्त दान कि...
15/04/2018

नमस्कार दोस्तों,
और एक बार फिर devbhoomi online blood bank की ओर से मैंने गुड़गांव में एक व्यक्ति के लिए अपना रक्त दान किया.
केवल प्रकाश घाई जी ब्लड केंसर से पीड़ित थे जिनका आपरेशन मेदान्ता मेडिसिटी हॉस्पिटल गुड़गांव में होना है.
सच कहता हूँ, किसी की जिंदगी बचाने के लिए आपके द्वारा की गई थोड़ी सी कोशिश से उस परिवार को कितनी राहत मिलती है ये शब्दों में बयां कर पाना शायद बहुत मुश्किल है, थोड़ी सी कमजोरी के साथ ढेर सारी खुशी है कि किसी के काम तो आ रहा हूँ.
धन्यवाद
राकेश पाशवाल
faunder- devbhoomi online blood bank

29/03/2018

जब मैंने ये संस्था शुरू की थी तब सोचा था कि मेरे पास बहुत अच्छी टीम होगी और हम अपना कार्य पूरे देश मे फैलाएंगे, हर जरूरतमंद की मदद करेंगे, किन्तु इस संस्था को 2 साल होने जा रहा है किंतु आज भी हालत वही है. कोई भी किसी की मदद करने के लिए रुचि नही दिखाता है.
खैर मैं हर नही मानूँगा, आज नही तो कल नही तो परसों कभी न कभी लोग आगे जरूर आएंगे.
धन्यवाद- राकेश पाशवाल

my first video songs promosinger and writer- deepak mamgainmusic- vinod pandayactor- Rakesh pashwalcamera-govind negiedi...
17/02/2018

my first video songs promo
singer and writer- deepak mamgain
music- vinod panday
actor- Rakesh pashwal
camera-govind negi
editer-deepak mamgain

11/02/2018

नमस्कार दोस्तों
आज के समय मे लोग शायद भूल गए हैं कि मदद नाम की भी कोई चीज होती है.
मैं तो मानता हूं कि मदद से बड़ा कोई पूण्य नही है.
अरे अगर हमारे शरीर की कुछ मात्रा रक्त से किसी इंसान को जिंदगी मिलती है तो रक्त दान करने में हर्ज ही क्या है.
लेकिन ये बात सबको समझ नही आती.

14/01/2018

💐devbhoomi online blood bank की ओर से आप सभी
को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं..💐💐
आशा है कि ये त्योहार आपके जीवन मे नई खुशियाँ, स्वाथ्य लाभ ले कर आये.
धन्यवाद.
राकेश पाशवाल.....

01/01/2018

devbhoomi online blood bank की तरफ से सभी को नया साल 2018 की ढेर सारी शुभकामनाएं.
आशा है ये नया साल आपके जीवन तमाम खुशियाँ भरे और आप हर जरूरतमंद की मदद करें.
धन्यवाद.
राकेश पाशवाल

02/12/2017

सभी दोस्तों से एक मदद की जरूरत है.
हमे श्रीनगर बेस अस्पताल में दो यूनिट रक्त समूह A- की सख्त आवश्यकता है.
कृपया जो व्यक्ति भी A- रक्त समूह वाला हो वो 9012025094, 8800453704 पर सम्पर्क करें.
ध्यान रखिये आपका एक यूनिट रक्त उस जच्चा और बच्चा की जान बचा सकता है.
कृपया आगे बढ़ें और हमे फ़ोन करें.
धन्यवाद
राकेश पाशवाल
संस्थापक devbhoomi online blood bank.

Address

Karnaprayag
246431

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devbhoomi Online Blood Bank posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram