13/06/2019
कभी कभी बहुत दुख होता है सुनकर की, किसी का बेटा, परिवार का सदस्य समय पर रक्त की व्यवस्था न होने पर इस दुनिया से चले गए. आज एक ऐसा की वाकया देखा. फेसबुक पर 11 जून की पोस्ट जब आज किसी के द्वारा शेयर की गई तो देवभूमि ऑनलाइन ब्लड बैंक ने तुरंत उनसे संपर्क किया, चूंकि पहले ही पोस्ट को हम तक पहुचने में दो दिन की देरी हो चुकी थी किन्तु हमने फिर भी उनसे संपर्क किया कि यदि आपको अभी भी जरूरत है तो हमारे O+ ब्लड ग्रुप का एक सदस्य है. किन्तु सामने से बहुत ही दुख भरी आवाज में जवाब आया कि, सॉरी सर हमारा बेटा कल ही हमे छोड़ कर इस दुनिया से चला गया. मेरे पास उसके बाद कोई शब्द नही थे बोलने को.............
अफसोस अगर वही पोस्ट 2 दिन पहले ही हम तक पहुँच जाती तो शायद हमारी एक छोटी सी कोशिश से धनन्जय जी के बेटे शायद आज हम सबके बीच होते.
भगवान धनन्जय जी के बेटे की आत्मा को शांति दे....