Kamla Hospital

Kamla Hospital Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kamla Hospital, Hospital, कमला हॉस्पिटल , गोरहा वाई पास , कासगंज/बरेली रोड, कासगंज (उत्तर प्रदेश ), Kasganj.

कमला हॉस्पिटल में आपका स्वागत है। हम उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे यहाँ अत्याधुनिक सुविधाएं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है।
24X7 इमरजेंसी सेवा उपलब्ध

19/08/2025
13/05/2025

📢 कमला हॉस्पिटल कासगंज में फ्री मेडिकल कैम्प
क्या आप बवासीर, भगन्दर या फिशर जैसी परेशानियों से बार-बार जूझ रहे हैं?
अब राहत का वक्त आ गया है!

🌟 आगरा के प्रसिद्ध प्रोक्टोलोजिस्ट डॉ. राजेश उपाध्याय
🗓️ दिनांक – 14 मई 2025 (बुधवार)
🕘 समय – सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
🗓️ हर बुधवार सुबह 10 बजे से 2 बजे तक विशेषज्ञ परामर्श
📍 स्थान – कमला हॉस्पिटल, गोरहा बाईपास, कासगंज-बरेली रोड, कासगंज

👉 इस फ्री मेडिकल कैम्प में पाएँ:
✅ बवासीर, फिशर, भगन्दर और स्तन की गाँठ जैसी बीमारियों का इलाज
✅ जरूरतमंद मरीजों को ऑपरेशन मात्र ₹8000 में
✅ साइनोग्राम जाँच पर 30% की छूट

📞 अभी नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए कॉल करें – 84457 37902

💬 हेल्थ से जुड़ी हर समस्या का समाधान – अब आपके अपने शहर में!
कमला हॉस्पिटल – विश्वास, सेवा और राहत का नाम


#बवासीर_का_इलाज









11/05/2025

🩺 कमला हॉस्पिटल, कासगंज
📍 स्थान: गोरहा बाईपास, कासगंज-बरेली रोड, कासगंज
📞 हेल्पलाइन: +91 84457 37902

👨‍⚕️ हम आपको अपडेट करना चाहते हैं कि कमला हॉस्पिटल, कासगंज में विशेषज्ञ डॉक्टर किस दिन और कितने समय के लिए उपलब्ध रहते हैं। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार समय पर अस्पताल में पहुंचकर परामर्श ले सकते हैं।

💠 विशेषज्ञ डॉक्टर और उनके उपलब्ध समय की जानकारी:

🔹 डा० मोहित कुमार
M.B.B.S., M.S. (Ortho) – हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ (BHU)
🕘 प्रतिदिन: प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक

🔹 डा० अनुपम सिंह
सीनियर फिजीशियन, भू.पू. मेडिकल ऑफिसर (PMS)
🕘 प्रतिदिन: प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक

🔹 डा० लव गुप्ता
M.B.B.S., D.N.B. – छाती, टीवी एवं श्वांस रोग विशेषज्ञ
🕒 प्रतिदिन: दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक

🔹 डा० रजत सिंह
M.B.B.S., Ex-Resident (Eye) – नेत्र रोग विशेषज्ञ
🕒 प्रत्येक शुक्रवार: दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक

🔹 डा० बॉबी सिंह
M.B.B.S., M.D. (PGI Chandigarh) – चर्मरोग विशेषज्ञ
🕘 प्रत्येक बुधवार: प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक

🔹 डा० हिमांशु उपाध्याय, डा० सत्यम गुप्ता, डा० रविन्द्र कुमार (B.D.S.) – दन्त रोग विशेषज्ञ
🕒 प्रत्येक शनिवार: दोपहर 2 से 5 बजे तक

🔹 डा० गौरव वाष्र्णेय
MCH न्यूरोसर्जरी (AIIMS) – सिर व रीढ़ की चोट, ब्रेन ट्यूमर, माइक्रोस्कोपिक ब्रेन सर्जरी
🗓 महीने के दूसरे व चौथे रविवार: प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक

🔹 डा० अंशुल गुप्ता
DM (Cardiology) – हृदय रोग विशेषज्ञ
🕘 प्रत्येक रविवार: प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक

🔹 डा० आर.के. बसंल
जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन
🕘 प्रतिदिन: प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक

🔹 डा० राजेश उपाध्याय
Ph.D. (Proctology, USA) – बवासीर, भगन्दर, फिशर विशेषज्ञ
🕘 प्रतिदिन उपलब्ध

🔹 डा० गिरजेश पाण्डेय
IVF Specialist – Apollo & Ganga Ram Hospital, Delhi
🗓 महीने के दूसरे बुधवार: प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक

🧬 विशेष सुविधाएं:
✅ IVF / टेस्ट ट्यूब बेबी
✅ लैप्रोस्कोपिक सर्जरी
✅ क्षारसूत्र चिकित्सा
✅ मोतियाबिंद ऑपरेशन (दूरबीन विधि)
✅ फिजियोथेरेपी और ट्रॉमा केयर

📍 कमला हॉस्पिटल – आपकी सेहत, हमारी प्राथमिकता
📞 हेल्पलाइन नंबर: +91 84457 37902










02/05/2025

🌿 क्या आप चर्म रोग से परेशान हैं? 🌿 चेहरे पर मुंहासे, दाग-धब्बे, झाइयाँ,

शरीर पर लाल चकत्ते या लगातार खुजली, सफेद दाग (White Patches), नाखूनों की खराबी, एक्ज़िमा, एलर्जी, स्किन इंफेक्शन, बाल झड़ना, डैंड्रफ या सोरायसिस जैसी समस्याएँ...

क्या ये आपकी सुंदरता और आत्मविश्वास को कमजोर कर रही हैं? 😟
अब इलाज के लिए भटकने की जरूरत नहीं! कमला हॉस्पिटल, कासगंज में पधार रहे हैं –

🌟 डॉ. बॉबी सिंह (वेनेरोलॉजी, लेप्रोलॉजी और त्वचा रोग विशेषज्ञ)
🗓️ हर महीने के शनिवार को
🕐 दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक OPD परामर्श

📞 रजिस्ट्रेशन के लिए कॉल करें: 8445737902
📍 स्थान: कमला हॉस्पिटल, गोरहा बायपास, कासगंज-बरेली रोड, कासगंज

💡 समय रहते सही इलाज लें और त्वचा को फिर से पाएं चमकदार और स्वस्थ!











23/04/2025

📢 कासगंजवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी!

अब आपके अपने शहर कमला हॉस्पिटल, कासगंज में पहली बार
एम्स दिल्ली के सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन

डॉ. गौरव वार्ष्णेय (एम.बी.बी.एस., एम.एस., एम.सी.एच. न्यूरोसर्जरी)
फ़ेलो – पीडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी एवं एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ

🗓️ तारीख: 27 अप्रैल 2025, रविवार
🕙 समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

✨ अब हर दूसरे और चौथे रविवार को ओपीडी उपलब्ध!
📞 अभी रजिस्ट्रेशन कराएं –📱 8445737902

📍 स्थान: कमला हॉस्पिटल, गोरहा बाईपास, कासगंज-बरेली रोड, कासगंज

🔹 ब्रेन ट्यूमर, सिर दर्द, माइग्रेन
🔹 कमर दर्द, साइटिका, सर्वाइकल
🔹 लकवा, हाथ-पैरों में झनझनाहट
🔹 रीढ़ की हड्डी की चोट या जन्मजात समस्याएं
🔹 माइक्रोस्कॉपिक ब्रेन सर्जरी, एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी, ट्रॉमा के एडवांस इलाज

✨ अब हर दूसरे और चौथे रविवार को ओपीडी उपलब्ध!
📞 अभी रजिस्ट्रेशन कराएं –📱 8445737902

🙏 बड़े शहरों जैसे इलाज की सुविधा, अब कासगंज में ही।
कमला हॉस्पिटल – जहां विश्वास है इलाज का पहला कदम!











16/04/2025

🌟 #कासगंज शहरवासियों के लिए खुशखबरी! 🌟
अब तक का सबसे बड़ा नि:शुल्क हेल्थ कैंप

🎉 डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर
🗓️ दिनांक: 14 अप्रैल 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक
🕘 समय: सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
📞 रजिस्ट्रेशन के लिए अभी कॉल करें: 8445737902

📍 आपके अपने कमला हॉस्पिटल, गोरहा बाईपास, कासगंज-बरेली रोड पर!

👨‍⚕️ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा देखरेख:
🔹 डॉ. अनुपम सिंह – सीनियर फिजिशियन
🔹 डॉ. मोहित कुमार – एम.एस. (ऑर्थो), हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
🔹 डॉ. रिचा सिंह – स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ

🆓 इस कैंप में मिलेगा आपको:
✅ ओपीडी व आईपीडी पूरी तरह निशुल्क
✅ भर्ती मरीजों के लिए मुफ्त भोजन व इलाज
✅ कोई बेड चार्ज नहीं

प्रमुख जांचें बिल्कुल मुफ्त
1- खून की जांच,
2- आंखों की जांच,
3- चश्मे के नंबर की जांच
4- दांतों की जांच

सहित अन्य सुविधाएं
💡 यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य इन समस्याओं से पीड़ित है:
➡️ हड्डी या जोड़ दर्द
➡️ खांसी, जुकाम, बुखार या डेंगू
➡️ पेट दर्द, टीबी, अस्थमा
➡️ दंत रोग या आंखों की समस्याएं

तो अवश्य पधारें इस विशेष नि:शुल्क हेल्थ कैंप में!

📞 रजिस्ट्रेशन के लिए अभी कॉल करें: 8445737902
📍 कमला हॉस्पिटल, गोरहा बाईपास, कासगंज-बरेली रोड, कासगंज

🙏 इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक ये सेवा पहुँचे।












Address

कमला हॉस्पिटल , गोरहा वाई पास , कासगंज/बरेली रोड, कासगंज (उत्तर प्रदेश )
Kasganj
207123

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kamla Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Kamla Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram