28/02/2021
अस्पताल में रक्त की कमी से जूझते किसी इंसान के लिए रक्त की क्या महत्ता होती है और क्या सम्मान होता है रक्तदाता हेतु उसके इन विचारों को शब्दों में कदापि वर्णित नही किया जा सकता, एवं किसी की जान बचाकर स्वयं को जो आत्मसंतोष की अनुभूति होती है वे केवल एक रक्तदाता ही समझ सकता है। वास्तव में रक्तदाता और रक्तग्राही इस सामाजिक परिपाटी के ही अंग हैं एक को आवश्य्कता होने पर दूसरा तत्पर है हरसंभव सहयोग हेतु , किरन प्रकाश व गौरव कुमार ने उजाला हॉस्पिटल ब्लड बैंक पीड़ित हेतु रक्तदान किया।
एक आग्रह पर तत्काल ब्लड बैंक पंहुचकर रक्तदान करने हेतु उजाला हॉस्पिटल आपका ह्रदय से आभार व्यक्त करता है क्योंकि ये महज रक्तदान नही है एक प्रेरणा है हमारे लिए जो हमे प्रोत्साहित करती है इस मुहिम को सतत अविरल निर्बाध गतिशील रखने हेतु।
हार्दिक आभार सभी रक्तदाताओ को को साधुवाद ।💐💐