Bhatnagar Medical Agencies

Bhatnagar Medical Agencies IT'S A NAME OF TRUST
BHATNAGAR MEDICAL AGENCIES
BAZPUR ROAD,CHAITI CHOURAHA KASHIPUR-244713
PHONE:-05947-262291
MOB:-9756735952,9997024748,9997772643

Happy Lohri Mittro........
13/01/2014

Happy Lohri Mittro........

12/01/2014

happy new year 2014.........

Hum Har jagah Hai Kyoki Hum Apke Dil Me Hai...
15/08/2013

Hum Har jagah Hai Kyoki Hum Apke Dil Me Hai...

Wishing you and your loved ones a blessed....Bhatnagar Family!!!
09/08/2013

Wishing you and your loved ones a blessed....
Bhatnagar Family!!!

माइग्रेन : युवाओं में तेजी से बढ़ता रोगमाइग्रेन के युवा मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार करीब 10 फीसदी आबादी...
21/02/2013

माइग्रेन : युवाओं में तेजी से बढ़ता रोग


माइग्रेन के युवा मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार करीब 10 फीसदी आबादी किसी न किसी रूप में माइग्रेन से पीड़ित है। स्पेशलिस्ट के अनुसार इसके बढ़ने का कारण शुरुआत में ही युवा मरीजों का इस पर ज्यादा ध्यान न देना है। जब तक प्रॉब्लम बढ़ नहीं जाती माइग्रेन से पीड़ित युवा मरीज डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं और इसे सामान्य सिरदर्द ही समझते रहते हैं। इससे उनकी प्रॉब्लम बढ़ती जाती है।

वास्तव में मॉर्डन लाइफ स्टाइल अपना असर दिखाने लगी है। भागमभाग भरी जिंदगी, लेट नाइट स्लीपिंग, देर से उठना, असमय खाना और बढ़ते टेंशन आदि जैसे कई कारणों से माइग्रेन के युवा मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। सावधानी न रखने से यह गंभीर भी हो सकता है। अस्पतालों में प्रति माह 100 से अधिक युवा मरीज माइग्रेन के पहुंचते हैं।

न्यूरोलोजिस्ट के अनुसार अस्पताल में मरीज तभी पहुंचते हैं जब स्थिति बिगड़ जाती है। माइग्रेन की शुरुआती स्थिति में ही यदि एक्सपर्ट से मिल लिया जाए तो इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। बाद में ठीक होने में इसे थोड़ा समय लगता है।
माइग्रेन रक्त वाहिकाओं यानी ब्लड नर्व्स के फैलने और उनसे कुछ केमिकल निकलने के कारण होता है। कुछ खास कारण इसे प्रेरित करते हैं। माइग्रेन की 4 स्टेज रहती हैं- प्रोडोम, ऑरा, हैडेक और पोस्टड्रोम। खास बात यह है कि माइग्रेन युवाओं में ज्यादा पाया जाता है। आजकल दवाओं से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। इसकी अलग-अलग स्टेज के आधार पर ही इसे पूरी तरह ठीक होने में लगने वाला समय भी अलग-अलग होता है।

माइग्रेन के लक्षण

आधे सिर में दर्द होना और धीरे-धीरे बढ़ते जाना।

सिरदर्द के साथ उल्टी की इच्छा होना या उल्टी होना।

सिरदर्द के साथ डायरिया होना।

धीरे-धीरे आंखों के सामने अंधेरा छा जाना। कुछ चीजें धुंधली दिखाई देना।

सिरदर्द के पहले भी आलस्य, नींद आना, भूख न लगना, ध्वनि का चुभना जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं।

माइग्रेन से कैसे बचें

प्रतिदिन सोने और जागने का समय निश्चित करें। कोशिश करें कि रात में जल्दी सोएं और सुबह जल्दी जागें।

समय पर भोजन करें। लंबे समय तक उपवास न रखें।

केफीन का सेवन कम करने के लिए कॉफी और चाय का सेवन कम करें।

तेज प्रकाश से बचें।

माइग्रेन को प्रेरित करने वाली चीजों को पहचानें और उनसे बचें।

दवा समझकर ले सकते हैं रेड वाइनप्रतिदिन एक-दो गिलास से ज्यादा नहीं, प्रोस्टेट कैंसर की रोकथाम में मददगार बढ़ती उम्र में प...
08/11/2012

दवा समझकर ले सकते हैं रेड वाइन
प्रतिदिन एक-दो गिलास से ज्यादा नहीं, प्रोस्टेट कैंसर की रोकथाम में मददगार
बढ़ती उम्र में पीना अगर मजबूरी है तो रेड वाइन पीजिए। लेकिन नशा नहीं, दवा समझकर। वह भी एक-दो ग्लास से ज्यादा नहीं। अमेरिका में प्रकाशित एक अध्ययन के नतीजे बताते हैं-रेड वाइन प्रोस्टेट कैंसर की रोकथाम में मददगार है।

बर्मिघम की अलबामा यूनिवर्सिटी (यूएबी) के शोधकर्ताओं ने रेड वाइन में पाए जाने वाले कंपाउंड यानी यौगिक को चूहों को लगातार खिलाया। यह यौगिक रेसवेराट्राल के नाम से जाना जाता है। इन चूहों में जानलेवा बीमारी प्रोस्टेट कैंसर की संभावना 87 फीसदी कम पाई गई। अगर इनमें कैंसर पाया भी गया तो ट्यूमर अपेक्षाकृत कम खतरनाक थे। इन चूहों में रेसवेराट्राल न दिए जाने वाले चूहों के मुकाबले ट्यूमर के आकार में वृद्धि रुकने की संभावना 47 फीसदी ज्यादा देखी गई। टयूमर बढ़े भी तो गति काफी धीमी रही।
यह अध्ययन यूएबी में फार्माकोलाजी और टाक्सिकोलाजी डिपार्टमेंट के कोरल लामार्टिनियर के नेतृत्व में किया गया है। लामार्टिनियर बताते हैं-रेड वाइन के जरिए रेसवेराट्राल लेने से शरीर में कैंसर रोधी तत्वों में व्यापक वृद्धि होती है। साथ ही हृदय के लिए भी फायदेमंद है। लामार्टिनियर कहते हैं-मैं हर शाम एक ग्लास रेड वाइन लेता हूं, क्योंकि प्रोस्टेट कैंसर को लेकर चिंतित हूं। इस बीमारी की चपेट में मेरे परिवार के लोग आते रहे हैं।

अध्ययन में कुछ दिक्कतों की ओर भी इशारा किया गया है, मसलन-प्रोस्टेट कैंसर के मामले में चूहों को जितनी मात्रा में प्रतिदिन रेसवेराट्राल दिया गया, उतना वह एक बोतल रेड वाइन में पाया जाता है। पिछले साल यूएबी में किए गए एक अध्ययन के दौरान यह बात भी सामने आई थी कि रेसवेराट्राल स्तन कैंसर की रोकथाम में भी कारगर है।
प्रोस्टेट कैंसर

पौरुष ग्रंथि के उतकों (टिश्यू) में पनपने वाला यह कैंसर प्राय: उम्रदराज लोगों में पाया जाता है। सामान्य तौर पर पौरुष ग्रंथि अखरोट जैसी होती है, लेकिन कैंसर की चपेट में आने के बाद इसके आकार में वृद्धि होने लगती है और पेशाब का प्रवाह रुकने लगता है।

देशभक्तों को याद करने का दिन शहीदों का खून रंग लाया जिस सरकार के राज्य में सूरज कभी नहीं डूबता था ऐसी शक्तिशाली साम्राज्...
16/08/2012

देशभक्तों को याद करने का दिन
शहीदों का खून रंग लाया जिस सरकार के राज्य में सूरज कभी नहीं डूबता था ऐसी शक्तिशाली साम्राज्यवादी सरकार भी आखिर निहत्थे भारतवासियों के सामने झुक गई। 15 अगस्त का पावन दिन आया। परतंत्रता की काली रात्रि समाप्त हुई और स्वतंत्रता का नव प्रभात निकला। भारत माता अपने सौभाग्य पर एक युग के बाद हंस उठी।

यह दिन भारतीय जीवन का मंगलमय दिन बन गया। भारत के राजनीतिक इतिहास का तो एक स्वर्णिम दिन है। भारत स्वतंत्र हो गया। लेकिन अभी उसके सामने देश के निर्माण का काम था। यह काम धीरे-धीरे हो रहा है।

खेद की बात है कि इतने वर्ष व्यतीत हो जाने पर भी भारत अपने सपने को साकार नहीं कर पाया। इसका कारण वैयक्तिक स्वार्थों की प्रबलता है। दलबंदी के कारण भी काम में विशेष गति नहीं आती। हमारा कर्तव्य है कि देश के उत्थान के लिए इसकी ईमानदारी का परिचय दें। प्रत्येक नागरिक कर्मठता का पाठ सीखे और अपने चरित्र, बल को ऊंचा बनाए।

जनता एवं सरकार दोनों को मिलकर देश के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करना है। युवक देश की रीढ़ की हड्डी के समान है। उन्हें देश का गौरव बनाए रखने के लिए तथा इसे संपन्न एवं शक्तिशाली बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। राष्ट्र की उन्नति के लिए यह आवश्यक है कि हम सांप्रदायिकता के विष से सर्वथा दूर रहें। सभी निज संस्कृति के अनुकूल ही रचे राष्ट्र उत्थान।
स्वतंत्रता का मंगल पर्व इस बात का साक्षी है कि स्वतंत्रता एक अमूल्य वस्तु है। अनेक देशभक्तों ने भारत के सिर पर ताज रखने के लिए अपना उपसर्ग कर दिया है। इस दिन हमें एकता का पाठ पढ़ना चाहिए और देश की रक्षा का व्रत धारण करना चाहिए-

Bhatnagar Medical Agencies wishes a Very HAPPY DOCTOR'S DAY to all the Doctors.People pay the doctor for his trouble; fo...
01/07/2012

Bhatnagar Medical Agencies wishes a Very HAPPY DOCTOR'S DAY to all the Doctors.

People pay the doctor for his trouble; for his kindness they still remain in his debt.

The Doctor's Day is celebrated on July 1 all across India to honour the legendary physician and the second Chief Minister of West Bengal, Dr Bidhan Chandra Roy. He was born on July 1, 1882 and died on the same date in 1962, aged 80 years. Dr Roy was honoured with the country's highest civilian award, Bharat Ratna on February 4, 1961.

मछली खाओ, मेमोरी बढ़ाओ!मछली में पाया जाने वाला ओमेगा-3 वसा अम्ल यानी डीएचए हमारी याददाश्त और मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाता है...
30/06/2012

मछली खाओ, मेमोरी बढ़ाओ!
मछली में पाया जाने वाला ओमेगा-3 वसा अम्ल यानी डीएचए हमारी याददाश्त और मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाता है। एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ। यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा की फैकल्टी ऑफ मेडिसिन एंड डेंटिसट्री में कार्यरत मुख्य अध्ययनकर्ता यवेस सायुवे और उनके दल ने प्रयोगशालाओं में ऐसे पशु मॉडलों की खोज की जिन्हें डीएचए की अधिक मात्रा वाला आहार दिया गया।

नियमित, स्वस्थ आहार लेने वाले पशु मॉडलों की तुलना में डीएचए युक्त भोजन लेने वाले पशुओं में याददाश्त का स्तर 30 प्रतिशत अधिक पाया गया। डीएचए युक्त भोजन लेने वाले पशुओं के मस्तिष्क में याददाश्त के लिए जिम्मेदार हिस्सा हिप्पोकैम्पस बड़ा था।

विज्ञान पत्रिका 'अप्लाइड फिजियोलॉजी, न्यूट्रीशियन एंड मेटाबोलिज्म' ने सायुवे के हवाले से बताया, "हम पता लगाना चाहते थे कि मछली का सेवन याददाश्त में सुधार कैसे लाता है।"

उन्होंने कहा कि अध्ययन के दौरान हमने पाया कि मस्तिष्क के हिप्पोकैम्पस भाग में याददाश्त कोशिकाएं एक-दूसरे के साथ बेहतर संवाद कर सकती हैं और जब इस हिस्से में डीएचए स्तर उच्च होता है, तो ये संदेश को बेहतर तरीके से भेज सकती हैं। इससे यह समझा जा सकता है कि उच्च डीएचए आहार से याददाश्त में सुधार क्यों होता है।

विश्वविद्यालय के एक बयान के अनुसार सायुवे ने कहा कि भोजन में डीएचए युक्त खाद्य पदार्थो जैसे मछली का सेवन बढ़ती उम्र में मस्तिष्क में डीएचए के स्तर को गिरने से बचा सकता है।

लव-मंत्र : वो रूठें तो और तड़पाएंजब आपका बॉयफ्रेंड आपसे किसी छोटी-सी बात पर गुस्सा हो जाए और लाख मनाने पर भी न माने तो आ...
27/06/2012

लव-मंत्र : वो रूठें तो और तड़पाएं
जब आपका बॉयफ्रेंड आपसे किसी छोटी-सी बात पर गुस्सा हो जाए और लाख मनाने पर भी न माने तो आपको क्या करना चाहिए। यदि बात हाथ से निकल गई हो तो यह समझने में ही भलाई है कि अच्छा हुआ जो ऐसे व्यक्ति से पीछा छूट गया और यदि नहीं तो फिर कुछ नकारात्मक तरीके अपनाने होंगे जिससे वह तड़प कर आपके पास आ जाए।

- पूरी तरह से उससे दूर रहने का प्रयास करें। कुछ भी बात न करें। कोई सॉरी नहीं, कोई गुडबाय नहीं तथा कोई सफाई नहीं। फोन आए तो अपना फोन स्विच ऑफ कर दें। इस दौरान कुछ नए मित्रों के साथ अपने आपको व्यस्त रखने का प्रयास करें।

- यदि आपके पास उसका ई-मेल आता है तो उसे बिना कुछ लिखे ही सेंड कर दें। यदि वॉइस मेल पर कुछ मैसेज आए तो उसे बिना सुने ही डिलीट कर दें।

- उस तक किसी भी तरह यह खबर पहुंचाएं कि उसका पक्का दोस्त आपसे दोस्ती करने के लिए तैयार है और आपको भी वो अच्छा लगता है। कभी उसके सामने ही उसके दोस्त के साथ होटल में जाएं और बहुत अच्छी तरह से अभिनय करें।
थोड़े समय बाद उसको मालूम पड़ना चाहिए कि आपने अपना जीवन समाज सेवा में लगाने का फैसला कर लिया है और आप किसी आश्रम में जाने का मन बना रही हैं।

- सफेद कपड़ों का प्रयोग शुरू कर दें। होटल में जाने पर सबके सामने बिल्कुल सात्विक आहार का आर्डर दें, कोई न कोई तो ये खबर उस तक पहुंचाएगा ही।

और अंत में ब्रह्मास्त्र का प्रयोग..। उस तक यह खबर पहुंचाएं कि आप बेहद गंभीर रूप से बीमार हैं यदि उसके मन में आपके लिए प्यार होगा तो वह अपने आप खिंचा चला आएगा। नहीं तो उसे बाय-बाय कह देना ही ठीक है।

सेक्स के बाद खाएं गुड़सेक्स के तुरंत बाद पानी पीना उचित नहीं है। सेक्स की समाप्ति पर मिठाई या मिश्री, गुड़ आदि खाना चाहिए ...
26/06/2012

सेक्स के बाद खाएं गुड़
सेक्स के तुरंत बाद पानी पीना उचित नहीं है। सेक्स की समाप्ति पर मिठाई या मिश्री, गुड़ आदि खाना चाहिए और कुछ रुककर जल का सेवन करना लाभदायक है।

सेक्स के तुरंत बाद हवा में निकलना हानिकारक है। अपनी उम्र से ज्यादा और उम्र से कम स्त्री से सहवास न करना ही उत्तम है।
इसी प्रकार एक से ज्यादा स्त्रियों से सेक्स करने की आज्ञा भी शास्त्र हमें नहीं देते। सेक्स में कई लोग भ्रमवश अपने आपको कमजोर मानते हैं और इसलिए तरह-तरह की ऊटपटांग इश्तिहारी औषधियों का सेवन करने लगते हैं। ऐसा करके अपनी प्राकृतिक क्षमता को न खोएं।

जब आपको विश्वास हो जाए कि वाकई आपमें कोई कमजोरी है तो पहले किसी योग्य चिकित्सक से सलाह लें और फिर उसके अनुसार ही इलाज करें।

इस प्रकार इन सामान्य बातों का पालन करके आप हमेशा अपने आनंद के क्षणों में ज्यादा से ज्यादा वृद्धि कर सकते हैं।

सेहत के लिए अच्छा है गालों पर 'किस'सावधान! आप किसी को बधाई देना चाहते हैं तो उससे हाथ मिलाकर शाबाशी नहीं दें, बल्कि आप उ...
26/06/2012

सेहत के लिए अच्छा है गालों पर 'किस'
सावधान! आप किसी को बधाई देना चाहते हैं तो उससे हाथ मिलाकर शाबाशी नहीं दें, बल्कि आप उसके गाल को चूमकर उसे बधाई दें। यह आपके स्वास्थ्य के हित में ज्यादा लाभप्रद होगा।

अंतरराष्ट्रीय अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने विभिन्न लोगों पर अध्ययन करने के बाद यह पाया कि एक-दूसरे को हाथ मिलाकर बधाई देने की अपेक्षा उसका गाल पर चुंबन लेकर बधाई देना अधिक सेहतमंद है।

अनुसंधानकर्ताओं ने यह पाया कि चुंबन लेने की अपेक्षा हाथ मिलाने से फ्लू और पेट में पाई जाने वाली कृमियों का संक्रमण हो जाता है।

प्रमुख शोधकर्ता सैली ब्लूमफील्ड के अनुसार लगातार संक्रमण की दृष्टि से हाथ अतिसंवेदनशील है, क्योंकि यह धरातल से लोगों में तथा लोगों से लोगों में संक्रमण फैलाने में अधिक भागीदार है।

उन्होंने कहा कि एक-दूसरे से शारीरिक संपर्क के लिए हाथ मिलाना सबसे सामान्य प्रक्रिया है। आप नहीं जानते हैं कि आप जिससे हाथ मिला रहे हैं, उसने इस प्रक्रिया से पहले क्या-क्या छुआ है।

उन्होंने बताया कि जुकाम के समय लोग एक-दूसरे का चुंबन लेने से बचते हैं। जबकि सही यह है कि एक-दूसरे से हाथ मिलाने की अपेक्षा चुंबन लेने की प्रक्रिया में लोग कम संक्रमित होते हैं।

मीडिया में चल रही रिपोर्टों के बाद लोगों के एक समूह पर यह अध्ययन किया गया। एक-दूसरे से हाथ मिलाने तथा उनका चुंबन लेने के बाद इसका विश्लेषण किया गया, इसके बाद शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष निकाला है।

Address

Kashipur
244713

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhatnagar Medical Agencies posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Bhatnagar Medical Agencies:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram