27/09/2025
सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी की अपार कृपा से, हम सभी के लिए एक विशेष अवसर लेकर आ रहे हैं। वर्सी पर्व के पावन अवसर पर, जनकल्याण हेतु एक स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन *9 और 10 अक्टूबर 2025* को *बाबा माधवशाह चिकित्सालय* में किया जाएगा। यह शिविर सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सलाह और उपचार उपलब्ध होगा। शिविर का समय *प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे* तक रहेगा। **महत्वपूर्ण नोट:** सभी के लिए ओपीडी सेवाएँ फ़्री होंगी, और उपलब्ध दवाएं भी फ़्री प्रदान की जाएंगी।