30/06/2025
विवाह की 50वीं वर्षगांठ पर महणोत दंपती ने लिया देहदान संकल्प
क्लब100 चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रेरणा से श्री मान प्रकाश चंद एवं श्रीमति कौशल्या देवी महणोत ने अपने विवाह की 50वी वर्षगांठ पर देहदान व नेत्रदान का संकल्प लिया। महणोत दंपती ने क्लब के लक्ष्य गोयल से संपर्क कर देहदान व नेत्रदान की मंशा जाहिर की। क्लब के सदस्यों ने महणोत परिवार की साक्षी में भरवाया देहदान व नेत्रदान संकल्प पत्र इस सुअवसर पर पुत्रवधू वर्षा महणोत धर्मपत्नी नीरज महणोत ने भी मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया।परिवार के सज्जन सिंह, अनिल कुमार, विनोद, गौरव, नीरज - वर्षा, प्रमोद - नीलम,अर्हम, काव्य,मोक्षा, आश्वी, नीलिमा - ललितसिंघवी, महक,सुनील, सक्षम गोयल,मनोहर सिंह एवं विकास ने मेहनोत दंपती को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई दी और उनके द्वारा लिए गए देहदान के संकल्प की अनुमोदना की। महणोत परिवार ने इस सुअवसर पर क्लब100 को जन सेवा हेतु स्वास्थ्य उपकरण भी भेट किये और क्लब को आगे भी इसी प्रकार सहयोग करने की भावना व्यक्त की।क्लब के श्याम सुंदर अग्रवाल,दिनेश चाष्टा,आशीष गर्ग,नीरज अग्रवाल, अजीत अग्रवाल,ऋषि खांडल,दिनेश सेन, रोहित गोयल ने महणोत दंपती को पुष्पहार भेट कर बधाई दीऔर इस पुनित कार्य के लिए क्लब के सदस्यों को आमंत्रित करने हेतु आभार व्यक्त किया।