Vestige distributors CPR

Vestige distributors CPR Health solution

Permanently closed.
Allah never said The road would be easy  But he said “I will be with those who have patience “
17/09/2023

Allah never said
The road would be easy
But he said
“I will be with those who have patience “

For more details call me or whatsapp on @@@ *+918804674611
07/08/2018

For more details call me or whatsapp on @@@ *+918804674611

Vestige जिन्दगी बदलने का दुनिया का एक सबसे आसान तरीका:-How to join vestige and easy to join No Registration Fee. FREE TO...
06/08/2018

Vestige जिन्दगी बदलने का दुनिया का एक सबसे आसान तरीका:-

How to join vestige and easy to join No Registration Fee. FREE TO JOIN VESTIGE

प्रश्न 1 :- VESTIGE मे क्या खास बात है? लोग इसकी कीमत क्यो नही समझ रहे है?

उत्तर :-VESTIGE ऐसा Business जो हमे customer नही बनाता है, वो हमे distributor बनाता है और distributor जो होता है वो products को distribute करता है। सामान्य जीवन मे distributorका मतलब होता है कई करोड़ की पार्टी।
आजआप बाजारमे 5-10 products की distributorship लेने जाये तो कई करोड़ रूपये आपको उसमे जमा देने पडेगे और आपको कमीशन मिलेगा पौना % ।

आज आप बाटा की एजेन्सी लेने जाये बाजार मे तो बाटा वाला कम से कम आपसे 25-30 लाख की security जमा लेता है साथ मे कई लाख का आपको शोरूम खोलना पड़ेगा जगह अच्छी होनी चाहिये।और इसमे भी आपको मात्र 5-10% margin देगा। और यहाँ परआपको MORE THAN 125 products की एजेन्सी मिल रही हैFree में तो लोग इसकी कीमत समझ नही रहे है।

प्रश्न 2 :- VESTIGE का ज्यादा नाम नही सुना। VESTIGE मे बहुत सारा पैसे कैसे मिलता है?

उत्तर- VESTIGE के किसी product का adv.नही आता है।ना TV पे ना Radio पे ना Hoardings पे ना magazines मे ना newspapers मे ,कभी नही आयेगा। ना पहले आता था ना आता है ना कभी जिंदगी मे आयेगा। इसका विज्ञापन इसका adv.जो करना है,वो VESTIGE के DISTRIBUTORS को करना है। हमको जो भीपैसा VESTIGE से मिलता है वो VESTIGE के PRODUCTS का adv. करने के लिये मिलता है। अगर COMPANY को adv. केमाध्यम से ही माल को बेचना होता तो उसको हमारी जरूरत नही है वो हमे पैसा वापस क्यो देगी वो भी किसी करीना कपूर, शाहरूख खान,सचिन तेंदुलकर, अमिताभ को पैसै देकर adv.करवाके अपना माल बेच सकती है। लेकिन company के उददेश्य और मकसद कुछ और है वो भारत के हर आदमी को आर्थिक आजाद बनाना चाहती है इसीलिये वो DIRECT SELLING के METHODसे माल बेच रही है, तो adv.हमको करना है।

प्रश्न 3 :-VESTIGE बिज़नस कैसा है ?

उत्तर :- VESTIGE कोई बिज़नस नही है! यह एक सामान खरीदने का तरीका है| अभी तक पैसे दे कर हम सिर्फ सामान खरीदते है इसमें साथ में पैसे भी मिलते है|

प्रश्न 4 :- VESTIGE कंपनी का सामान अच्छा नही है?

उत्तर :- VESTIGE कोई कंपनी नही है!
VESTIGE एक ब्रांड है जो VESTIGE INDUSTRIES द्वारा बनायागया है! जैसे RIN , HAMAM ,REXONA है उसी तरह VESTIGE भी एक ब्रांड है! VESTIGE के जो products है ये जीवन बदलनेवाले products है। आज तक पूरे world मे कोई एक ऐसा productनही बना जो एक आम आदमी को zero से hero बना सके। एकगरीब को करोड़पति बना दे ऐसा product आज तक नही बना वोबनाती है केवल VESTIGE यही products आपके सपने पूरे करेंगे।यही products आपके बच्चो के सपने पूरे करेंगे। यही productsआपको जीवन मे खुशहाल करेंगे।

प्रश्न 5 :- VESTIGE में लोगो को जोड़ना पड़ता है ?

उत्तर :- VESTIGE में लोगो को जोड़ना नही पड़ता बल्कि लोग खुदआते है क्यों कि यहाँ पर असली सामान बिना मिलावट का मिलता है!आज लोगों को ज्यादा पैसे देने के बाद भी सामान की गारंटी नही हैऔर लोगों को असली सामान चाहिए ! हमें तो लोगो को जानकारी देनीहै कि हिंदुस्तान में VESTIGE की एक ऐसी FRANCHISE है जहाँबिना मिलावट का और HEALTH सामान कंजूमर को कंपनी खुद देनेआई है !

प्रश्न 6 :- VESTIGE से पैसे कैसे मिलते है?

उत्तर:- जब एक आदमी अपनी जरुरत का सामान अनरजिस्टर्ड कंजूमरबन बाज़ार की दुकान से नही खरीदे बल्कि रजिस्टर्ड कंजूमर बन करअपने कंजूमर नम्बर से VESTIGE की FRANCHISE से खरीदता हैतो खरीद के साथ साथ उसको उस खरीद के पॉइंट्स भी मिलते है जोउसको एक बड़ी राशी की तरफ ले कर जाते है! जिस तरह एक छोटीसी राशी का बस का टिकट खरीद कर बस में बैठने से वो बस बड़े शहरकी तरफ ले जाती है उसी तरह से यहाँ भी थोड़े से पैसों की खरीद से येसिस्टम एक आदमी को अमीरी की तरफ ले जाता है अगर वो इसमेटिका रहे तो!.

प्रश्न 7 :- लोग कहते है VESTIGE में मेहनत करनी पड़ती है?
उत्तर:- VESTIGE में मेहनत नही करनी पड़ती बल्कि खरीददारी करनीपड़ती है!
हाँ अगर आप जल्दी अमीर बनना चाहते है और अपने परिवार को एकसुरक्षित जीवन देना चाहते हो तो VESTIGE का एक ताना बाना बुननापड़ता है जिस तरह से सर्कस में खिलाडी उप्पर झुल्ला झूलते है तो निचेएक जाल लगा देते है ताकि वो खिलाडी अगर गिर जाये तो सुरक्षित रहसके !

प्रश्न 8 :- यहाँ पे कितना पैसा मिल सकता है?
उत्तर :- यहाँ पे आप अपनी मेहनत की एक एक पाई वसूल करते हैआपकी मेहनत को कोई दूसरा नही ले सकता! आप चाहें तो यहाँ पेबहुत कम समय में एक अच्छी भली इन्काम ले सकते है जो लोग पूरीउम्र कड़ी मेहनत करके भी नही ले सकते उस से ज्यादा! और असलीबात ये की ये इन्काम आपके बाद आपके वारिश को मिलेगी बढते हुएमें!
प्रश्न 9 :- क्या VESTIGE कोई MLM नही है!

उत्तर :- हाँ VESTIGE ही असली MLM है आज तक लोगो को MLMके नाम से लुटा गया है अब दुनिया को VESTIGE बताएगा की असलीmlm होता क्या है?

प्रश्न 10 :- फिर ये सब की समझ में क्यू नही आता? और सब लोगइसको क्यू नही अपनाते?
उत्तर :- VESTIGE एक जिन्दगी बदलने का दुनिया का सबसे आसनतरीका है लेकिन लोगो को एक तो अपने पर यकीन नही होता!

दूसरा लोगों को कड़ी मेहनत करने की आदत हो गई है वो अपनीजिन्दगी को बदलने के बारे में सोच ही नही पा रहे है उनको नही लगताकी कभी वो भी अमीर बन जायेंगे!

www.myvestige.com
Vestige wish u wealth.
95% भारतीयों की वर्तमान स्थिति

⌚समय
समय – नहीं है
क्यों नहीं है – बेच दिया
क्यों बेच दिया – 💸पैसा चाहिए
कहां बेच दिया –
नौकरी
दुकान
खेती
प्रोफेशनल
जायेंगे तो पैसा आयेगा,
नहीं जायेंगे पैसा नहीं आयेगा
इसलिए समय नहीं है
*****************
💱पैसा
पैसा – सीमित पैसा है
95% भारतीयों की आमदनी
5000/- से 50000/- महीना है
इस मंहगाई के दौर में जब घर खर्चा ही इतनी मुश्किल से चल रहा है,
तो क्या इतनी आमदनी से हम अपना
मनपसंद घर
मनपसंद गाडी
बच्चों की पढ़ाई
बच्चों की अच्छी शादी कर पायेंगे ?
***********************
आर्थिक सुरक्षा
जितना पैसा हम कमाते हैं,
क्या उसका आनंद लेते हैं. – नहीं
इसमें से ज्यादा से ज्यादा बचाने का प्रयास करते हैं – क्यों ?

आज तो आमदनी है,
कल होगी इसकी गारन्टी नहीं है
यानि आर्थिक सुरक्षा भी नहीं है ?
95% भारतीयों के पास
समय भी नहीं है
पैसा भी नहीं है
आर्थिक सुरक्षा भी नहीं है !
—————————
अपने दादा जी, पिता जी ने लगभग 100 वर्ष ( नौकरी, दुकान, खेती, प्रोफेशनल ) काम किया उसके बावजूद आज अपने पास समय- पैसा-आर्थिक सुरक्षा है क्या ?

मान लो हम व आने वाली पीढियां भी यही काम करती रही तो क्या उनके पास समय-पैसा-आर्थिक सुरक्षा होगी ?

Vestige आपको बेहतरीन कैरियर देता है जहां आप समय-पैसा-आर्थिक सुरक्षा तीनों चीज पा सकते हैं !
Vestige बेहतरीन कैरियर कैसे देता है……
अन्य किसी काम में प्रतिमाह लाखों रूपये कमाने में 4 रूकावटें आती हैं :- इच्छा, समय, पैसा, नाॅलेज ।

इच्छा : जब तक किसी इन्सान की अमीर बनने की इच्छा ना हो, तब तक कोई भी अवसर उसको लाभ नही दे सकता । इस रूकावट को आपको ही दूर करना होगा ।

समय : एक सर्वे में बताया गया है कि भारत में लोग सप्ताह में जितने घण्टे आमदनी के लिए काम करते हैं लगभग उतने ही घण्टे टी.वी. देखने में, ताश खेलने में या व्यर्थ की बातचीत में बिताते हैं, वही समय हमें Vestige में लगाना है ।

पैसा : Vestige में फैक्टरीयां, शोरूम, ट्रांसपोर्टेशन व अन्य सभी खर्चे कंपनी करती हैं जिससे हमें लाखों रूपये लगाने की जरूरत नहीं है ।

नाॅलेज : Books/CDs/Seminar से जुड़ने के बाद नाॅलेज की कोई कमी नहीं रहेगी ।
बेहतरीन कैरियर देने वाली कंपनी :-

Vestige Marketing Pvt. Ltd.
जिस कंपनी ने इतनी बड़ी तरक्की की है, वह कंपनी मजबूत तो है ? – हाँ
मजबूत तो टाटा, रिलायन्स, बिडला जैसी बहुत सी कंपनीयां हैं, लेकिन उनसे अपने को क्या फायदा होता है ? – कुछ नहीं
Vestige में शामिल होने का तरीका बिल्कुल आसान :-
प्रोडेक्ट व प्लान की जानकारी की पुस्तक के साथ
जोइनइंग के महिने में अपनी जरूरत के सामान की खरीददारी और अपने अप लाइन से पूछे की आगे ग्रोथ कैसे करनी है.।

A Vestige Wish You Wellth...🏽

🚩विदेश में MLM व्यापार करने वाली देश की पहली कंपनी
🚩वर्ल्ड में 7th Rank पर आने वाली पहली भारतीय MLM कंपनी
🚩कोशिकीय पोषण पद्दति पर कार्य करने वाली देश की पहली कंपनी
🚩एक हज़ार पांच सौ से ज्यादा देशभर में मुफ़्त CNT करने वाली देश की पहली कंपनी
🚩35 लाख़ से भी अधिक व्यतिगत मासिक आय देने वाली देश की पहली कंपनी
🚩हजार से अधिक Distributors को लाख+ की मासिक आय देने वाली देश की पहली कंपनी
🚩लाख से अधिक Distributors को 5 अंक की सुरक्षित आय देने वाली देश की पहली कंपनी
🚩100 से अधिक Distributors को Luxurious Car जैसे Volvo, BMW, Audi & Mercedes के साथ-साथ 1600+ Distributors को Car Fund देने वाली देश की पहली कंपनी
🚩साल में दो बार अपने Achievers को विदेश यात्रा पर लेकर जाने वाली देश की पहली कंपनी
🚩सौ से अधिक Distributors को House Fund देने वाली देश की पहली कंपनी
🚩महत्त्वाकांक्षी Distributors 45 लाख+
🚩1,50,000+ Per Month New Joining
🚩वार्षिक Turnover 1200 करोड़ +
🚩2nd Rank In MLM India
🚩65th Rank World Wild In MLM Industries

♻Result Oriented 300+ से अधिक Products In Multi Categories वो भी वाजिब दाम में जैसे…
I
🔁Health Care
🔁Personal Care
🔁Skin Care
🔁Hair Care
🔁Oral Care
🔁Health Supplements
🔁Agri Products

Joining के कुछ Advantage

✅Free Joining
✅No Kit
✅No Renewal
✅Permanent Levels
✅Residual Incom. AFAQUE (VD), +918804674611,+917319844844
आप को गर्व होगा यह जानकर की अपने ही देश की एक VESTIGE नामक कंपनी जो अपने देश के साथ साथ ही विदेश में भी स्वदेशी प्रोडेक्ट के साथ MLM व्यापार कर रही है यदि आप गर्व महसूस करते है तो नीचे दी गई जानकारी आप के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है

क्योंकि तेजी से बढ़ते Food Supplements ओर MLM के Chetra मे आप हमारे साथ साझेदारी कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है |
कंपनी की Profile
शुभारंभ 2 जून 2004 से
अनुभवी Managements
Food Supplements ओर mlm के kshetra मे 14 वर्ष से अधिक अनुभव

📱 Managing Director
श्री मान गोतम बाली
📱Operational Director
श्री दीपक सूद
IT Director
श्री मान कंवर वीरसिंह
Head office – नई दिल्ली
कंपनी संचलित 90 Branches
पूरे भारत के साथ ही देश भर मे लगातार बढ़ते
4000 से ज्यादा वितरण केन्द्र
Certification, प्रमाण अथवा मान्यता –
ISO 9001-2008 से मान्यता प्राप्त अथवा Certified Gap-
Good Manufaeturing proeties से मान्यता प्राप्त अथवा Certified
UAE से HALAL से मान्यता मान्यता प्राप्त अथवा Certified
Kosher USFDA & JHFA से मान्यता प्राप्त अथवा Certified
IES Institute of Economics Studies से Excellehce Award विजेता
HADSA, Health &Dietary supplements Association की स्थाई सदस्य
IDSA Indian Direct selling Association की स्थाई सदस्य

Vestige की कुछ खाशियत
विदेश मे MLM व्यापार करने वाली पहली कंपनी
वर्ल्ड मे 6th Rank पर आने वाली पहली भारतीय कंपनी
को शिकीय पोषण पद्धति पर कार्य करने वाली देश की पहली कंपनी
एक हजार पांच सो (1500) से ज्यादा देशभर मे मुफ्त CNT करने वाली देश की पहली कंपनी
44 लाख से भी अधिक व्यगतिगत मासिक आय देने वाली देश की पहली कंपनी
हजार से भी अधिक Distributors को लाख + की आय देने वाली देश की पहली कंपनी
लाख से भी अधिक Distributors को Luxurious Car जेसे में Juguar, Volvo, BMW, Audi, Mercedes के साथ साथ 2800+ distributors को कार फंड देने वाली देश की पहली कंपनी
साल मे दो बार अपने Achievers को विदेश यात्रा पर लेकर जाने वाली देश की पहली कंपनी
700 से अधिक Distributors को house fund देने वाली देश की पहली कंपनी

महत्वकांसी distributors 85 लाख +
150,000+ par month now joining
वार्षिक turnover 600 करोड़ +
2nd rank in mlm India
65th rank would wild in mlm industries
Result oriehted 90 से अधिक products in multi categories वो भी वाजिब दाम पर जेसे
Health care
Personal care
Skin care
Hair care
Oral care
Health supplements
Agree products

Joining के कुछ Advantage
📱Free joining
📱No kit
📱No Renewal
📱Permanent Levels
📱Residual income
Vestige मार्केटिंग प्लान मे 7 तरह से आय प्राप्त होती है

1 Retail profit
Bonus
2 performance bonus
3 Director bonus
4 Leadership bonus
Fund
5 Travel fund
6 Car fund
7 House fund
🎆 कंपनी का Goal
हर 3 माह मे innovative new products Launch करना है
कंपनी का टारगेट
इस साल के अंत तक बांग्लादेश, श्री लंका, मलेशिया, ओर वियतनाम मे अपने कारोबार को प्रसारित प्रचारित ओर व्यवस्थित करना
कंपनी का AIM
2020 तक VESTIGE का परचम 50 देशो मे फहरना ओर MLM industries की नई उचाईयो को छूना
AFAQUE (VD), +918804674611/+917319844844
एक सवाल…..????

आखिर कितना पैसा चाहिए एक सामान्य जीवन जीने के लिए….
RBI की 100 year’s की Report…
💯💯💯✔
एक सामान्य परिवार का गुजारा..
1920…….1.rs
1940…….10.rs
1960…….100.rs
1980…….1000.rs
2000…….10000.rs
2020…….??????.rs
100000…..rs.
1 Lac rupees per month.
1 लाख रूपया महिना…….
और दोस्तो 1 लाख रूपया महिना कमाने वाले भी कोई लग्जरी लाईफ नहीं जी रहे होगे ! इतनी आमदनी में भी उस समय एक परिवार बस सामान्य जीवन ही जी पाएगा !
अगर आप 2020 तक 1 लाख महिना नहीं कमा रहे होंगे तो साधारण जीवन भी नही जी पाएंगे …
मतलब हमें आय और विकलप चाहिए होंगे
आज आपके पास क्या-क्या विकल्प हैं…???
अगर कोई नहीं है..तो
एकमात्र और सबसे Best Opportunity
आज अपने वर्तमान काम के साथ
1.Part Time में…
2. no investment
3.बिना Risk के…
4.Team की help से
अपनी आमदनी बढाने का सबसे आसान और सबसे बढीया
विकल्प है Vestige Marketing जो कि आपको और भी कई तरह से इनकम देती है और इतना ही नहीं अगर ये सब आपके team से भी होता है तो उससे भी आपको इनकम मिलेगा ।
तो सोचना क्या जल्दी join कीजिये Vestige (income unlimited )
Joining के लिए :-
🌿🌿🌿🌿🌿🌿
✅ अपनी सारी details
1⃣ आपका नाम –
2⃣ आपकी जन्मतिथि
3⃣ आपका पूरा पता
4⃣ आपका मोबाइल नंबर –
5⃣ email ID
✅ Vestige में register होते ही आपको अपनी id नंबर मिलेगा उससे आप लाखो join करके करोड़ो कमा सकते हो ।
✅ हम ये काम सिर्फ 20 या ₹30000 के लिये नही कर रहे है हमें नाम भी कमाना है और पैसे भी।
✅ अगर करना है तो मन से करना वरना आप join मत होना ।

कुछ कर के दिखा के काम बहुत है,
इस जहा में जीतने के मुकाम बहुत है।
मुकम्बल शख्स वही है जो दुनिया बदल दे,
अरे रोज मिटने वालो के तो नाम बहुत है। Afaque Alam (VD)……., हार या असफलता के भय को दिल में पालकर जीने से अच्छा हैं कि हम अपने लक्ष्य के लिए नित नए प्रयास अनवरत करते रहे . . . 〽🏃🏻 चलते रहिए ।
WISH YOU WELLTH✌✌

सफल होने के लिए पागलपन का होना जरुरी है क्योंकि दुनिया में जिसने भी बड़ा बदलाव किया हे उसे शुरुआत में लोगो ने *”पागल”* की उपाधि से ही नवाजा था…._

*पा-* पाने के लिए…
*ग-* गतिशील रहूँगा..जब तक
*ल-* लक्ष्य को ना पा ले…

*👉“किस्मत” आप के हाथ में नहीं होती है, पर “निर्णय” आपके हाथ में होता है।*

*👉“किस्मत” आपका “निर्णय” नहीं बदल सकती, पर आपका “निर्णय” आपकी “किस्मत” बदल सकता है।*

VESTIGE: अगर आप *FAIL* हो जाएँ तो कभी भी हार न मानें क्योंकि F.A.I.L. (First Attempt In Learning) का अर्थ होता है *सीखने की आपकी पहली कोशिश*

*END* का भी अंत नहीं होता, क्योंकि E.N.D.(Effort Never Dies) का अर्थ होता है *कोशिश कभी बेकार नहीं जाती*

अगर आपको जवाब दिया जाता है *NO* तो भी कोई बात नहीं क्योंकि N.O. (Next Opportunity) का अर्थ होता है *अगला अवसर* इसलिए हमेशा Positive बने रहिए !!

– ए.पी.जे.अब्दुल कलाम

*⭐आज हर कोई बोल रहा है भाई पैसों की बड़ी दिक्कत चल रही है.*
*⭐आज हर कोई ग़लत सिस्टम का शिकार हो कर अपनी फेस वॅल्यू खराब कर रहा है.*
*⭐आज हर कोई अपने लोग और टीम को गवाँ चुके हैं.*
*⭐एम.एल.एम एक ऐसी चीज़ है जहाँ साबित हो चुका है पैसा कमाना आसान है,लेकिन रास्ता सही होना चाहिए.*
*⭐अगर आप एक लोंग टर्म कॉन्सेप्ट की तलाश में हैं जो आपको मोटिवेशन के साथ साथ पैसा भी दे तो कैसा रहेगा ?*
*⭐आज हमे ज़रूरत है ऐसे हीं एक लौंग टर्म प्लान की जो life time हमारा साथ दे.*
*⭐अपने अपने सिटी & स्टेट मे टॉप पोज़िशन पाने के लिए जल्दी अपने ग्रुप एडमिन या अपलाइन से संपर्क करे*
*इस सिस्टम में मार्केटिंग/ इनकम प्लान को इस प्रकार डिजाईन किया गया है कि हर व्यक्ति पैसा कमायेगा ।**
*🏇� क्या आप लाइफटाईम Super कंपनी की तलाश में हैं ❓🎯*
*⏰ तो अब इन्तजार की घड़ी खत्म
*👉 बेस्ट मैनेजमेंट*
*👉 बेस्ट सर्विस*
*👉 बेस्ट प्रोफाइल*
*👉 बेस्ट प्लान*
*👉 बेस्ट पेआउट*
*🔹कंपनी ऑल इंडिया में हर जगह बिज़नस कर रही है |*
*🔹हर कंपनी के NETWORKER आज सिर्फ Vestige में आ रहे है..*
*🔹आने वाले समय में हर Leader की पसंद होगी Vestige *
🎊🎉🎉🎊🎉😃😃😃😊😊

कंपनी की जानकारी

VESTIGE MARKETING PVT.LTD
वेस्टीज इस उद्देश्य को सामने किया गया है ताकि हर व्यक्ति एमएलएम के क्षेत्र में सफल हो। और अंत में अपने उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट के साथ टीम एक साथ मिलकर बिजनैस के क्षेत्र में अच्छे अवसर पैदा करेगी।

हमारे हैल्थ, वेलनेस और पर्सनल केयर के क्वालिटी प्रोडक्टों को वर्षो के अनुसंधान के परिणामों के बाद और विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ता के लिए तैयार किया गया है। हमारे पूरे भारत में 90 ब्रान्च, 3500+ डिस्ट्रीब्यूसन सेन्टर और 90 लाख डिस्ट्रीब्यूटर हैं। आपको यह जान कर गर्व होगा कि परिवार लगातार असीमित तरक्की के पथ पर अग्रसर है।

वेस्टीज अपने मुख्य उद्देश्य को आगे बड़ा रही है, जो आपको आपकी शर्तो पर अधिक स्वंतत्रता के साथ जीवन यापन करने में मदद करता है। यह आपके जीवन को समृध्दिपूर्ण बनाता है।

अपनी शर्तो पर आर्थिक स्वतंत्रता का जीवन जीने में लोगों की मदद करना।

हम मानव उद्योग के उत्साह में विश्वास करते हैं। सही अवसर मिलने पर, प्रत्येक व्यक्ति में आगे बढ़ने की संभावना होती है, इसलिए हर किसी को उसकी आव्श्यकताओं और मांगो के अनुरूप आनंददायक जीवन जीने का अवसर मिलना चाहिए।लोगों को स्वतंत्रता और स्वाभिमान के साथ जीवन व्यतीत करने का अवसर देते हुए, हम इसी उत्साह के साथ वेस्टीज को विश्व के सामने लाएंगे। अधिक से अधिक लोगों को ऐसे अवसर मुहैया कराने के लिए और इसे सबकी पहली पसंद बनाने के लिए हम वेस्टीज का विश्व स्तर पर तेज़ी से विकास करेंगे।

हमारा मुख्य उद्देश्य एक अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी बनना है, जिससे हमारे साथी सशक्त होंगे और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा। वेस्टीज की टीम को भारत में मल्टी लेबल मार्केटिंग क्रांति के अग्रणी पेशेवरों ने मिल कर बनाया है।

धन्यवाद दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इसके बारे में Please हमें Comment Box में जरुर बताये और इस पोस्ट को LIKE और SHARE जरुर करे |

Thanks once again my dear friends…. Happy Reading…………

4541 total views, 14 views today

FacebookTwitterGoogle+WeChatWhatsAppShare44

Business, Earn-Money-Tips, Online Money, Vestige

About Meri Advice

Hello Friends, Welcome to my blog MeriAdvice I'm a professional passionate Hindi Blogger. I am tech guide and also share information about internet, knowledge related tech. I love to share an article about SEO, Online Marketing, Wordpress, Blogger, I am started this blog to empowering Indian people to make money online. More About Me....

View all posts by Meri Advice →

Post navigation

About Vestige Business

56 thoughts on “Vestige जिन्दगी बदलने का दुनिया का एक सबसे आसान तरीका:

#

04/08/2018

* #जरा #सोचिए!*

* #टाटा आपका कोई रिश्तेदार नहीं,*
* #बाटा से आप कभी मिले नहीं,*
* #अशोक मसाले के मालिक से कभी आप मिल नहीं सकते,*
* #सफोला का मालिक आपका दोस्त नहीं,*
* #पतंजलि के सामान कोई सस्ते नहीं,*
* #हिंदुस्तान_यूनिलीवर आपके देश का नहीं,*
* #ली_कूपर के कपड़े सिर्फ* *आपके शरीर को ही ढकते हैं,*
* #फिर_भी आप इन सभी के* *प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।*
* #जबकि, इनके समान-*
❌ * #सस्ते नहीं,*
❌ * #शुद्धता की कोई गारंटी नहीं,*
❌ *सामान #वापसी की गारंटी नहीं,*
❌ *इनके #मालिक से कभी मिल नही सकते,*
❌ *कभी सामान #बनते हुए नहीं देखा,*
❌ *सामान खरीदने से कभी कोई #आमदनी नहीं आ सकती,*
*फिर भी आप बचपन से इनके सामान का उपयोग करते आ रहे हैं।*

* #अब जरा इधर देखिये*!
👇🏻
* के सामान*
👉🏻 * #सस्ते हैं,*
👉🏻 * #गुणवत्तापूर्ण हैं,*
👉🏻 * #कई देशी व विदेशी अवार्ड से सम्मानित हैं*
👉🏻 *100 प्रतिशत #स्वदेशी हैं,*
👉🏻 *30 दिन की #मनीबैक गारंटी है,*
👉🏻 *Vestige के #मालिक "श्री गौतम बाली " जी से मिल सकते हैं,*
👉🏻 *Vestige के सामान को #बनते हुए अपनी आंखों से देख सकते हैं,*
और
👉🏻 *इन सामानों को खरीदने से आपकी #आमदनी भी होती है,*
* #और अगर* आपने थोड़ा सा अपना खाली समय *Vestige* को दिया तो, आप * #अमीर* भी बन सकते हैं।

*अपनी सोच को बदलें, अपने खरीदारी के पुराने तरीके को बदलें।*
*अपने सपने को साकार करें!*

*आईये Vestige के साथ चलें*

*संपर्क करें * 8804674611
......wish you wellth 👏🤔👏💐👏

Netaji indoor Stadium Vestige Award Function in Kolkatta
24/07/2018

Netaji indoor Stadium Vestige Award Function in Kolkatta

POWER OF VESTIGE2 जून 2004, दो आफिसों (दिल्ली और बैंगलोर) एवं 6 लोगों के साथ *"Vestige"* ने अपने सफर की शुरुआत की और आज ...
09/06/2018

POWER OF VESTIGE

2 जून 2004, दो आफिसों (दिल्ली और बैंगलोर) एवं 6 लोगों के साथ *"Vestige"* ने अपने सफर की शुरुआत की और आज 2 जून 2018 को 50 से ज्यादा ब्रांच आफिस, 2000+ DLCP's और 4500+ DCC एवं Mini DLCP's व 80 Lacs से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ कम्पनी ने अपने शानदार *14 साल* पूरे किए !
-
"कम्पनी का *मिशन* था कि 2018 तक विश्व स्तरीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में अपना बेंचमार्क बनाना, पर हमने 2017 में ही यह मुकाम हासिल कर लिया और DSN News द्वारा जारी की जाने वाली *"दुनिया की Top 100 डायरेक्ट सेलिंग कंपनीज"* की सूची में हमने जगह बनाई!"
सबसे खास बात यह रही कि वेस्टीज पहली और एकमात्र भारतीय कम्पनी है जिसने इस लिस्ट में जगह बनाई है!
*वित्तीय वर्ष 2017-18* में वेस्टीज ने *1000 करोड़* से भी अधिक का टर्न ओवर करके भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के क्षेत्र में इतिहास रच दिया और 1000 करोड़ से अधिक का टर्नओवर करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई!
"कंपनी का *विजन* है कि हम लोगों की मदद करें एक ऐसे जीवन के लिए, जिसमें न ही सिर्फ वो आर्थिक रूप से स्वतंत्र हों बल्कि अपने शर्तों पर जीवन जिएं!"
आज वेस्टीज दुनिया के 3 देशों *भारत, नेपाल और दुबई* में अपने बिजनेस को सफलतापूर्वक चला रही है, और "हमारा लक्ष्य है कि 2018 तक हम दुनिया के लगभग 20 देशों में होंगे और अपने टर्न ओवर को इसी साल दोगुना करके 2000 करोड़ की कम्पनी बनेंगे!"
*Wellness* के माध्यम से लोगों तक *Wealth* को पहुंचाते हुए वेस्टीज साल दर साल सफलता के नए नए मुकाम हासिल कर रही है!
आज *2 June 2018* को कंपनी ने हम सबके लिए कुछ जबरदस्त आफर दिए हैं, आइये ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी बनाकर हम सब अपने नेटवर्क को मजबूत बनाते हुए अपने जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाएं!

* *
* *

Regards,
Afaque

More details call me or whatsapp on @+918804674611
Vestige Marketing Pvt. Ltd.

  आप को गर्व होगा यह जानकर कि अपने ही देश की एक VESTIGE नामंक कंपनी जो अपने देश के साथ-साथ ही विदेश में भी स्वदेशी प्रोड...
09/06/2018


आप को गर्व होगा यह जानकर कि अपने ही देश की एक VESTIGE नामंक कंपनी जो अपने देश के साथ-साथ ही विदेश में भी स्वदेशी प्रोडक्ट के साथ MLM व्यापार कर रही है.?

यदि आप गर्व महसूस करते है तो निचे दी गई जानकारी आप के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.!

क्योंकि तेजी से बढ़ते Food Supplements और MLM के क्षेत्र में आप हमारे साथ साझेदारी कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है.!

🎥कंपनी की Profile

🎪 शुभारम्भ 2-जून,2004 से
📠अनुभवी Managements
🎁Food Supplements और MLM के क्षेत्र में 33 वर्ष से अधिक का अनुभव

👉🏻 *Managing Director*
👤 *श्री मान गौतम बाली सर*

👉🏻 *Operational Director*
👤 *श्री मान दीपक सूद सर*

👉🏻 *IT Director*
👤 *श्री मान कँवर बीर सिंह सर*

🏨 *Head Office- नई दिल्ली*

🏪कंपनी संचालित *45 Branches* पुरे भारत में साथ ही देश भर में लगातार बढ़ते 5000 से ज्यादा वितरण केंद्र

📋 *Certification, प्रमाण अथवा मान्यता प्राप्त*

👉 *ISO 9001-2008* से मान्यता प्राप्त अथवा Certified

👉 *GMP*- Good Manufacturing Products से मान्यता प्राप्त अथवा Certified

👉 *UAE* से HALAL से मान्यता प्राप्त अथवा Certified

👉 *KOSHER, USFDA & JHFA* से मान्यता प्राप्त अथवा Certified

👉 *IES*- Institute Of Economics Studies से Excellence Award विजेता

👉 *The Best Brand of Asia* Award Achiever (विजेता) 🏆

👉 *HADSA*- Health & Dietary Supplements Association की स्थाई सदस्य

👉 *IDSA*- Indian Direct Selling Association की स्थाई सदस्य

✳ *Vestige* की कुछ ख़ासियत

🚩 *विदेश में MLM व्यापार करने वाली अपनी देश की पहली कंपनी*

🚩 *वर्ल्ड में 7th Rank पर आने वाली पहली भारतीय MLM कंपनी*

🚩 *कोशिकीय पोषण पद्दति पर कार्य करने वाली देश की पहली कंपनी*

🚩 *दो हज़ार पांच सौ से ज्यादा देशभर में मुफ़्त Per months CNT seminars करने वाली देश की पहली कंपनी*

🚩 *1 करोड़ 68 लाख़ से भी अधिक व्यतिगत मासिक आय देने वाली देश की पहली कंपनी*

🚩 *दस हजार से अधिक Distributors को लाख+ की मासिक आय देने वाली देश की पहली कंपनी*

🚩 *एक लाख से अधिक Distributors को 5 अंक की सुरक्षित आय देने वाली देश की पहली कंपनी*

🚩 *1000 से अधिक Distributors को Luxurious Car जैसे Volvo, Audi, Mercedes, BMW, Jaguar के साथ-साथ 30000+ Distributors को Car Fund देने वाली देश की पहली कंपनी*

🚩 *साल में दो बार अपने Achievers को विदेश यात्रा पर लेकर जाने वाली देश की पहली कंपनी*

🚩 *पाँच सौ से अधिक Distributors को House Fund देने वाली देश की पहली कंपनी*

🚩 *महत्त्वाकांक्षी Distributors 1 करोड़ +*

🚩 *1,50,000+ Per Month New Joining*

🚩 *वार्षिक Turnover 1000 करोड़ +*

🚩 *1st Rank MLM In INDIA*

🚩 *33th Rank World Wild In MLM Industries*

♻ Result Oriented 350 से अधिक Products In Multi Categories वो भी वाजिब दाम में जैसे...

🔁Health Care
🔁Personal Care
🔁Skin Care
🔁Hair Care
🔁Oral Care
🔁Health Supplements
🔁Agri Products
🔂Kitchen Care

📝Joining के कुछ Advantage

✅Free Joining
✅No Kit
✅No Renewal
✅Permanent Levels
✅Residual Income

🏧 *वेस्टीज मार्केटिंग* प्लान से *7* तरह से आय प्राप्त होती है-

1-Retail Profit
2- Performance Bonus
3- Director Bonus
4- Leadership Bonus Fund
5- Travel Fund
6- Car Fund
7- House Fund

🔴कंपनी का Goal-
हर 3 माह में Innovative New Products Launch करना.!

🔴 कंपनी का Target-
इस साल के अंत तक बांग्लादेश, मलेशिया और वियतनाम में अपने कारोबार को प्रसारित, प्रचारित और व्यवस्थित करना

🔴 कंपनी का AIM
2020 तक Vestige का परचम 50 देशों में फहराना और MLM Industries की नई उचाईयों को छूना

The complete solution of Health & Wealth
Wish you Wellth

Vestige में सफलता के लिए ये 7 काम
(1) USE THE PRODUCT
(2) SHARE THE PRODUCT
(3) MAKE THE LIST
(4) INVITATION
(5) SHOW THE PLAN
(6) TEAM WORK
(7) FOLLOW UP

ये सात काम आपका जीवन बदल सकते हैं और सबसे खास बात ये सब आप अपने वर्तमान काम के साथ साथ कर सकते हैं। मै भी अपने काम के साथ ही कर रहा हूँ.
Call & WhatsApp number :
9013262996/8178980233
Vestige your gateway too time and financial freedom
Wish you wealth
www.myvestige.com
👸🏻👸🏻👸🏻👸🏻👸🏻👸🏻👸🏻👸🏻👸🏻👸🏻👸🏻

More details call me or whatsapp on @+918804674611

#

24/05/2018
23/05/2018

Vestige

💥👇💥👇💥👇💥👇💥👇💥
हर रोज आपके मोबाईल मे वेस्टीज वेस्टीज वेस्टीज का मेसेज आ रहा है.... मगर आप इस वेस्टीज कि असलीयत जान ना चाहते हो...?

👉 25 बेहतरीन कारण जिन बेहतरीन कारणो की वजह से भारत के सभी महान नेटवर्कर वेस्टीज को ज्वाईन कर रहे है👈

1. *वेस्टीज* डायरेक्ट सैलिंग की भारत की सबसे बड़ी और नंबर वन कम्पनी है।

2. *वेस्टीज* भारत की इकलौती वो कंपनी है जहाँ 1लाख से लेकर 54 लाख ₹ महीना कमाने वाले 2000 से ज्यादा लोग हैं ।

3. *वेस्टीज* भारत की इकलौती कम्पनी जहां 285 से ज्यादा लोग लक्सरी कार (BMW, Mercedes, Audi, Jaguar, Volvo) कार ले चुके हैं (किसी की बिकी नहीं)

4. *वेस्टीज* भारत की इकलौती कम्पनी जहां 4000 से ज्यादा कार achievers हैं ।

5. *वेस्टीज* भारत की इकलौती कम्पनी जहां हर 4 महीने में 8/10 लोग लक्सरी कार achievers बनते हैं ।

6. *वेस्टीज* भारत की इकलौती कम्पनी जहां हर 4 महीने में 75/80 लोग कार achievers बनते हैं ।

7. *वेस्टीज* भारत की इकलौती कम्पनी जिसकी 99.99% लीडरशीप इसको कभी छोड़कर नहीं गई।

8. *वेस्टीज* भारत की इकलौती कम्पनी जिसने 13 वर्षों में कभी प्लान चेंज नहीं किया न कभी करेगी।

9. *वेस्टीज* भारत की इकलौती कम्पनी जहां ऐसे लोग जो देख भी नहीं सकते, 2.5 लाख महीने तक की इन्कम लेते हैं ।

10. *वेस्टीज* भारत की इकलौती कम्पनी जहां ऐसे सैकड़ों लोग जो सुनने और बोलने के काबिल नहीं है, 80,000 महीने तक की इन्कम लेते हैं ।

11. *वेस्टीज* भारत की ये वो कम्पनी जिसका भारत में बहुत शानदार आफिस दिल्ली ओखला में ,36000 squre fit×5 में बना हुआ है जिसकी आज की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपया है ।

12. *वेस्टीज* भारत की इकलौती कम्पनी जिसके 65 ऑफिस के साथ 4500 से ज्यादा डिलीवरी सेन्टर है।

13. *वेस्टीज* भारत की ये वो कम्पनी जिसकी अपनी 3 manufacturing फैक्ट्री लाखों square fit में हैं ।

14. *वेस्टीज* भारत की ये वो कम्पनी जहां जो IDSA/FICCI की MEMBER है ।

15. *वेस्टीज* भारत की ये वो कम्पनी जहां हर महीने 1 से 1.5 लाख लोग ज्वाईन होते हैं ।

16. *वेस्टीज* भारत की एक मात्र एेसी कम्पनी जहाँ वेस्टीज से जुड़े हर एक व्यक्ति को इन्कम जाती है ।

17. *वेस्टीज* भारत की इकलौती कम्पनी जिसका अपना BEST DEAL के नाम से पोर्टल है, जिसमें आज 500 से अधिक घरेलू प्रोडक्ट्स हैं ।

For more information call me or whatsapp on @@@+918804674611

22/05/2018

Dear All,
PV UPDATES

*Most Important Updates:*

*हर महीने क्लोजिंग के लिये ध्यान देने वाली बातें....*

*महीने से किसी भी लेवल को क्वालिफाई करने के लिये केवल और केवल पाँइंट वैल्यू (PV) को देखें,* बिजनस वाँल्यूम ( BV ) को नही।

1. फास्ट स्टार्ट 8% के लिये -282 PV
2. फास्ट स्टार्ट 20%(डायरेक्टर) के लिये -7501 PV
3. जुड-जुड कर 20% के लिये – 10,001 PV
4. डायरेक्टर के लिये – 2001 PV( PGPV)
5. सिल्वर के लिये साईड वाँल्यूम – 1801 PV( PGPV)
6. गोल्ड के लिये साईड वाँल्यूम – 1501 PV( PGPV)
7. स्टार के लिये साईड वाँल्यूम – 1001 PV( PGPV)
8. डायमंड के लिये साईड वाँल्यूम – 501 PV( PGPV)
9. क्राउन के लिये साईड वाँल्यूम – 0 PV( PGPV)
10. LOB के लिये – 5625 PV
11. सेल्फ पर्चेज ( upto 17% ) – 20 PV
12. सेल्फ पर्चेज ( 20% and above) – 40 PV
13. आई डी वैलीडेशन(ज्वाईनिंग) के लिये – 30 PV

क्लोजींग वीक चालू हो चुका है कृपया अपने और अपनी टीम के प्वाइंट ध्यान से चेक करें कही ऐसा न हो कि हमारी छोटी सी चूक के कारण किसी का लेवल छूट जाय।
*किसी को भी समझने मे कोई दिक्कत हो तुरंत अपने Star and above के लीडरों से संपर्क करें*।
For more information call me or whatsapp on®@@@+918804674611

11/05/2018
29/04/2018

*IMPORTANT MLM NEWS* 👈🏽✨✨✨✨✨✨✨
*My vestige*
कोई भी कंपनी का चुनाव करते समय उसके *5-P* का अभ्यास करना बेहद जरुरी होता है।
*🔸P - Profile*
*🔸P - Products*
*🔸P - Plan*
*🔸P - Payout*
*🔸P - Promoter's*
दोस्तों, आज तक हम किसी एक *P* को लेकर काम करते आएं है। आज पहली बार ऐसी कोई कंपनी मिली है जिसके ये पांचो *P* अपने आप में 💯% है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि, Goverment की *MLM GUIDE LINE* के तहत काम करने वाली *No1* चॉइस सिर्फ और सिर्फ *vestige * ही है।

🔘अगर कोई मुझसे पूछता है कि *vestige* क्या है?
मैं बड़े *excietement* से कहता हूँ / बताता हूँ कि *vestige*भारत देश की पहली कंपनी है, जिसमे *without investment*
( बिना investment) कराये आप लाखों रुपये कमा सकते हैं,

*सुबह सुबह अपने आप से कुछ सवाल कीजिये और सोचिये कि* क्या आप यह सब करते हैं कि नहीं ???

*👉🏻क्या आप टूथ पेस्ट करते हैं?*

*👉🏽क्या आप टूथ ब्रश काम लेते हैं?*

*👉🏽क्या आप साबुन से नहाते हैं?*

*👉🏻क्या आपके घर में hair oil लगता है?*
👉🏼 आप कपड़े धोते हैं?

*👉🏽क्या आप घर मे Floor Cleaner यूज करते हैं?*

*👉🏻क्या आप के घर में बर्तन में डिश बाश यूज करते हैं?*

*👉🏽क्या आप कभी बालो में शैम्पू लगाते है?*

*👉🏽क्या आप स्वस्थ रहने के लिए कुछ सप्लीमेंट्स लेते हैं?*

*👉🏻क्या आप अपनी त्वचा का ख्याल रखते हैं?*

*👉🏽क्या आप सुन्दर दिखने के लिए फेशियल कराते है या करते है?*
*👉🏻 क्या आपके घर में कोई भी खेती करते है क्या ?*

और बहुत कुछ आपकी सुबह से शाम तक महीने की शुरुआत से अंत तक कितने ही प्रॉडक्टस आप काम लेते हैं ....
क्या आपने कभी यह सारे प्रोडक्ट्स *vestige* से लिए? अगर हाँ तो बहुत अच्छा 👍🏻👉🏻💐

लेकिन अगर न हो तो जल्द ही लीजिये क्योंकि आज तक जहां से आप यह सब चीज़े खरीद रहे हैं या खरीद रहे थे,

*क्या वहां से कुछ मनी बैंक में आया?*
*कुछ एक्स्ट्रा पैसा केवल इन प्रोडक्ट्स को लेने से कमाया?*

*अगर नही.....*

तो क्यों नहीं सोचते कि सारे प्रोडक्ट्स *बेहतरीन क्वालिटी* एवम् मनी बेक गारंटी के साथ, आपको अगर यूज़ करने से घर में धीमे धीमे एक बहुत बड़ी आय का स्रोत बन जाए तो कैसा रहेगा?

सोचिये ..... आप एक बहुत अच्छा काम करने जा रहे हैं आप बहुत सारे परिवार की जिंदगी बदलने जा रहे हैं केवल घर में काम आने वाले प्रोडक्ट्स को काम लेने से ....

तो आइये आज से ही कसम खाये कि *आप बहुत सारे परिवारो की जिंदगी में बदलाव लाएंगे...*
केवल एक छोटी शुरुआत आप सबकी जिंदगी बदल सकती है । सबसे पहले शुरुआत आप सब कम से कम अपने घर में हर महीने 2000/- से 2500/- का प्रोडक्ट्स काम लेने का वादा करे।

*Zero investment* में इतनी बड़ी *opportunity* भारत में पहली बार,

zero investment कैसे हुआ, ये ध्यान से पढ़िए और समझिय क्योंकि हम जिन लोगों को Products देते हैं, उन्होंने वो FMCG Products वैसे भी किसी न किसी Shop से लेने ही होते हैं, हमने तो सिर्फ उनकी Shop बदली है,

*पहले वो लोग without Gurantee Products लेते थे, जिन Products की Quality पर Question Mark था, अब हम उन लोगों को 100 % Satisfaction Gurantee वाले products उसी Discount price पर दे रहे,*
और *vestige*कम्पनी पीयोर हर्बल Products100% प्रमाणित कम्पनी है,
और *GMP WHO *हलाल प्रमाणित कम्पनी है
सिर्फ अपनी Shop को बदलकर कोई व्यक्ति अच्छी क्वालिटी के Products *vestige* से लेता है तो वो Investment कैसे हो सकता है?
तो दोस्तों हुआ न Zero Investment पर अपने ओर अपने लोगों के सपने पूरे करना,
आप अपने लोगों को कह सकते हैं कि

*INDIA की पहली Direct selling Company जिसमे Zero Investment में आप अपने सारे सपने पूरे कर सकत

*vestige*आपके और आपके मिलने वालो का अच्छा भविष्य बनाने के लिए तत्पर है।*

*"शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रूरत नहीं हैं,*
*पर महान बनने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है" join vestige with me
Afaque Alam
8804674611

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Address

21/2b C N Roy Road Topsia Kolkatta
Kolkata
700039

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vestige distributors CPR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vestige distributors CPR:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram