Dr.Anil Kumar Sharma

Dr.Anil Kumar Sharma Doctor

मेरी बड़ी बेटी मानवी शर्मा को उसके 19th Birthday की हार्दिक शुभकामनाएं
03/06/2025

मेरी बड़ी बेटी मानवी शर्मा को उसके 19th Birthday की हार्दिक शुभकामनाएं

🔥जल रहा हूँ मैं...🔥करके गलतियां हज़ार, एक ही अग्नि में पश्चाताप की जल रहा हूँ मैंअस्त हुआ हूँ कई बार तब भीसूरज सा फिर निक...
13/10/2024

🔥जल रहा हूँ मैं...🔥

करके गलतियां हज़ार, एक ही
अग्नि में पश्चाताप की
जल रहा हूँ मैं
अस्त हुआ हूँ कई बार तब भी
सूरज सा फिर निकल रहा हूँ मैं...

शांत हूँ ,मौन हूँ तब भी
मन मे पल पल बोल रहा हूं मैं
छिन्न भिन्न होकर भी प्यारे
अभिन्न डोल रहा हूँ मैं...

नाकामिया क्यों मिली इतनी
बीती कड़ियों को खोल रहा हूँ मैं
क्या कहूँ अब
सफलता और असफलता के तराजू में
खुद को ही आज तौल रहा हूँ मैं...

कितनी बार जाने
खुशियो का उपवन उजाड़ा
कली एक नई बनकर
फिर खिल रहा हूँ मैं...🌷
आंसुओ की धार से मन के ज़ख्मो पर
मरहम मल रहा हूँ मैं✅

टूटकर बुरी तरह से
क्षण क्षण बिखर रहा हूँ मैं
छोड़ी न आस प्रार्थना
और संकल्पों पर अपने
इसी विश्वास से अब निखर रहा हूँ मैं...

क्रुद्ध हूँ खुद के कारनामो से,
पर फिर खुद को आज
सहन करने को अड़ रहा हूँ मैं
मन ही मन इस मन के महाभारत में
पल पल धर्मयुद्ध लड़ रहा हूँ मैं...

निराशा में चूर हूँ, न कोई रखता गुरुर हूँ
गुनाह करके भी सचमें बेकसूर हूँ
अपने इस न्याय की खातिर
खुद से झगड़ रहा हूँ मैं...
कांटो के इस लहुलुहान पथ पर भी
पुष्पों की तलाश में
धीमे ही सही पर
थोड़ा थोड़ा चल रहा हूँ मैं...✅

चाहा जो कभी वो पाया नही,
और जो पाया वो कभी चाहा नही
ऐसा क्यों?
इस प्रश्न का खोज हल रहा हूँ मै...
होता जो भी है, अच्छे के लिए होता है
क्यों मेरे प्यारे मन तू तब भी रोता है
बस
इस विश्वास पर रोज चल रहा हूं मैं...

खण्ड खण्ड होकर भी अखंड हूँ,
हार कर भी गाता विजय का गीत हूँ
इस रवैये से खुद को
नितदिन बदल रहा हूँ मैं...
हाँ ज्योति से ज्वाला बनने की आस में
पुंज से प्रकाश का महापुंज बनने के विश्वास में
दर्द की इस भट्टी में जल रहा हूँ मैं🔥
सँघर्ष इतना आसान है नही फिर भी
बस चल रहा हूँ मैं
कोयले से हीरा बनने की चाह में
बुरी तरह जल रहा हूँ मैं...

पर तब भी बस चल रहा हूँ मैं
हाँ जल रहा हूँ मैं
एक दहन हुआ रावण का
और एक यहाँ कर रहा हूँ मैं
लगाकर आग हर विकार में खुदके
उसकी तपिश में तप रहा हूँ मैं

🔥हाँ जल रहा हूँ मैं,,,🔥
खुद को ही अब बदल रहा हूँ मैं...📝

DrAnil Sharma

Dr.Anil Kumar Sharma

धन्यवाद😊

*मजबूरी में पहन लें**फिर दें उसे उतार.*..*हैलमेट सा हो गया है**लोगों का क़िरदार*...!!!🌷*बहुत से लोग केवल**इसलिए**असफल होत...
29/04/2024

*मजबूरी में पहन लें*
*फिर दें उसे उतार.*..
*हैलमेट सा हो गया है*
*लोगों का क़िरदार*...!!!
🌷
*बहुत से लोग केवल*
*इसलिए*
*असफल होते हैं*
*क्योंकि वे सफलता से*
*कुछ कदम*
*पीछे हट जाते हैं।*
🌷
जिसने अदा सीख ली
गम में भी मुस्कुराने की
उसे कभी नहीं मिटा सकती
साजिशें जमाने की...!!!
❤️🌻
हम ऐसे संसार में रहते है
जहां
सुंदरता को रंग से,
शिक्षा को अंको से
और
सम्मान को पैसों से
देखा जाता है..!
🌷
मुद्दतों हुई
खुद से खुद की
मुलाकात को
वक्त बीतता गया
और वजूद मिटता गया
याद नही कब आखिरी बार
खुद को देखा था
याद नही कब आखिरी बार
खुद को सोचा था
याद नही कब आखिरी बार
खुद को खुश किया था
🌷
किसीको देनी है
तो ख़ुशी दो,
क्यूँकी दुःख तो
हर कोई देता है !!
🌷
*नुक्स निकालते हैं लोग*
*इस कदर हममें*
*जैसे उन्हें ईश्वर चाहिए था*
*और हम इंसान निकले*
🌷
*रात भर गहरी नींद*
*आना इतना*
*आसान नहीं है*
*इसके लिए दिन भर*
*ईमानदारी से*
*जीना पड़ता है*
🌷
भरोसे का पात्र होना,
प्रेम का पात्र होने से
अधिक प्रशंसनीय है।
🌷
आदते अलग हैं हमारी
दुनिया वालो से,
कम दोस्त रखते हैं,
मगर लाजवाब रखते हैं,
क्योंकि बेशक हमारी
माला छोटी हैं,
पर फूल उसमें सारे
गुलाब रखते हैं।
🌹

19/10/2023

यदि आप यह सब चाहते हैं तो यह वीडियो जरूर देखें sharp concentration improve Neural connections expand product...

15/09/2023

मेरे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

महत्वपूर्ण सूचना : किसी ने मेरे नाम से फेसबुक पर और इंस्टाग्राम पर फेक ID बना ली है और महाशय सभी से पैसे मांग रहे है इसल...
14/09/2023

महत्वपूर्ण सूचना : किसी ने मेरे नाम से फेसबुक पर और इंस्टाग्राम पर फेक ID बना ली है और महाशय सभी से पैसे मांग रहे है इसलिए आप सभी से निवेदन है कि कोई भी इनको पैसे ना दे और फेसबुक वह इंस्टा के रिपोर्ट section में जाकर इनकी रिपोर्ट जरूर करे ।

किसी पर भरोसा करो ना करो आईने पर भरोसा कर सकते हो क्योंकि जब तुम रोते हो आईना कभी हंसता नहीं और तुम्हारे हंसने पर आईना क...
26/08/2023

किसी पर भरोसा करो ना करो आईने पर भरोसा कर सकते हो क्योंकि जब तुम रोते हो आईना कभी हंसता नहीं और तुम्हारे हंसने पर आईना कभी रोता नहीं

मेरे पास खामोशी के शिवा कोई हल नहीं है मैं बात करता हूं तो बात बिगड़ जाती है
25/08/2023

मेरे पास खामोशी के शिवा कोई हल नहीं है मैं बात करता हूं तो बात बिगड़ जाती है

Address

Kota
324005

Telephone

919352790668

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.Anil Kumar Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr.Anil Kumar Sharma:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category