14/01/2020
🍃 *prostrate*🍃
*प्रोस्टेट ग्रंथि*
यह पुरुषो में पाये जानेवाली अखरोट के आकार वाली ग्रंथि हैं। यह ग्रंथि मूत्राशय (Urinary Bladder) के निचे, मलाशय (A**s) के आगे और मूत्रमार्ग (Urethra) के चारो ओर स्तिथ होती हैं।
इस ग्रंथि से निकलने वाला तरल पदार्थ वीर्य में शुक्राणु ले जाने मे सहायता करता हैं।
आयु के बढ़ने के साथ Prostate ग्रंथि का आकार बढ़ना एक सामान्य बात हैं।
Prostate का आकार सामान्य से अधिक बढ़ जाने पर मूत्रमार्ग में अवरोध उत्पन्न करता हैं।
60 वर्ष से अधीक आयु के लगभग 50% व्यक्तिओ में Prostate में सुजन की समस्या होती हैं।
85 वर्ष के होते-होते इसका प्रमाण 90% हो जाता हैं।
*लक्षण*
पेशाब करने में तकलीफ होना।बार-बार पेशाब जाना। एक बार में पूरी पेशाब न होना। पेशाब को रोक न पाना और जल्द पेशाब करने की इच्छा होना।रात को पेशाब करने के लिए बार-बार उठना।
मूत्राशय पूरी तरह खाली न होने से बार-बार पेशाब में संक्रमण होना या पथरी होना।बूंद-बूंद पेशाब होना। पेशाब बंद हो जाना
मूत्र संक्रमण के कारण किडनी मे संक्रमण होना।
ये इलाज उन्ही रोगों में काम आयेंगे जिन्हें यकीन है कि उन्हें यही रोग है कोई और नही
*पथ्य और परहेज :*
उचित समय पर पचने वाला हल्का भोजन करें|
सब्जियों में लौकी, तरोई, टिण्डा, परवल, गाजर, टमाटर, पालक, मेथी, बथुआ, चौलाई, कुलफा आदि का सेवन करें|
दालों में मूंग व चने की दाल खाएं|
फलों में सेब, पपीता, केला, नारंगी, संतरा, ककड़ी, खरबूजा, तरबूज, चीकू आदि का प्रयोग करें|
*ना खायें*
अरहर, मलका, मसूर, मोठ, लोबिया, काबुली चने आदि का सेवन न करें|
गुड़, लाल मिर्च, मिठाई, तेल, खटाई, अचार, मसाले, मैथुन तथा अधिक व्यायाम से परहेज करें|
*ग्रंथि वृद्धि को रोकने के उपाय*
खूब सारा पानी पियें पेशाब करने से पहले आपको खूब सारा पानी पीना चाहिये।
अगर आप ज्यादा पानी नहीं पियेंगे तो आपकी मूत्र की मांसपेशियां सिकुड़ने लगेंगी।
शराब और कॉफी का सेवन कम करें।