27/11/2025
बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान कायम कर चुके धर्मेंद्र रियल फैमिली फैन भी थे। धर्मेंद्र वो कलाकार के तौर पर जाने जाते रहे जो फिल्मी दुनिया के चकाचौंध में भी कभी अपनों को नहीं भूले। उन्होंने न केवल अपने परिवार की देखभाल और उनकी जिम्मेदारी ताउम्र निभाई बल्कि गांव में चाचा-भतीजों के लिए दिल खोलकर प्यार बरसाया। धर्मेंद्र का ये किस्सा उनके पैतृक गांव डांगो का है, जहां उन्होंने अपनी ढेर सारी जमीन अपने भतीजों को दे दी। ये एक्टर के उस लगाव की झलक पेश करता है जो उन्हें उनके हर अपनों से था।
बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का जन्म हुआ को नसराली में था लेकिन उनके दिल हमेशा अपने पिता के गांव डांगो में बसता था। वहां के लोग उनसे बेहद प्यार करते हैं। एक अच्छे संतान की तरह धर्मेंद्र को अपने बाप-दादा की जमीन की चिंता भी थी और उस धरती से काफी लगाव था। धर्मेंद्र के पिता के हिस्से की जो जमीन थी वो उन्होंने चाचा के बेटे को दे दी।
धर्मेंद्र को उनके पिता ने कहा था कि ये हमारे पुरखों की जमीन है, इसे संभालकर रखना। कहते हैं कि धर्मेंद्र ने पिता की इन्हीं बातों को हमेशा जगह दी और अपना ये जमीन अपने चाचा के बच्चों के नाम कर दी। उनका मकसद था कि वे गांव में रहकर अपने पुरखों की जमीन को हमेशा संभालकर रख सकें। उनके भतीजे ने कहा कि आज के समय में कोई किसी को आधा किला भी नहीं देता लेकिन धर्मेंद्र उन्हें अपना खून मानते थे और इतनी बड़ी जमीन परिवार को सौंप गए।