ANM Center Mehrauna Ghat

ANM Center Mehrauna Ghat ‘Auxiliary Nurse Midwife’
‘सहायक नर्स दाई’
Mehrauna Ghat
Address: Mehrauna Ghat Distt-Deoria,

12/12/2025

मां बाप बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े देते है, तो फिर जहन्नम से बचाने के लिए दीनी तालीम क्यूं नहीं देते,

जब भाई-भाई अदालत जाते हैं, तो लोग अक्सर यही सोचते हैं कि ज़रूर विरासत, ज़मीन या पैसों का झगड़ा होगा।लेकिन सऊदी अरब से आई...
10/12/2025

जब भाई-भाई अदालत जाते हैं, तो लोग अक्सर यही सोचते हैं कि ज़रूर विरासत, ज़मीन या पैसों का झगड़ा होगा।
लेकिन सऊदी अरब से आई यह सच्ची घटना इस सोच को पूरी तरह बदल देती है और दिल को छू जाती है।

एक बुज़ुर्ग व्यक्ति हिज़ाम अल-ग़ामदी को अपने ही छोटे भाई के ख़िलाफ़ अदालत में खड़ा होना पड़ा। लेकिन यह मामला न पैसों का था,
न ज़मीन का, न विरासत का।

दोनों भाई सिर्फ एक बात पर अड़े हुए थे - अपनी कमज़ोर, बुज़ुर्ग माँ की सेवा करने के अधिकार पर।

हिज़ाम ने अदालत में भावुक होकर कहा: “मैं बचपन से अपनी माँ की देखभाल करता आ रहा हूँ। मेरी माँ ही मेरी पूरी ज़िंदगी है।”

लेकिन छोटे भाई ने कहा: “भाई खुद अब बुज़ुर्ग हो चुके हैं, उन्हें आराम की ज़रूरत है। अब माँ की ज़िम्मेदारी मुझे सँभालने दीजिए।”

अदालत का माहौल बेहद भावुक हो गया। दोनों भाई न्यायाधीश के सामने अपनी माँ की सेवा करने का अधिकार माँग रहे थे।

न्यायाधीश खुद फैसला नहीं कर पाए। उन्होंने माँ को बुलाया और पूछा:
“बताओ, तुम किस बेटे के साथ रहना चाहती हो?”

माँ की आँखों में आँसू आ गए और उन्होंने कहा:
“मैं कैसे चुनूँ?
मेरे दोनों बेटे मेरी दाईं और बाईं आँख जैसे हैं।”

जब माँ भी फैसला नहीं कर पाईं, तो न्यायाधीश को तर्क के आधार पर फैसला सुनाना पड़ा।

माँ की देखभाल की ज़िम्मेदारी छोटे बेटे को दे दी गई, क्योंकि वह उम्र में छोटा और शारीरिक रूप से अधिक सक्षम था।

फैसला सुनते ही अदालत का माहौल ग़मगीन हो गया। हिज़ाम फूट-फूट कर रो पड़े।

वह इस वजह से नहीं रोए कि फैसला उनके ख़िलाफ़ था, बल्कि इसलिए रोए क्योंकि उन्हें लगा कि उन्होंने अपनी माँ की बाकी ज़िंदगी में
उनकी सेवा करने का सबसे कीमती मौक़ा खो दिया।

ये न्यूज़ थोड़ी पुरानी है मगर हक़ीक़त है ❤️
ANM Center Mehrauna Ghat Mehrauna Ghat

10/12/2025
09/12/2025

ताजा सर्वे में ये पता चला है कि
प्रधानी चुनाव को को देखते हुए
आज कल क्षेत्र में दुआ सलाम में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है....🫡

इस तस्वीर में छिपा सबक बहुत गहरा है कभी यही  #शेर जंगल का बादशाह था, जिसके डर से मैदान ख़ाली हो जाते थे, आज वही झुका हुआ...
06/12/2025

इस तस्वीर में छिपा सबक बहुत गहरा है कभी यही #शेर जंगल का बादशाह था, जिसके डर से मैदान ख़ाली हो जाते थे, आज वही झुका हुआ, कमज़ोर और तन्हा है।

दुनिया की नेमतें हमेशा के लिए नहीं दी जातीं। न जवानी रहती है, न रौब-ओ-दबदबा, न शान-ओ-शौकत, न सेहत।

इसलिए जब ताक़त हो, जब इज़्ज़त हो, जब दौलत और वक्त हो उसे अल्लाह की रज़ा और उसकी मख़लूक़ की ख़िदमत में लगा दो।

क्योंकि एक दिन सब मिट जाने वाला है, सिर्फ वही रहेगा जो हमेशा से है और हमेशा रहेगा वो है मेरा और आपका रब #अल्लाह।

> كُلُّ مَنْ عَلَيْهَا فَانٍ وَيَبْقَى وَجْهُ رَبِّكَ ذُو الْجَلَالِ وَالْإِكْرَامِ
“इस ज़मीन पर मौजूद हर चीज़ फ़ना होने वाली है,
केवल तुम्हारे परवरदिगार की ज़ात ही बाक़ी रहेगी।”
(सूरह अर-रहमान, आयत 26-27)

✅✅✅
05/12/2025

✅✅✅

05/12/2025

जो लोग पैसे के पीछे कम और नेकियां के पीछे ज्यादा भागते हैं वह लोग आखिरत में सबसे आगे होते।

"जब रिज़्क़ की तक़सीम इंसान के हाथ में आ जाए 💔"
03/12/2025

"जब रिज़्क़ की तक़सीम इंसान के हाथ में आ जाए 💔"

03/12/2025

📢 जरूरी सूचना – एक बच्ची मिली है

स्टार पैथालॉजी, पिपरा चौराहा (लार) पर एक छोटी बच्ची रोती हुई मिली है।
बच्ची अपना नाम और पता नहीं बता पा रही है और अभी स्टार पैथालॉजी पर ही है।
👉 सभी से विनम्र अनुरोध है कि इस संदेश को तुरंत शेयर करें, ताकि यह सूचना बच्ची के माता–पिता तक जल्द पहुंचे।
👆ये बच्ची की फोटो है
📞 संपर्क नंबर +91 81152 71786
आपकी एक शेयर किसी परिवार को उनकी बेटी से मिला सकती है।
कृपया सहयोग करें।
Mehrauna Ghat.....🙏🫡

दुनिया की जिंदगी चंद दिनों की है, आखिरत की फिक्र करो!
18/11/2025

दुनिया की जिंदगी चंद दिनों की है, आखिरत की फिक्र करो!

10/11/2025

सबसे बड़ा COME BACK है, गुनाह छोड़कर तौबा करना और अल्लाह के रास्ते पर लौट आना !!
🥹💔☝️🤲

अनंत सिंह पर 38 मुकदमे हैं  जिसमें से 7 मर्डर यानी 302, 11 मुकदमे attempt to murder यानी 307 के, 4 अपहरण के।फिर भी उन्हे...
01/11/2025

अनंत सिंह पर 38 मुकदमे हैं जिसमें से 7 मर्डर यानी 302, 11 मुकदमे attempt to murder यानी 307 के, 4 अपहरण के।
फिर भी उन्हें जमानत मिल जाती है। जमानत के साथ नीतीश भाजपा गठबंधन से पटना मोकामा सीट से टिकट भी मिल जाती है
जनसुराज पार्टी के अतिपिछड़े वर्ग के प्रत्याशी के लिए वहां के समाजसेवी दुलारचंद यादव प्रचार करने गए थे उनकी हत्या हो गई। आरोप भी इन्हीं पर लग रहा है
भारत के गोदी पत्रकार पूरी तरह पक्षपाती है जिस व्यक्ति को समाज से बेदखल करना चाहिए उसे समाजसेवी या छोटे सरकार कहकर बताया जाता है।
जबकि दूसरी तस्वीर में शहाबुद्दीन है, उनको अपराधी बताया जाता हैं। ऐसा नहीं है कि वह संत है, आरोप उनपर भी है लेकिन मीडिया ट्रायल और नाराटिव बनाने में पूरी तरह बेसिक न्याय के चरित्र की हत्या, मीडिया द्वारा की जाती है।

Address

Mehrauna Ghat Distt-Deoria, Post, Meharouna
Lar
274502

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ANM Center Mehrauna Ghat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to ANM Center Mehrauna Ghat:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category