05/02/2022
हृदयनिवासिनी प्राणवल्लभा जीवनसंगिनी के आग्रह पर मां वाधेश्वरी के चरण कमलों में समर्पित सरस्वती वंदना ❤️🌼
जिनके शरीर की कांति समस्त दिशाओं में बिखरती है, अपनी छवि से जिसने शिव सागर को भी अपना दास बना लिया है | मंद मुस्कान से जिसने शरद ऋतु के चंद्रमा को भी फीका कर दिया है, ऐसी श्वेत कमल के आसन पर विराजमान हे सुंदरी सरस्वती मैं आप की वंदना करता हूं | शरद ऋतु के कमल के समान मुख वाली परमेश्वरी शारदा देवी मेरे मुखमंडल मैं हमेशा हमेशा निवास करें |
📿🙏सभी को वसंतोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏📿